विज्ञापन
6 years ago
नई दिल्ली:

कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का अंतिम संस्कार आज दोपहर 2:30 बजे निगम बोध घाट पर किया जाएगा. इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और दूसरे दलों के नेताओं के भी मौजूद रहने की उम्मीद है. आपको बता दें कि दिल्ली की पूर्व सीएम और प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष शीला दीक्षित का शनिवार को निधन हो गया था. वह 81 साल की थीं. पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक दीक्षित पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रही थीं और उन्हें शुक्रवार की सुबह सीने में जकड़न की शिकायत के बाद फोर्टिस-एस्कॉर्ट्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां दोपहर बाद तीन बजकर 55 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली. दूसरी तरफ, ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस आज से मेगा रैली के साथ 'बंगाल बैटल' की शुरुआत कर रही है. वहीं, शिवसेना के नेता आदित्य ठाकरे 'जन आशीर्वाद यात्रा' के तहत आज नासिक में एक रैली को संबोधित करेंगे. पड़ोसी पाकिस्तान के पीएम इमरान खान आज से अपने तीन दिवसीय यात्रा पर अमेरिका रवाना हो रहे हैं. इसके अलावा देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें..

आम आदमी पार्टी ने अंदरूनी लड़ाई खुलकर सामने आई, आम आदमी पार्टी के मध्य प्रदेश संयोजक आलोक अग्रवाल ने पूरी कार्यकारिणी के साथ इस्तीफा दिया. दिल्ली सरकार के मंत्री और आम आदमी पार्टी के मध्य प्रदेश प्रभारी गोपाल राय पर षड्यंत्र करके नियंत्रण करने की कोशिश का आरोप लगाया.
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने ट्वीट कर कहा, 'विश्‍वास मत के दौरान कर्नाटक के पार्टी विधायक को मुख्‍यमंत्री एचडी कुमारस्‍वामी के पक्ष में वोट डालने का निर्देश दिया है.'

मुंबई : जुहू चौपाटी पर पानी में डूबने से दो लोगों की मौत.

कर्नाटक : बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्‍पा ने कल सुबह बुलाई पार्टी के विधायक दल की बैठक.

भारी बारिश के बाद दिल्‍ली से सटे गुरुग्राम के इफको चौक के पास भरा पानी.

कर्नाटक के दो निर्दलीय विधायक आर शंकर और एच नागेश ने विधानसभा में तत्काल शक्ति परीक्षण कराने का निर्देश दिए जाने का आग्रह करते हुए उच्चतम न्यायालय का रुख किया.

दिल्‍ली : केंद्रीय गृह मंत्री व बीजेपी नेता अमित शाह ने लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के सांसद रामचंद्र पासवान को दी श्रद्धांजलि. रामविलास पासवान के भाई रामचंद्र पासवान का रविवार को निधन हो गया.

डी. राजा चुने गए सीपीआई के नए महासचिव
राम विलास पासवान के भाई और समस्तीपुर से सांसद रामचंद्र पासवान का निधन

वेस्टइंडीज दौरे को लेकर टीम इंडिया का ऐलान, 3 अगस्त से है सीरीज
सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी ने पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को दी श्रद्धांजलि
बिहार : पुलिस अधिकारियों का पूरे राज्य की जेल में औचक निरीक्षण
गृह मंत्रालय ने लेखिका तस्लीमा नसरीन के रेजीडेंस परमिट को एक साल के लिए बढ़ाया : अधिकारी
दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष मांगे राम गर्ग का निधन
मुंबई : आपत्तिजनक वीडियो के मामले अभिनेता एजाज खान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया
राजस्थान : बीकानेर में मेडिकल की छात्रा ने की खुदकुशी, कारणों का पता नहीं
निगम बोध घाट पर शीला दीक्षित के अंतिम संस्कार को लेकर तैयारियां शुरू की गईं. आज दोपहर करीब ढाई बजे हो सकता है उनका अंतिम संस्कार. दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री के अंतिम दर्शन के लिए पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है.
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का अंतिम संस्कार आज दोपहर 2:30 बजे निगम बोध घाट पर किया जाएगा. इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और दूसरे दलों के नेताओं के भी मौजूद रहने की उम्मीद है.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com