विज्ञापन
5 years ago
नई दिल्ली:

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

कश्मीर में आज रात से काम करने लगेंगे सभी लैंडलाइन फोन. आज रात से सारे एक्सचेंज काम करने लगेंगे. 
भुवनेश्वर में एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर का 47,500 रुपये का चालान कटा है. 
पंजाब के बटाला स्थित पटाखे की फैक्ट्री में आग लगने की वजह से अब तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं.
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने मृतकों के परिजनों के लिए 2 लाख और गंभीर रूप से घायल लोगों को 50,000 रुपये की सहायता राशि की घोषणा की. गंभीर रूप से घायल लोगों को अमृतसर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. वहीं, मामूली रूप से घायल लोगों के लिए 25,000 रुपये की सहायता राशि की घोषणा की.

पंजाब के बटाला में पटाखा फैक्ट्री में धमाके के बाद लगी आग में 10 लोगों की मौत हो गई.
पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की सहयोगी हनीप्रीत की जमानत याचिका खारिज की. 
कुमारी शैलजा को कांग्रेस की हरियाणा इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

मुंबई डिवीज़न में पानी भर जाने की वजह से बुधवार को निम्नलिखित ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं - पश्चिम एक्सप्रेस (12925), दिल्ली गरीबरथ (12216), बांद्रा टी. दिल्ली एक्सप्रेस (22949), हरिद्वार एक्सप्रेस (22917) तथा रनकपुर एक्सप्रेस (14708).

संशोधित गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) कानून, यानी UAPA के तहत मसूद अज़हर, हाफिज़ सईद, दाऊद इब्राहीम, ज़की-उर-रहमान लखवी को आतंकवादी घोषित किया गया है.

विदेश सचिव विजय गोखले ने जानकारी दी है, "रूसी महासंघ अथवा पूर्ववर्ती सोवियत संघ की दूसरे विश्वयुद्ध में विजय की 75वीं वर्षगांठ पर अगले साल मई में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शिरकत के लिए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन द्वारा दिया गया निमंत्रण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वीकार कर लिया है..."

कानपुर में कत्ल के दो आरोपियों की गोली मारकर हत्या

कानपुर (उत्तर प्रदेश) से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, जिले में बुधवार को हत्या के मामले में पेशी के लिए अदालत जा रहे दो लोगों की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर कथित तौर पर हत्या कर दी. घाटमपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी रवि कुमार सिंह ने बताया कि बच्चा सिंह (50) और कल्लू सिंह (47) हत्या के मामले में आरोपी थे और पेशी के लिए कानपुर देहात जा रहे थे. रास्ते में गिरसी नहर के पास अज्ञात लोगों ने उन्हें गोली मार दी.
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में सड़क हादसा, दो की मौत

गाजीपुर (उत्तर प्रदेश) से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, गाजीपुर जिले के दुल्लहपुर बाजार के रहने वाले सुरेंद्र राम (45) और जवाहर राम (46) की सड़क हादसे में मृत्यु हो गई है. पुलिस क्षेत्राधिकारी (भुड़कुड़ा) महिपाल पाठक ने बताया कि मंगलवार देर शाम दोनों लोग मोटरसाइकिल पर किसी रिश्तेदार के दाह संस्कार से लौट रहे थे, तभी किसी अज्ञात वाहन से बचने की कोशिश में वे सड़क पर गिर गए. उसी समय तेज गति से आ रही एक पिकअप वैन दोनों को कुचलते हुए मौके से निकल गई.
निशानेबाजी को राष्ट्रमंडल खेलों में शामिल करने के लिए किरेन रिजिजू ने लिखा पत्र

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी IANS के अनुसार, केंद्रीय खेलमंत्री किरेन रिजिजू ने निशानेबाजी को 2022 में होने वाले बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में शामिल करने के लिए इंग्लैंड की सांसद निकी मोर्गन को पत्र लिखा है.
जम्मू एवं कश्मीर क्रिकेट टीम के मेन्टर और कोच इरफान पठान ने कैम्प को जम्मू एवं कश्मीर से वड़ोदरा शिफ्ट किए जाने को लेकर समाचार एजेंसी ANI से कहा, "कैम्प 6 सितंबर से शुरू किया जाएगा और सभी क्रिकेटर वड़ोदरा आएंगे... कैम्प को शुरू किया जाना अहम है..."

जम्मू एवं कश्मीर क्रिकेट टीम के मेन्टर और कोच इरफान पठान ने कैम्प को जम्मू एवं कश्मीर से वड़ोदरा शिफ्ट किए जाने को लेकर समाचार एजेंसी ANI से कहा, "कैम्प 6 सितंबर से शुरू किया जाएगा और सभी क्रिकेटर वड़ोदरा आएंगे... कैम्प को शुरू किया जाना अहम है..."

केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) ने कहा है, "यह सूचना (असम में कार्यरत सभी विदेशी पत्रकारों से राज्य छोड़कर जाने के लिए कहा गया) गुमराह करने वाली तथा गलत है... न गृह मंत्रालय ने, न विदेश मंत्रालय (MEA) ने ऐसी कोई सूचना दी है... कोई भी विदेशी पत्रकार, भले ही वह भारत में पहले से मौजूद है या नहीं, विदेश मंत्रालय से अनुमति लेकर असम जा सकता है... अनुमति देने से पहले विदेश मंत्रालय द्वारा गृह मंत्रालय से विचार-विमर्श किया जाता है..."

बेंगलुरू : मनी लॉन्डरिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा कांग्रेस नेता डी.के. शिवकुमार की गिरफ्तारी के विरोध में पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के दौरान हिंसा हुई.

भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा है, "हम पाकिस्तान द्वारा उकसाए गए तत्वों द्वारा लंदन स्थित हमारे उच्चायोग पर हिंसक प्रदर्शन तथा तोड़फोड़ किए जाने को लेकर खाते चिंतित हैं... पिछले एक माह से भी कम समय में यह इसी तरह की दूसरी घटना है, जिससे हमारे दूतावास की सुरक्षा तथा सामान्य कामकाज प्रभावित हुआ... हम इन घटनाओं को अस्वीकार्य मानते हैं, तथा UK सरकार से आग्रह करते हैं कि इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई करें, और यह सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाएं हमारे दूतावास का कामकाज सामान्य रूप से चलता रहे, तथा हमारे कर्मी सुरक्षित रहें..."

व्लादिवोस्तक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, भारत में रूस के सहयोग से बन रहे नाभिकीय संयंत्रों के बढ़ते स्थानीयकरण से इस क्षेत्र में भी हमारे बीच सही मायनों में भागीदारी विकसित हो रही है.

रूस : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन की मौजूदगी में व्लादिवोस्तक में भारत और रूस के बीच समझौतों का आदान-प्रदान हुआ.

अहमदाबाद स्थित के.डी. अस्पताल के मुताबिक, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का लिपोमा के उपचार के लिए किया गया ऑपरेशन सफल रहा है, ऑपरेशन उनकी गर्दन के पिछले हिस्से में लोकल एनेस्थीसिया देकर किया गया था. इस माइनर ऑपरेशन के बाद गृहमंत्री को छुट्टी दे दी गई है.

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर की अपनी टिप्पणी के बारे में कहा, "मैंने कहा था, हमारा उसूल होना चाहिए कि हमें यह समझना होगा कि लोगों ने मोदी को वोट क्यों दिया... हमें 2014 और 2019 में 19 फीसदी वोट मिले"... मोदी के नेतृत्व में BJP को 2014 में 31 फीसदी वोट मिले थे, और 2019 में 37 फीसदी... इनमें से बहुत-से लोग वे हैं, जो हमें वोट दिया करते थे, वे BJP की तरफ चले गए... जब आप यही नहीं समझेंगे कि वे लोग हमें क्यों छोड़ गए, तो उन्हें वापस कैसे लाएंगे...? मैंने कहा था, आइए, पता लगाते हैं... मैं मोदी जी की तारीफ नहीं कर रहा हूं, मैं कह रहा हूं कि आइए, समझते हैं, किस बात ने इन वोटरों को आकर्षित किया... जो सही किया गया है, उसे हमें कबूल करना होगा, गलतियों और नाकामियों की तरफ ध्यान दिलाना होगा, और फिर खुद को बदलना होगा..."

सेना ने 2 पाकिस्तानियों को पकड़ा, लश्कर-ए-तैयबा से है संबंध
झांसी : रोडवेज़ बस, ऑटोरिक्शा की टक्कर में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत

झांसी (उत्तर प्रदेश) से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, जिले में चिरगांव के निकट एक रोडवेज़ बस और ऑटो रिक्शा के बीच हुई जबरदस्त टक्कर में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई तथा चार अन्य घायल हो गए. पुलिस अधीक्षक (देहात) राहुल मिठास ने बुधवार को बताया कि मंगलवार शाम चिरगांव से खरीदारी कर कुछ ग्रामीण ऑटो में सवार होकर मोठ की ओर जा रहे थे, तभी झांसी-कानपुर राजमार्ग पर मोड़कला के पास कानपुर की ओर से आ रही एक रोडवेज़ बस और ऑटो रिक्शा के बीच टक्कर हो गई.
देखें VIDEO: कांग्रेस नेता तथा कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने अपने सहायक को मैसूर एयरपोर्ट के बाहर थप्पड़ मारा.

महाराष्ट्र : भारी बारिश के बाद नवी मुंबई में सड़कों पर पानी भर गया है.

शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 19 पैसे मज़बूत

मुंबई से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, विदेशी बाज़ारों में डॉलर के कमजोर होने से बुधवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 19 पैसे मज़बूत होकर 72.20 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर पहुंच गया.
व्लादिवोस्तक : ज़्वेज़डा शिप-बिल्डिंग कॉम्प्लेक्स में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने डी.के. शिवकुमार की गिरफ्तारी पर कहा, "वे उन्हें और पार्टी कार्यकर्ताओं को नैतिक रूप से कमज़ोर करना चाहते हैं... नियमों के अनुसार, जब भी इनकम टैक्स विभाग और प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुलाया, वह गए... वह सहयोग कर रहे हैं... क्या वह फरार हो गए हैं...? वे ऐसा क्यों कर रहे हैं...? सिर्फ परेशान करने के लिए और मानसिक यातना देने के लिए... मैं इसकी निंदा करता हूं..."

महाराष्ट्र : भारी बारिश के बाद पालघर के नालासोपारा में सड़कों पर पानी भर गया है.

बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु ने बुधवार को दिल्ली में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात की. पी.वी. सिंधु ने हाल ही में वर्ल्ड चैम्पियनशिप जीती है, और यह कारनामा करने वाली वह पहली भारतीय हैं.

ED ने SC से कोयला घोटाले से जुड़े मामलों की जांच कर रहे 42 अधिकारियों को ट्रांसफर करने की अनुमति मांगी

NDTV संवाददाता के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर उन 42 अधिकारियों को ट्रांसफर करने की अनुमति मांगी है, जो कोयला घोटाले से जुड़े मामलों की जांच कर रहे हैं. एजेंसी के मुताबिक उनकी ED के साथ डेप्यूटेशन अवधि खत्म हो गई है.
अयोध्या मामले में मुस्लिम पक्षकार इकबाल अंसारी पर हमले का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा
NDTV संवाददाता के अनुसार, अयोध्या केस में इकबाल अंसारी पर हमले का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, जहां कोर्ट ने भरोसा दिलाया कि वह मामले को देखेगा. अधिवक्ता राजीव धवन ने संविधान पीठ को बताया कि मोहम्मद हासिम के बेटे और पक्षकार इकबाल अंसारी पर एक शूटर ने हमला किया, और हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है.
देखें VIDEO: व्लादिवोस्तक में ज़्वेज़डा शिप-बिल्डिंग कॉम्प्लेक्स के लिए रवाना होने से पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने हाथ मिलाकर और गले मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया.

शेयर बाज़ारों के शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख

मुंबई से समाचार एजेंसी IANS के अनुसार, देश के शेयर बाज़ारों के शुरुआती कारोबर में बुधवार को कमजोरी का रुख रहा. प्रमुख सूचकांक BSE सेंसेक्स सुबह 9:31 बजे 128.55 अंकों की गिरावट के साथ 36,434.36 पर और NSE निफ्टी भी लगभग इसी समय 31.65 अंकों की कमजोरी के साथ 10,766.25 पर कारोबार करते देखे गए.
व्लादिवोस्तक : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ज़्वेज़डा शिप-बिल्डिंग कॉम्प्लेक्स पहुंच गए हैं.

बृहनमुंबई म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन के जनसंपर्क अधिकारी (PRO) ने बताया, "शेष दिन भर भारी बारिश की भारतीय मौसम विभाग (IMD) की चेतावनी के बाद स्कूल आज (बुधवार को) बंद रहेंगे... जहां विद्यार्थी पहले ही पहुंच चुके हैं, उन स्कूलों के प्रधानाचार्यों से अनुरोध किया जाता है कि सावधानी बरतें, और बच्चों को सुरक्षित घर पहुंचाया जाना सुनिश्चित करें..."

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में बारिश के बाद सड़कों पर पानी भर गया है.

व्लादिवोस्तक : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ज़्वेज़डा शिप-बिल्डिंग कॉम्प्लेक्स के लिए रवाना हो गए हैं.

वर्ष के अंतिम ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट अमेरिकन ओपन के क्वार्टर फाइनल में बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव ने स्विटज़रलैंड के दिग्गज खिलाड़ी रोजर फेडरर को हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन से मुलाकात की.

यूनाइटेड किंगडम : लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग के बाहर मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया गया. परिसर को भी नुकसान पहुंचाया गया है.

ब्रेक्ज़िट पर बोरिस जॉनसन की संसद में बड़ी हार, समय से पूर्व चुनाव की संभावना

लंदन से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को ब्रेक्ज़िट पर संसद में मंगलवार को पहली बड़ी हार मिली. उनकी खुद की कंज़र्वेटिव पार्टी के बागी सांसदों ने विपक्षी सांसदों के साथ मिलकर हाउस ऑफ कॉमन्स के कामकाज का नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया, जिससे ब्रेक्ज़िट में देरी हो सकती है और मजबूरन समय से पहले चुनाव कराए जा सकते हैं.
दिल्ली के सीलमपुर में इमारत ढहने पर पिता-पुत्री की मौत, तीन गिरफ्तार 

दिल्ली के सीलमपुर में सोमवार रात एक निर्माणाधीन इमारत के ढहने से एक व्यक्ति और उसकी बेटी की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हुए हैं. इस घटना के सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. 
व्लादिवोस्तोक में फार इस्टर्न फेडरल यूनिवर्सिटी (FEFU) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस में भारतीय प्रवासियों का स्वागत किया.
बिहार: गया में ऑटो-रिक्शा चालकों ने रविवार को शहर में अज्ञात हमलावरों द्वारा गोली चलाने वाले ऑटो-चालक को न्याय दिलाने की मांग को लेकर कैंडल लाइट मार्च निकाला.
गुजरात: सूरत के महिधरपुरा में गणेश चतुर्थी समारोह के दौरान एक 'पंडाल' में शराब पीने के आरोप में आठ को गिरफ्तार किया गया. सूरत के पुलिस पीआरओ पीएल चौधरी का कहना है कि "गुजरात निषेध अधिनियम और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है."
रूस: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को व्लादिवोस्तोक पहुंचने पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. वह रूस की 3 दिवसीय यात्रा पर हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस की अपनी 3 दिवसीय यात्रा के लिए व्लादिवोस्तोक अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे.
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने मंगलवार को कोच्चि मेट्रो के महाराजा कॉलेज से थायकुडम तक कोच्चि मेट्रो स्टेशन का उद्घाटन किया. इस दौरान केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के राज्य मंत्री, हरदीप सिंह पुरी भी मौजूद थे.
ओडिशा: भुवनेश्वर के एक 'पंडाल' में भगवान गणेश की 46 फीट ऊंची मूर्ति स्थापित की गई.
महाराष्ट्र: मुंबई के कई इलाकों में भारी बारिश के बाद जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई.
जम्मू और कश्मीर सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने कहा कि कश्मीर में आवश्यक दवाओं और अन्य चिकित्सा उत्पादों की कोई कमी नहीं है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार से पांच सितंबर तक रूस का दौरा करेंगे और इस दौरान वह रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन करेंगे तथा व्लादिवोस्तोक में पूर्वी आर्थिक मंच की बैठक में भाग लेंगे. विदेश मंत्रालय ने सोमवार को इसकी घोषणा की.  विदेश सचिव विजय गोखले ने मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि यह दौरा संक्षिप्त और करीब 36 घंटों का होगा.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com