विज्ञापन
6 years ago
नई दिल्ली:

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

मध्‍यप्रदेश : भारी बारिश के बाद मंदसौर के इंदिरा गांधी जिला अस्‍पताल में घुसा पानी.

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने ऑड-ईवन को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लिखी चिट्ठी, कहा - ऑड-ईवन लागू करना असली मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश, अपने फैसले पर फिर विचार करें. ऑड-ईवन पब्लिसिटी स्टंट है. ये कानून का सम्मान करने वाले लोगों की तौहीन है जो ट्रैफिक नियम का पालन करते हैं और अपनी गाड़ी का पॉल्युशन चेक करवाते हैं.

सितंबर के बाद जीएसटी/आयकर में इलेक्ट्रानिक रिफंड लागू हो जाएगा

छोटे टैक्सपेयर्स को छोटी-मोटी गलतियों के लिए अब आपराधिक कार्रवाई का सामना नहीं करना पड़ेगा : निर्मला सीतारमण

 संजय जायसवाल बिहार और सतीश पुनिया राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष बनाए गए

कांगो में झील में डूबे भारतीय शांतिरक्षक का शव मिला

कांगो में नाव में सफर करने के दौरान डूब गए भारतीय शांति रक्षक का शव बरामद कर लिया गया है. संयुक्त राष्ट्र प्रमुख के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी. 
उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना भजनपुरा इलाके में 26 साल के शख्स की गोली मारकर हत्या 
महाराष्ट्र के कॉटन ग्रीन स्टेशन के ब्रिज पर लगी आग, दमकल की 2 गाड़ियां मौके पर
एनसीपी सांसद और शिवाजी के वंशज अमित शाह और सीएम फडणवीस की मौजूदगी में बीजेपी में हुए शामिल
मुंबई मेट्रो रेल कारपोरेशन से जुड़े मजदूर की सुरंग में खुदाई के दौरान पत्थर ढहने से मौत, एक अन्य घायल
भारत का पहला डिटेंशन सेंटर असम के गोलपारा जिले के मटिया में बनाया जा रहा है. जूनियर इंजीनियर राबिन दास ने कहा, 'इस प्रोजेक्ट पर दिसंबर 2018 में काम शुरू हुआ था और हमारा लक्ष्य इसे दिसंबर 2019 तक पूरा करने का है. इस पर करीब 46 करोड़ रुपए खर्च हुआ है.' 

रतलाम के बाजना के गांव भढ़ान में तालाब फूटने से गांव का संपर्क राज्य और पड़ोसी राजस्थान से कट गया है. सूचना है कि लगभग 700 लोग गांव में फंसे हैं. भोपाल से एनडीआरएफ का स्पेशल रेस्क्यू दल हेलीकॉप्टर से रतलाम पहुंचा है. कई अधिकारी भी पहुंच गए हैं. राहत और बचाव कार्य शुरू हो गया है. 
थाईलैंड का शाही नौसैन्य पोत एचटीएमएस क्राबुरी और एक नौसैन्य डोर्नियर विमान 28वीं भारत-थाईलैंड समन्वय गश्त (इंडो-थाई कॉरपेट) के समापन समारोह के लिए शुक्रवार को पोर्ट ब्लेयर पहुंचे.भारतीय नौसेना और थाईलैंड की शाही नौसेना के बीच 28वें भारत-थाईलैंड समन्वयन गश्त का आयोजन किया जा रहा है, जो पांच से 15 सितंबर तक चलेगा.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे: