विज्ञापन
5 years ago
नई दिल्ली:

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

उन्नाव बलात्कार कांड : पीड़िता का एम्स जाकर बयान दर्ज करेंगे जज, दिल्ली उच्च न्यायालय ने कहा.
पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्‍यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य को कोलकाता के वुडलैंड्स अस्‍पताल में भर्ती कराया गया.

एकनाथ गायकवाड़ को मुंबई प्रदेश कांग्रेस कमेटी का कार्यकारी अध्‍यक्ष बनाया गया. उन्‍होंने मिलिंद देवड़ा की जगह ली.

तेल कंपनियों ने हैदराबाद और रायपुर में एयर इंडिया को ईंधन आपूर्ति रोकने की पहल को फिलहाल टाल दिया लेकिन छह स्थानों पर ईंधन आपूर्ति पर लगी मौजूदा रोक जारी रहेगी : एयर इंडिया प्रवक्ता.

बेंगलुरु : गोविंदापुरा में एचकेबीके कॉलेज के पास एक दुकान में फटा सिलेंडर, किसी के हताहत होने की खबर नहीं.

कांग्रेस की अंतरिम अध्‍यक्ष सोनिया गांधी ने 12 सितंबर को पार्टी की महासचिवों, राज्‍य प्रमुखों व राज्‍यों के विधायक दल के नेताओं की बैठक बुलाई.

जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल से प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को पूछताछ की. अधिकारियों ने बताया कि उनसे यह पूछताछ विदेशी मुद्रा विनिमय कानूनों के कथित उल्लंघन मामले में की गयी है.

अहमदाबाद में तीन मंजिला रिहायशी इमारत के ढहने से बुजुर्ग दंपति समेत तीन लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि इमारत में रहने वाले कुछ और लोगों के अब भी मलबे के नीचे दबे होने की आशंका है.
मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर में गाय के दूध के दाम दो रुपये बढ़ाकर 44 रुपये प्रति लीटर किए. यह वृद्धि शुक्रवार से लागू होगी.
तिहाड़ जेल के डीजी संदीप गोयल ने बताया कि पी चिदंबरम जेल नंबर-7 में रखे जाएंगे. जेल नंबर 7 एक अलग सेल है. उन्होंने बताया कि जेल में उन्हें रोटी, दाल और सब्जी दी जाएगी. साथ ही उन्हें वेस्टर्न टॉयलेट भी उपलब्ध कराया जाएगा.
एलओसी पर पाकिस्तानी सेना ने 100 कमांडो तैनात किए, घुसपैठ की साजिश.
अगस्ता वेस्टलैंड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली की अदालत ने रतुल पुरी को 6 दिन के लिए ED रिमांड में भेजा.
CBI कोर्ट ने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा.
नाबालिग बच्ची के यौन शोषण के आरोपी स्विमिंग कोच को पूरे भारत में कहीं नौकरी न दी जाए : किरेन रिजिजू

गोवा से समाचार एजेंसी IANS के अनुसार, केंद्रीय खेलमंत्री किरेन रिजिजू ने गुरुवार को कहा कि नाबालिग लड़की का कथित तौर पर यौन शोषण करने के कारण बर्खास्त किए गए गोवा के मुख्य स्विमिंग कोच सुरजीत गांगुली को पूरे भारत में कहीं नौकरी न दी जाए. रिजिजू ने ट्वीट किया, "मैंने घटना के बारे में पूरी जानकारी ली है... गोवा स्विमिंग एसोसिएशन ने कोच सुरजीत गांगुली के अनुबंध को समाप्त कर दिया है. मैं स्विमिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) से यह सुनिश्चित करने के लिए कह रहा हूं कि इस कोच को पूरे भारत में कहीं भी नौकरी न दी जाए... यह सभी फेडरेशनों पर लागू होता है..."
शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 27 पैसे मजबूत

मुंबई से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, घरेलू शेयर बाजारों की तेजी से निवेशकों में उत्साह के कारण गुरुवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 27 पैसे मजबूत होकर 71.85 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया. रुपया बुधवार को 72.12 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 100 अंक से अधिक मजबूत

मुंबई से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, वैश्विक बाजारों के सकारात्मक संकेतों के बीच तेल एवं गैस, बिजली तथा धातु कंपनियों की तेजी के कारण गुरुवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 100 अंक से अधिक की बढ़त में रहा. BSE का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स एक समय 167 अंक की बढ़त में रहा, हालांकि बाद में तेजी पर कुछ लगाम लगी और सेंसेक्स 96.97 अंक की बढ़त के साथ 36,821.71 अंक पर आ गया. इस तरह NSE का निफ्टी भी 34.70 अंक की बढ़त के साथ 10,879.35 अंक पर चल रहा था.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, "हम दुनियाभर में अब भी सबसे तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्था हैं... सारी दुनिया मंदी का सामना कर रही है, तो स्वाभाविक है कि हम (भारत) भी इसका असर झेल रहे हैं..."

पी. चिदम्बरम को सुप्रीम कोर्ट से झटका, ED मामले में अग्रिम ज़मानत देने से इंकार

पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदम्बरम को सुप्रीम कोर्ट ने ज़ोरदार झटका देते हुए INX मीडिया केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा उनके खिलाफ दर्ज किए गए मामले में अग्रिम ज़मानत देने से इंकार करने के दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ अपील को खारिज कर दिया है. इस फैसले से ED द्वारा चिदम्बरम को गिरफ्तार किए जाने का रास्ता साफ हो गया है.
महाराष्ट्र : पालघर जिले के नालासोपारा इलाके में बुधवार शाम को एक गटर में गिर जाने से छह-वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है. उसका शव देर रात निकाला गया.

भारत में नए UAPA कानून के तहत मसूद अज़हर, हाफिज़ सईद, दाऊद इब्राहीम तथा ज़की-उर-रहमान लखवी को आतंकवादी घोषित किए जाने की अमेरिका ने 'सराहना' की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी : पंजाब में पटाखा फैक्टरी में हुआ हादसा दिल को दहलाने वाला है. बहुत पीड़ा महसूस कर रहा हूं. मेरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने अपनों को खोया है. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. एजेंसियां बचाव कार्य में जुटी हुई हैं.

मुंबई में कई जगहों पर पानी का स्तर कम हुआ, एनडीआरएफ की टीम को अलर्ट रखा गया
अभिषेक वर्मा और दीपक कुमार के दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचते ही प्रशंसकों ने उन्हें माला पहनाया. अभिषेक ने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण जीता और दीपक ने ब्राजील के रियो में हुए अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) विश्व कप में 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा का स्वर्ण जीता.
रूस: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे से व्लादिवोस्तोक में मुलाकात की.
दिल्ली में कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा, कश्मीर में जो चल रहा है वह हमारे लोकतंत्र का द्रोह है. आपने संविधान की आत्मा को विकृत कर दिया है, आप आगे बढ़ गए हैं और राज्य की स्थिति को उसके चुने हुए विधायिका से परामर्श किए बिना बदल दिया है, जिसे आपने निलंबित कर दिया है.

बहरीन के स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि तूफान डोरियन की वजह से 20 लोगों की मौत हो गई है: समाचार एजेंसी एएफपी
महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री आशीष शेलार ने बताया, भारी बारिश के पूर्वानुमान के मद्देनजर गुरुवार को (5 सितंबर) मुंबई, ठाणे और कोंकण क्षेत्र के सभी स्कूलों और जूनियर कॉलेजों के लिए अवकाश घोषित किया गया.
बृहन्मुंबई नगर निगम के एडिशनल मुंशीपल कमीश्नर ए जरहाद ने छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के पास मनोहरदास स्कूल का दौरा किया, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि बारिश के कारण फंसे हुए मुंबईकरों के लोगों को उचित देखभाल मिल सके. बीएमसी ने अपने अधिकार क्षेत्र के तहत स्कूलों को आश्रयों के रूप में घोषित किया.
आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिला स्थित थुम्मलगुंटा गांव में 2 लाख चूड़ियों के साथ भगवान गणेश की 30 फीट लंबी मूर्ति बनी है. त्योहार के बाद इस मूर्ति को विसर्जित नहीं किया जाएगा, इसके बजाय पड़ोस में महिलाओं को चूड़ियां वितरित की जाएंगी.
बिहार के दरभंगा में बुधवार की देर रात दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस के एक कोच में आग लग गई. आग पर काबू पा लिया गया. फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
मुंबई: शहर में भारी वर्षा के बाद वडाला रोड रेलवे स्टेशन के पास जल-जमाव.
मुंबई के दादर में प्राइवेट बस सेवा दोबार शरू हो गई है. भारी बारिश के बाद यहां काफी पानी भर गया था, जिसके बाद प्राइवेट बस सेवा रोक दी गई थी.
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने ब्रेक्जिट पर शिकस्त के बाद देश में समय से पहले चुनाव कराने के लिए मतदान की मांग की.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम के लिए बृहस्पतिवार का दिन काफी महत्वपूर्ण होगा और उच्चतम न्यायालय में उनके भविष्य का फैसला होगा जो दिल्ली उच्च न्यायालय के एक फैसले को चुनौती देने वाली उनकी याचिका पर फैसला सुनाने वाला है. उच्च न्यायालय ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दर्ज आईएनएक्स मीडिया धनशोधन मामले में उन्हें अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया था. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com