विज्ञापन
6 years ago
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को ओडिशा, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 29 मार्च 2019 को पश्चिम बंगाल और बिहार में विशाल जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार से हरियाणा में चुनाव प्रचार शुरू करेंगे. कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष बनने के बाद और लोकसभा चुनाव 2019 में प्रचार के लिए पहली बार राहुल गांधी हरियाणा पहुंचेंगे. यहां पर वे यमुनानगर और करनाल के इलाकों में जनसभा और रोड शो करेंगे. हरियाणा में कांग्रेस की हालत अच्छी नहीं है. 2014 के लोकसभा चुनावों में पार्टी वोट शेयर और सीटों के मामले में पहले नंबर से खिसक कर तीसरे नंबर पर पहुंच गई. 2014 में हरियाणा में बीजेपी को 34.84% फीसदी वोट मिले जबकि राज्य की कुल 10 सीटों में से वह 7 सीटें जीतने में कामयाब रही. ओम प्रकाश चौटाला की पार्टी इंडियन नेशनल लोकदल को 24.43% वोट मिले जबकि उसने 2 सीट जीती. कांग्रेस पार्टी ने हरियाणा में 22.99% वोट हासिल किए जबकि उसके खाते में एक लोकसभा सीट ही आ सकी.

राष्‍ट्र के नाम संबोधन मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनाव आयोग ने दी क्‍लीन चिट, कहा - पीएम ने नहीं तोड़ी आचार संहिता.

ब्रिटिश प्रधानमंत्री टेरेसा मे द्वारा संसद में पेश ब्रेक्जिट समझौते को सांसदों ने खारिज किया.
लंदन की अदालत ने नीरव मोदी की जमानत याचिका ठुकराई.

वित्त वर्ष 2019-20 की पहली छमाही में 4.42 लाख करोड़ रुपये कर्ज लेगी सरकार : आर्थिक मामलों के सचिव सुभाष चंद्र गर्ग

ओडिशा : बीजू जनता दल ने विधानसभा चुनावों के लिए 18 उम्‍मीदवारों की सूची जारी की.

11 अप्रैल 2019 को दो बड़े काम होने जा रहे हैं। आपके एक वोट से इस दिन आंध्र प्रदेश का SUN Rise होगा और भ्रष्टाचार का SON Set होगा: PM मोदी

बिहार के अंदर शहाबुद्दीन ने इतने गुनाह किए, उस शहाबुद्दीन की पत्नी को गठबंधन ने टिकट देकर आप लोगों को मंशा बता दी है : अमित शाह
आपके इस चौकीदार ने 5 वर्षों में आंध्र प्रदेश के हितों की पूरी चौकसी से चौकीदारी की है, आंध्र प्रदेश के लोगों की बरसों पुरानी मांगों को पूरा करने का काम किया है : PM मोदी
राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) ने आईएलएंडएफएस के नव नियुक्त बोर्ड से कंपनी पर ऋणदाताओं के बकाये के बारे में जानकारी मांगी.
5 साल पहले आपके एक वोट की ताकत ने मुझे प्रधान सेवक बनाया. आपकी उम्मीद, आपकी आशा-आकांक्षा, आपके ही आदेश को ध्यान में रखते हुए आपके सेवक ने 5 साल तक दिन रात काम किया है : आंध्र प्रदेश में बोले पीएम मोदी
ओडिशा : बीजेपी नेता संबित पात्रा ने पुरी लोकसभा सीट के लिए नामांकन दाखिल किया.

मुंबई : अभिनेता से नेता बनी उर्मिला मातोंडकर ने शुरू किया चुनाव प्रचार. हाल में उर्मिला कांग्रेस पार्टी में शामिल हुई हैं और नॉर्थ मुंबई लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में हैं.

गुजरात हाईकोर्ट ने 2015 में मेहसाणा में दंगा फैलाने के केस में हुई दोषसिद्धि को निरस्‍त करने की हार्दिक पटेल की याचिका खारिज की. जन प्रतिनिधित्‍व कानून - 1951 के अनुसार दोषी साबित होने की वजह से हार्दिक पटेल इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ सकेंगे.

आज एक ओर चौकीदार है, तो दूसरी ओर वंशवाद और भ्रष्टाचार का बोलबाला है. मुझे विश्वास है कि 11 अप्रैल को आप कमल के फूल का बटन दबाकर अपने इस चौकीदार को आशीर्वाद देंगे : पीएम मोदी
सेंसेक्स शुक्रवार को 127.19 अंक उछल कर 38,672.91 अंक पर और निफ्टी 53.90 अंक चढ़कर 11,623.90 अंक पर बंद.
अयोध्या में बोलीं प्रियंका गांधी- बीजेपी किसान विरोधी, मनरेगा को बंद करने की साजिश
बीजेपी ने लोकसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों की 12वीं लिस्ट जारी की
EVM से VVPAT के औचक मिलान को बढाने  को लेकर 21 विपक्षी पार्टियों की याचिका

  • चुनाव आयोग ने एक विधानसभा क्षेत्र के एक बूथ से औचक मिलान की मौजूदा व्यवस्था को सही ठहराया 
  • चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया हलफनामा 
  • आयोग ने कहा है कि अभी तक कि जो व्यवस्था है उसमें कोई भी त्रुटि नहीं पाई गई है 
  • ना हां याचिकाकर्ताओं ने किसी त्रुटि को बताया है 
  • चुनाव आयोग ने पेपर ट्रेल को EVM से मिलान की व्यवस्था को अंदरूनी मैकेनिज्म के तहत लागू किया है ताकि पारदर्शिता बनी रहे.
अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर कांग्रेस के टिकट पर मुंबई नॉर्थ सीट से लड़ेंगी चुनाव, पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने दी मंजूरी.
मेरठ : कुख्यात बदमाश बद्दन सिंह पुलिस कस्टडी से फरार. 6 पुलिसकर्मी और 3 नागरिक गिरफ्तार.
यूपी पुलिस का ऑपरेशन शूटआउट जारी है.  आज सुबह 3 बजे के आसपास गाजियाबाद से लूट की वारदात को अंजाम देने बुलंदशहर आ रहे बाइक सवार दो इनामी बदमाशों और पुलिस के बीच एन एच-91 पर सिकंदराबाद में मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है. घायल बदमाश  25-25  हज़ार रुपए के इनामी हैं. पुलिस ने घायल बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. बदमाशों के कब्जे से मोटरसाइकिल, पिस्टल, तमंचा, जिंदा व खोखा कारतूस बरामद किये हैं. 
यमुना एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा हुआ है.  सुबह करीब 5 बजे आगरा की तरफ जा रही डबल डेकर बस एक खड़े ट्रक से टकरा गई. करोली गांव के पास हुए इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई. वहीं, करीब 30 लोग घायल हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 
जम्मू-कश्मीर के बड़गाम जिले में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया है. इलाके की घेराबंदी कर ली गई है. सर्च ऑपरेशन जारी है.
जम्मू-कश्मीर के बड़गाम जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. बताया जा रहा है कि यहां दो से तीन आतंकी हैं. अधिक जानकारी का इंतजार है.
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी आज दिल्ली से यूपी के अयोध्या पहुंचेंगी. यहां लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगी.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे: