विज्ञापन
5 years ago
नई दिल्ली:

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

इसरो के चेयरमैन के सिवन ने कहा, हम सॉफ्ट लैंडिंग को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं और हमें आज रात का इंतजार है.
NDTV संवाददाता के अनुसार, उन्नाव रेप पीड़िता के एक्सीडेंट की जांच के लिए CBI को दो और हफ्ते का वक्त दिया.
NDTV संवाददाता के अनुसार, देशभर में डॉक्टरों, चिकित्सा पेशेवरों पर हमले के मुद्दे की जांच करने के लिए सुप्रीम कोर्ट सुनवाई को तैयार हो गया है. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र, स्वास्थ्य और कानून मंत्रालय को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.
NDTV संवाददाता के अनुसार, अयोध्या मामले में दाखिल एक याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज किया, जिसमें कहा गया था कि अयोध्या पर अदालती कार्यावाही को रद्द किया जाए और अपीलकर्ताओं पर FIR दर्ज हो.

दिल्ली : एक महिला ने ग्रेटर कैलाश-1 स्थित एक दुकान के खिलाफ कथित रूप से निजता का उल्लंघन करने के आरोप में FIR दर्ज करवाई है. पुलिस को दुकान के ट्रायल रूम की CCTV फुटेज मिली है. तफ्तीश जारी है.

दिल्ली : जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान जारी है.

बिहार : समस्तीपुर में एक व्यवसायी, उसकी पत्नी तथा बेटी को अज्ञात शरारती तत्वों ने उनके घर में घुसकर गुरुवार रात को गोली मार दी. घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. केस दर्ज कर लिया गया है.

सुप्रीम कोर्ट ने उस याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें सांसदों तथा विधायको को सरकारी कर्मचारी घोषित करने की मांग की गई थी, और उन्हें वकील के रूप में अदालतों में प्रैक्टिस करने से रोका जाए.

शुरुआती कारोबार में 200 अंक से अधिक चढ़ा सेंसेक्स

मुंबई से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, इन्फोसिस और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी बड़ी कंपनियों में तेजी तथा वैश्विक बाजारों के सकारात्मक संकेतों के दम पर शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक से अधिक मजबूत हो गया. BSE का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में एक समय 223 अंक की बढ़त में रहा. कुछ देर बाद यह 164.05 अंक, यानी 0.45 प्रतिशत की तेजी के साथ 36,808.47 अंक पर चल रहा था. NSE का निफ्टी भी 44.15 अंक, यानी 0.41 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10,892.05 अंक पर चल रहा था.
NDTV संवाददाता के अनुसार, UAPA में संशोधन का परीक्षण करेगा सुप्रीम कोर्ट. संशोधन के खिलाफ याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा.
दिल्ली की अदालत ने एयरसेल मैक्सिस केस को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है.

महाराष्ट्र : गोविंद पनसारे हत्याकांड की तफ्तीश कर रही स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. उन्हें शुक्रवार को अदालत में पेश किया जाएगा.

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा, आज दुनिया केवल सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के बारे में बात नहीं कर रही है, बल्कि दुनिया इससे अधिक चाहती है. एक नया कॉन्सेप्ट आया है कि जीडीपी महत्वपूर्ण है लेकिन इसके साथ-साथ ग्रोस हैपिनेस भी महत्वपूर्ण है और इसका मूल आधार शिक्षा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो दिवसीय रूस यात्रा से भारत लौटे.
मुंबई: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दो यात्रियों से 2 किलो हशीश बरामद किया. इसकी कीमत 20 लाख रुपये की बताई जा रही है.
'चंद्रयान-2' का लैंडर 'विक्रम'  चांद की सतह पर ऐतिहासिक 'सॉफ्ट लैंडिंग' के लिए तैयार है और यह क्षण इसरो के वैज्ञानिकों के लिए 'दिल की धड़कनों को थमा देने वाला' होगा. भारत के लोग देश की इस ऐतिहासिक अंतरिक्ष छलांग की सफलता के लिए प्रार्थना करने के साथ ही शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात होने वाली 'सॉफ्ट लैंडिंग' की घड़ी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सिर्फ देश ही नहीं, बल्कि दुनिया के अन्य राष्ट्रों की निगाहें भी इस मिशन पर टिकी हैं. सफल 'सॉफ्ट लैंडिंग' भारत को रूस, अमेरिका और चीन के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाला दुनिया का चौथा देश बना देगी.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com