विज्ञापन
6 years ago

जापान के ओसाका में आज से शुरू हो रहे दो दिवसीय जी 20 शिखर सम्मेलन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सम्मेलन से इतर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ बैठक करेंगे. यह बैठक दोनों देशों के बीच व्यापार से संबंधित मुद्दों पर केंद्रित होने की संभावना है. माना जा रहा है कि इस दो दिवसीय सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी ट्रम्प सहित विश्व के 10 नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे. यह बैठकें सम्मेलन से हटकर होंगी. ट्रम्प के साथ पीएम मोदी की मुलाकात व्यापार और टैरिफ और रूस के साथ हथियारों के सौदे सहित भारत और अमेरिका के बीच कई असहमतियों के मद्देनजर महत्वपूर्ण है. सुप्रीम कोर्ट देश भर की अदालतों में महिला अधिवक्ताओं की सुरक्षा की मांग करने वाली एक महिला वकील की जनहित याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई करेगा.

NDTV के श्रीनिवासन जैन को रेड इंड अवॉर्ड, पॉलिटिकल कैटेगरी में मिला अवॉर्ड
सरकार ने जुलाई-सितंबर तिमाही के लिये लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दर में 0.10 प्रतिशत की कमी की, नयी दर एक जुलाई से प्रभावी.
रेलवे या राजधानी और शताब्दी जैसी प्रमुख ट्रेनों के निजीकरण की कोई योजना नहीं : पीयूष गोयल
वित्त वर्ष 2018-19 में चालू खाते का घाटा (कैड) बढ़कर 2.1 प्रतिशत (57.2 अरब डालर) रहा जो एक साल पहले 1.8 प्रतिशत था.

पूरे देश से कांग्रेस के 120 पदाधिकारियों ने पार्टी अध्‍यक्ष राहुल गांधी को भेजे इस्‍तीफे.
जापान : जी-20 के सदस्य देशों के प्रमुखों के लिए ओसाका में हो रहे जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान जापान के प्रधानमंत्री शिन्जो आबे ने रात्रिभोज का आयोजन किया.

अपडेट : बडगाम (जम्मू एवं कश्मीर) मुठभेड़ : बरामद हुई आपत्तिजनक सामग्री से ढेर किए गए आतंकवादी की पहचान पाकिस्तान निवासी ज़रार के रूप में हुई है, जो आतंकवादी गुट जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा था. हथियार तथा गोला-बारूद भी बरामद हुए हैं. केस दर्ज कर लिया गया है.

मध्य प्रदेश : सतना नगर पंचायत के चीफ मेडिकल ऑफिसर (CMO) देवरत्न सोनी को कथित रूप से BJP पंचायत अध्यक्ष राम सुशील पटेल ने पीटा है, जिसमें वह ज़ख्मी हो गए हैं. SP रियाज़ इकबाल ने बताया, "दोनों ने केस दर्ज करवाया है, राम पटेल का भी दावा है कि उन्हें पीटा गया... उनके बयान रिकॉर्ड किए जाएंगे... पुलिस CCTV फुटेज की जांच करेगी... तफ्तीश के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी..."

दिल्ली : पश्चिमी दिल्ली के ख्याला इलाके में दिल्ली जल बोर्ड के लिए ज़मीन के नीचे काम करते हुए एक मज़दूर की मौत हो गई है, और दो अन्य लापता हो गए हैं. बचाव कार्य जारी है.

केंद्रीय उपभोक्ता मामलों, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान ने मुज़फ़्फ़रपुर में हुई मौतों पर कहा, "कोई वहां जाता है, तो आप उसे 'नौटंकी' कहते हैं, नहीं जाता है, तो कहते हैं, क्यों नहीं गए... स्वास्थ्य मंत्री तथा मुख्यमंत्री के साथ मिलकर जो ज़रूरी है, वह किया जा रहा है..."

कांग्रेस की दिल्ली प्रदेश इकाई की प्रमुख शीला दीक्षित ने सभी 280 ब्लॉक कांग्रेस समितियों को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है.

जम्मू एवं कश्मीर में छह माह के लिए राष्ट्रपति शासन बढ़ाने का बिल लोकसभा में पारित हुआ.
मुंबई : दादर की मीनाताई फ्लॉवर मार्केट में शुक्रवार को एक दीवार के ढह जाने से तीन लोग ज़ख्मी हो गए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

जेट एयरवेज कर्मचारियों के संघ और आदि समूह (एडीआई ग्रुप) ने बंद पड़ी एयरलाइंस की 75 प्रतिशत हिस्सेदारी की बोली लगाने के लिए साझेदारी की घोषणा की.
दिल्ली : केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल तथा शिरोमणि अकाली दल (SAD) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने शुक्रवार को BJP के कार्यकारी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा से उनके आवास पर मुलाकात की.

बीजू जनता दल (BJD) के राज्यसभा प्रत्याशी अमर पटनायक व सस्मित पात्रा तथा BJD-समर्थित BJP प्रत्याशी अश्विनी बैष्णब ओडिशा से राज्यसभा के लिए चुन लिए गए हैं.

जम्मू एवं कश्मीर आरक्षण (संशोधन) विधेयक, 2019 लोकसभा में पारित हुआ.

पॉन्जी घोटाला : ED ने मनी लॉन्डरिंग कानून के तहत कुर्क की 209 करोड़ रुपये की संपत्ति

बेंगलुरू / नई दिल्ली से समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पॉन्जी घोटाले से जुड़े एक मामले में 209 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति कुर्क की है. मामला कर्नाटक के IMA समूह से संबंधित है. केंद्रीय एजेंसी ने कहा कि उसके बेंगलुरू स्थित क्षेत्रीय कार्यालय ने धनशोधन निरोधक अधिनियम (मनी लॉन्डरिंग) के तहत 197 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति एवं बैंक खातों में जमा 12 करोड़ रुपये को कुर्क करने का अस्थायी आदेश दिया है.
केरल में 44 स्थानीय निकाय सीटों पर हुए उपचुनाव में लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (LDF) ने 22 सीटें जीती हैं, यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (UDF) को 17 सीटों पर जीत मिली है, और पांच सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रत्याशियों को जीत हासिल हुई है.

तेलंगाना के खम्मम में श्री राम नगर कॉलोनी में एक ही परिवार के चार सदस्यों ने गुरुवार को कथित रूप से खुदकुशी कर ली. पुलिस तफ्तीश कर रही है.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोहन मरकम को तत्काल प्रभाव से छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया है.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लोकसभा में कहा, "नरेंद्र मोदी सरकार ने आतंकवाद के प्रति 'ज़ीरो टॉलरेंस' की नीति अपनाई है, और मुझे पूरा भरोसा है कि हम अपने नागरिकों के सहयोग से इसे हासिल करने में कामयाब होंगे..."

उमरिया (मध्य प्रदेश) : नौरोज़ाबाद में 45-वर्षीय़ शख्स ने 6-वर्षीय बच्ची के साथ कथित रूप से रेप किया. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. IPC की धारा 376 और POCSO एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है.

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने फरीदाबाद में कांग्रेस नेता विकास चौधरी की गोली मारकर की गई हत्या के बारे में कहा, "उनके (विकास चौधरी के) खिलाफ 13 FIR दर्ज थीं, और उन्हें 'बैड कैरेक्टर' घोषित किया जा चुका था, ऐसे शख्स के साथ कुछ भी हो सकता है, यह जाती रंजिश भी हो सकती है... पुलिस टीमें बना दी गई हैं, दोषी बख्शे नहीं जाएंगे..."

मुंबई में बारिश से जगह-जगह पानी भर गया है. तस्वीरें हिन्दमाता और किंग्स सर्कल इलाकों से.


तिरुअनंतपुरम जेल से भागी दो महिला कैदी पकड़ी गईं

तिरुअनंतपुरम से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, शहर की एक उप-जेल से तीन दिन पहले फरार हुईं दो महिला कैदियों को गुरुवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने बताया कि संध्या (26) और शिल्पा (23) अत्तकुलांगर उप जेल में चोरी और धोखाधड़ी के मामले में बंद थी, जहां से वे पेड़ पर चढ़कर फरार हो गईं थीं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान के ओसाका में जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो तथा फ्रांस के राष्ट्रपति एमानुएल मैकरॉन से मुलाकात की.

सऊदी अरब ने भारतीयों का हज कोटा बढ़ाया, अब दो लाख लोग हर साल कर सकेंगे यात्रा

ओसाका से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, सऊदी अरब ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए भारतीयों के लिए हज कोटे में वृद्धि की है, और अब 1,70,000 की जगह 2,00,000 लोग हर साल इस्लामिक तीर्थ स्थल मक्का जा सकेंगे.
केंद्रीय रेलमंत्री पीयूष गोयल ने कहा है, "रेलवे में कॉन्स्टेबलों तथा सब-इंस्पेक्टरों के पदों पर आने जा रही 9,000 से ज़्यादा रिक्तियों में से 50 फीसदी महिलाओं के लिए होंगी..."

लातेहार जिले के सिविल सर्जन एस. शर्मा ने बताया, "उन्होंने एम्बुलेंस मांगी थी, लेकिन उसके पहुंचने का इंतज़ार नहीं किया, और महिला को मोटरसाइकिल पर अस्पताल ले आए... अगर आपने एम्बुलेंस बुलाई है, तो आपको उसका इंतज़ार करना चाहिए... महिला को RIMS रांची रेफर कर दिया गया है..."

झारखंड : कथित रूप से एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं होने की वजह से चार महीने की गर्भवती महिला को मोटरसाइकिल पर चंदवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक बेहोशी की हालत में लाया गया.

सहारनपुर : दयालपुर गांव में आवारा कुत्ते के काटने से एक महीने के बच्चे की मौत हो गई है. SP ग्रामीण अपर्णा गुप्ता ने कहा, "कुछ दिन पहले भी इसी तरह का मामला सामने आया था... दोनों ही मामलों में तफ्तीश जारी है... हालात से निपटने के लिए उचित कदम उठाए जा रहे हैं..."

दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) : बायोमेडिकल वेस्ट से जुड़े नियमों का उल्लंघन करने वाले 56 उल्लंघनकर्ताओं की पहचान की गई है. 12 अस्पतालों (बिस्तर वाले) को बंदी के निर्देश दे दिए गए हैं, और उन्हें मरीज़ों को हटाने तता बंद कर देने के लिए सात दिन का समय दिया गया है.

लुधियाना सेंट्रल जेल में गुरुवार को हुए झगड़े को लेकर पुलिस ने 20 कैदियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 307 (हत्या का प्रयास) के तहत केस दर्ज किया है.

दिल्ली पुलिस : चिराग दिल्ली इलाके में शुक्रवार को 24-वर्षीय युवती की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई है. तफ्तीश जारी है.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लोकसभा में कहा, "रमज़ान और अमरनाथ यात्रा को देखते हुए जम्मू एवं कश्मीर में तैयारियां की जा रही हैं कि विधानसभा चुनाव वर्ष के अंत तक करवाए जाएं..."

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता डॉ फारुक अब्दुल्ला ने कहा, "वह (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) हर जगह आतंकवाद की बात करते हैं, उसमें कुछ नया नहीं है, परंतु (अमेरिकी राष्ट्रपति) डोनाल्ड ट्रंप ने हमें अच्छा सबक सिखाया है, उन्होंने हमें टैरिफ कम करने के लिए कहा है... दोनों को बातचीत करनी चाहिए, और इसके बारे में कुछ करना चाहिए, ताकि अमेरिका से हमारे रिश्ते स्वस्थ रहें..."

जम्मू एवं कश्मीर में राष्ट्रपति शासन को बढ़ाने का प्रस्ताव पेश किया गृहमंत्री अमित शाह ने.

मध्य प्रदेश : इंदौर नगर निगम ने BJP विधायक आकाश विजयवर्गीय के पोस्टर हटाए.

नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की इकाइयों को बंद करने तथा निकाले जा चुके कोयले के ट्रांसपोर्ट पर प्रतिबंध लगाने के NGT के आदेश के खिलाफ कोयला मंत्रालय ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया है. सुप्रीम कोर्ट अर्जडी पर सोमवार को सुनवाई के लिए तैयार हो गया है.

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री तथा राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता राबड़ी देवी ने कहा, "तेजस्वी जी जल्द आ जाएंगे, वह किसी काम में व्यस्त हैं... वह खाली नहीं बैठे हैं..."

अपडेट : छत्तीसगढ़ में बीजापुर के केशकुतुल इलाके में नक्सलियों से हुई मुठभेड़ में ज़ख्मी हुआ CRPF के जवान ने दम तोड़ दिया है.

सुप्रीम कोर्ट का AAP के बागी विधायक देवेंद्र सहरावत की याचिका पर सुनवाई से इंकार

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली विधानसभा सचिवालय द्वारा आम आदमी पार्टी (AAP) के बागी विधायक देंवेंद्र सहरावत को दल-बदल कानून के तहत दिए गए नोटिस को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई से शुक्रवार को इंकार कर दिया. सहरावत के कथित रूप से BJP में शामिल होने पर सचिवालय ने उन्हें यह नोटिस दिया था.
छत्तीसगढ़ : बीजापुर के केशकुतुल इलाके में नक्सलियों से मुठभेड़ में CRPF का एक जवान शहीद हो गया है, तथा एक अन्य ज़ख्मी हुआ है. विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है.

CBI ने नबम हरि (अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री नबम टुकी के भाई), उनकी पत्नी नबम मैरी और तत्कालीन पी.डब्ल्यू.डी अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार तथा सरकारी परियोजनाएं देने में अनियमितताओं के आरोप में मामला दर्ज किया है.

मध्य प्रदेश : इंदौर शहर के कुछ हिस्सों में 'आकाश जी को सलाम' कहते पोस्टर लगाए गए हैं. BJP विधायक आकाश विजयवर्गीय ने 26 जून को एक निगम अधिकारी पर हमला किया था. घटना के बाद आकाश को गिरफ्तार कर लिया गया था, तथा 7 जुलाई तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान के ओसाका में जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल से मुलाकात की.

महाराष्ट्र : मुंबई में भारी बारिश के चलते जगह-जगह ट्रैफिक जाम हो गया है. तस्वीरें वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे से.

हरियाणा : फरीदाबाद में बी.के. अस्पताल के बाहर विरोध प्रदर्शन करते कांग्रेस कार्यकर्ता. इसी अस्पताल में कांग्रेस नेता विकास चौधरी का शव रखा गया है, जिनकी गुरुवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.


इंदौर नगर निगम के कर्मियों के साथ आकाश विजयवर्गीय की मारपीट के मामले में गृहमंत्री अमित शाह ने रिपोर्ट मांगी : सूत्र
सूत्रों के हवाले पता चला है कि अमित शाह ने 'सिक्वेंस ऑफ इंवेंट' के हिसाब से रिपोर्ट मांगी है.

दिल्ली के कंझावला इलाके में बीजेपी महिला मोर्चा की कार्यकर्ता राजरानी और इनके बेटे नेत्रपाल को रिश्तेदार ने गोली मारी 

राजरानी के पैर और बेटे नेत्रपाल के हाथ और पेट में गोली लगी है. पुलिस के मुताबिक प्रॉपर्टी का झगड़ा है आरोपी फरार है उसकी तलाश जारी है, घायलों को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उन्हें ऑपरेट किया जा रहा है.
जम्मू-कश्मीर के बडगाम में मुठभेड़ खत्म, एक आतंकी का शव मिला, सर्च ऑपरेशन जारी
ब्रिक्स देशों के सम्मेलन में बोले पीएम मोदी- मानवता के लिए आतंकवाद सबसे बड़ा खतरा, यह आर्थिक विकास और सांप्रदायिक भाईचारा पर नकारात्मक प्रभाव डालता है
जापान के ओसाका में पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्र्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की है. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच व्यापार को लेकर अहम वार्ता हुई. 

जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो रही है. यह मुठभेड़ क्रालपोरा इलाके में हो रही है.

जापान के ओसाका में आज से शुरू हो रहे दो दिवसीय जी 20 शिखर सम्मेलन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सम्मेलन से इतर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ बैठक करेंगे. यह बैठक दोनों देशों के बीच व्यापार से संबंधित मुद्दों पर केंद्रित होने की संभावना है. माना जा रहा है कि इस दो दिवसीय सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी ट्रम्प सहित विश्व के 10 नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे. यह बैठकें सम्मेलन से हटकर होंगी. ट्रम्प के साथ पीएम मोदी की मुलाकात व्यापार और टैरिफ और रूस के साथ हथियारों के सौदे सहित भारत और अमेरिका के बीच कई असहमतियों के मद्देनजर महत्वपूर्ण है. गुरुवार की सुबह शिखर सम्मेलन के लिए ओसाका पहुंचने पर, पीएम मोदी का उनके जापानी समकक्ष शिंजो अबे ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. बुलेट ट्रेन परियोजना और भगोड़े आर्थिक अपराधियों सहित कई विषयों पर चर्चा के लिए दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय शिखर बैठक की.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com