8 years ago
स्वामी विवेकानंद के शिकागो में विश्व धर्म सम्मेलन को संबोधित करने के 125 वर्ष पूरे होने के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बच्चों को संबोधित किया. इसके अलावा गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में बच्चे की मौत पर एसआईटी ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है हालांकि अभिभावकों की नाराजगी बरकरार है. उधर, हरियाणा के सिरसा में डेरा सच्चा सौदा के आश्रम में तलाशी अभियान खत्म हो चुका है. इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या जमीन विवाद सहित कई अहम मुद्दों पर सुनवाई होगी. इस खबर के साथ-साथ देश-दुनिया, बिज़नेस जगत और खेल की दुनिया में हो रही हर बड़ी गतिविधि के बारे में एक साथ एक ही पेज पर जानें.
14 फर्जी बाबाओं की सूची जारी करने वाले अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेन्द्र गिरि को फर्जी घोषित एक बाबा ने कानूनी नोटिस भेज दिया है. कुछ और भेजने की तैयारी में हैं. फर्जी घोषित बाबाओं के अर्द्धकुंभ में आने पर रोक लग सकती है. अखाड़ा परिषद मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को फर्जी बाबाओं की सूची सौंपेगा. 2015 के नासिक कुंभ में राधे मां को रोका जा चुका है. अखाड़ा परिषद देश में साधु-संतों की सबसे बड़ी संस्था है.
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र में पुलिस ने आठ नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है. बस्तर क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि पुलिस दल ने क्षेत्र के दंतेवाड़ा जिले में मुठभेड़ के बाद पांच नक्सलियों को तथा सुकमा जिले में तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है.
अयोध्या की विवादित जमीन की निगरानी के लिए नए ऑब्जर्वर नियुक्त होंगे. सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस से कहा है कि वह 10 दिन के भीतर दो जजों को ऑब्जर्वर नियुक्त करें. इनमें जिला जज, अतिरिक्त जज या स्पेशल जज हो सकते हैं. सुप्रीम कोर्ट ने छह जिलों के जजों की सूची हाईकोर्ट को वापस भेजी है. इस बारे में मोहम्मद हाशिम की तरफ से पेश हुए वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल की मांग को सुप्रीम कोर्ट ने ठुकरा दिया.
नोटबंदी के आंकड़े भले बीजेपी के लिए भी उत्साहवर्धक ना हो लेकिन इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पहले दिन से समर्थन करने वाले नीतीश कुमार ने फिर इस कदम को सराहा है.
रयान मर्डर केस : पुलिस ने प्रबंधन के दो लोगों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.
रायन मर्डर केस पर बच्चे के पिता ने कहा है कि मुझे सुप्रीम कोर्ट पर पूरा यकीन है. साथ ही हरियाणा सरकार से भी पूरा सहयोग मिल रहा है.
रायन मर्डर केस में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और हरियाणा सरकार ने तीन हफ्ते में जवाब मांगा है.
रायन इंटरनेशनल स्कूल के सीईओ रायन पिंटो ने बॉम्बे हाईकोर्ट में दी अग्रिम जमानत के लिए अर्जी
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पश्चिम बंगाल में पार्टी के जिला अध्यक्षों से मुलाकात की.
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पश्चिम बंगाल में पार्टी के जिला अध्यक्षों से मुलाकात की.
कीर्ति चिदंबरम को लुक आउट सर्कुलर मामले में फिलहाल राहत नहीं मिली है. वह विदेश नहीं जा पाएंगे.
स्वामी विवेकानंद के शिकागो में विश्व धर्म सम्मेलन को संबोधित करने के 125 वर्ष पूरे होने के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विवेकानंद जी कहते थे जनसेवा प्रभुसेवा.
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि 5 बार क्या अगर साल में 50 बार भी कश्मीर आने की जरूरत पड़ी तो आऊंगा.
ब्लू व्हेल गेम को लेकर दाखिल याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई को तैयार हो गया है. शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा.
रयान इंटरनेशनल स्कूल में मासूम की हत्या के मामले में पिता सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं. उन्होंने इस केस की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में सीबीआई जांच की मांग की है.
ओडिशा में बस और ट्रक की टक्कर में 3 लोगों की मौत हो गई है और 20 लोग घायल हुए हैं.
सिरसा के डेरा मुख्यालय में तलाशी अभियान पूरा होने के बाद 17 दिन से जारी कर्फ़्यू में आज सुबह 8 बजे से 10 बजे तक दो घंटे और शाम 5 से 7 यानी 2 घंटे की ढील दी गई है.
सिरसा के डेरा मुख्यालय में तलाशी अभियान पूरा होने के बाद 17 दिन से जारी कर्फ़्यू में आज सुबह 8 बजे से 10 बजे तक दो घंटे और शाम 5 से 7 यानी 2 घंटे की ढील दी गई है.
सिरसा के डेरा मुख्यालय में तलाशी अभियान पूरा होने के बाद 17 दिन से जारी कर्फ़्यू में आज सुबह 8 बजे से 10 बजे तक दो घंटे और शाम 5 से 7 यानी 2 घंटे की ढील दी गई है.
गुरुग्राम में स्कूल के वॉशरूम में मासूम की हत्या के मामले में मैनेजमेंट के दो कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है.
मुजफ्फरपुर-पानापुर ओपी के अकुराहां ढाला के समीप रविवार की देर रात कंटेनर ने पुलिस वाहनों को रौंद डाला, जिसमें पांच पुलिसकर्मी की मौके पर ही मौत हो गई, डीएसपी पश्चिमी कृष्ण मुरारी प्रसाद, ओपी प्रभारी धु्रवनाथ झा समेत चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए.
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पश्चिम बंगाल में पार्टी का विस्तार करने के लिए तीन दिवसीय यात्रा के तहत रविवार की रात में कोलकाता पहुंच गए
मुदराबाद में एक प्राइवेट स्कूल में 11 साल की बच्ची को लड़कों के टॉयलेट में खड़े होने की सज़ा देने की ख़बर है.लड़की की गलती सिर्फ इतनी थी कि वह सही स्कूल यूनिफॉर्म में नहीं थी.