विज्ञापन
6 years ago

अयोध्या में राम मंदिर और बाबरी मस्जिद विवाद के केस की सुनवाई गुरुवार से सुप्रीम कोर्ट की नई पांच-सदस्यीय संविधान पीठ करेगी, जिसमें चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस एसए बोबडे, जस्टिस एनवी रमना, जस्टिस यूयू ललित और जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ शामिल हैं. इस बीच, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज शाम संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के दो-दिवसीय दौरे पर दुबई के लिए रवाना होंगे. वह इस दौरान भारतीय प्रवासी समुदाय के लोगों से मुलाकात करने के अलावा दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले कार्य्रक्रम में भी भाग लेंगे, जिसमें हजारों लोगों के मौजूद रहने की संभावना है. उधर, भीमा कोरेगांव केस में भी गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. वहीं, आज GST काउंसिल की बैठक भी होगी. उम्मीद की जा रही है कि बैठक में GST दरों में कटौती की जाएगी. इसके अलावा देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

घोटाले के कारण विवादों में आयी भारतीय चिकित्सा परिषद के संचालन की जिम्मेदारी समिति को सौंपने संबंधी अध्यादेश को फिर से जारी करने के लिए मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी : सूत्र
सीबीआई प्रमुख पद से हटाकर आलोक वर्मा को फायर सर्विसेस का डीजी बनाया गया.

शिवराज सिंह चौहान, डॉ. रमन सिंह और वसुंधरा राजे को बीजेपी का राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष नियुक्‍त किया गया.

लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा को पद से हटाए जाने पर दूसरी बार असहमति जताई

दिल्ली उच्च न्यायालय सीबीआई के विशेष निदेशक राकेश अस्थाना, अन्य की उन अर्जियों पर शुक्रवार को फैसला सुनाएगा जिसमें उन्होंने अपने खिलाफ रिश्वत के मामले में प्राथमिकी खारिज करने की मांग की है.

आलोक वर्मा को एनएचआरसी में पदस्थापित किये जाने की संभावना : अधिकारी
सीबीआई प्रमुख आलोक वर्मा को हटाया गया, सेलेक्‍शन पैनल की बैठक के बाद किया गया तबादला. पीएम मोदी के घर हुई सेलेक्‍शन पैनल की बैठक.
सीबीआई एसपी मोहित गुप्ता करेंगे विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के खिलाफ भ्रष्टाचार मामले की जांच : अधिकारी
कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने कुलदीप सिंह राठौर को बनाया हिमाचल प्रदेश कांग्रेस का प्रमुख.

दिल्ली उच्च न्यायालय सीबीआई के विशेष निदेशक राकेश अस्थाना, अन्य की उन अर्जियों पर शुक्रवार को फैसला सुनाएगा जिसमें उन्होंने अपने खिलाफ रिश्वत के मामले में प्राथमिकी खारिज करने की मांग की है.
मध्‍यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री कमलनाथ ने कहा, 'पहले भी दूसरी पार्टी के विधायकों को अपनी ओर करने की कोशिश की जाती रही है. वो (बीजेपी) मानती है कि कांग्रेस में विवाद होगा और इसलिए उन्‍होंने नामांकन दाखिल किया. जब से उन्‍होंने ये सब शुरू किया, हमने फैसला किया कि हम विधानसभा उपाध्‍यक्ष पद के पद के लिए चुनाव लड़ेंगे.

चिट फंड घोटाले को लेकर सीबीआई ने पश्चिम बंगाल में 9 जगहों पर मारे छापे. मई 2017 में सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार 9 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया था.

बहराइच : एसएसबी ने भारत-नेपाल सीमा के पास से 47 लाख रुपये की अफीम जब्‍त की, दो नेपाली नागरिक गिरफ्तार.

दिल्‍ली कांग्रेस की अध्‍यक्ष नियुक्‍त होने पर बोलीं शीला दीक्षित, 'पार्टी ने यह अवसर देकर मुझे सम्‍मानित किया है.'

गोएयर के मुंबई से दिल्‍ली आ रहे विमान को इंजन में तेज वाइब्रेशन की वजह से मुंबई हवाई अड्डे पर ही रोका गया, विमान पर सवार सभी 160 यात्री सुरक्षित, एयरबस का ए-320 नीयो है विमान.

शीला दीक्षित बनीं दिल्‍ली कांग्रेस की अध्‍यक्ष, अजय माकन के इस्‍तीफे के बाद से खाली था पद. तीन बार दिल्‍ली की मुख्‍यमंत्री रह चुकी हैं शीला दीक्षित. माकन ने शीला दीक्षित को बधाई दी है.

दफ्तर संभालने के बाद एक्शन में CBI चीफ, आलोक वर्मा ने 5 अधिकारियों का किया ट्रांसफर.

टीसीएस का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 24.1 प्रतिशत बढ़कर 8,105 करोड़ रुपये पर. कंपनी की आय 20.8 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 37,338 करोड़ रुपये हुई.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उच्चाधिकार समिति की बैठक शुरू, इसमें सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा के भाग्य का फैसला होगा
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आयुष्मान भारत योजना पर कहा, "मेरा राज्य आयुष्मान योजना के लिए कुल फंड का 40 फीसदी नहीं देगा... अगर केंद्र इस योजना को चलाना चाहता है, तो उन्हें ही पूरी राशि देनी होगी..."

मुंबई : नेवल आर्मामेंट डिपो (NAD) में तैनात डिफेंस सिक्योरिटी कॉर्प्स (DSC) के 56-वर्षीय एक गार्ड ने गुरुवार को ड्यूटी पर ही खुद को गोली मारकर जान दे दी. दुर्घटनावश हुई मौत का मामला ट्रॉम्बे पुलिस स्टेशन में दर्ज कर लिया गया है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जेजे अस्पताल भेज दिया गया है.

सीबीआई के डीएसपी देवेंद्र कुमार ने विभिन्न अधिकारियों के तबादले के आदेश को पलटने के सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा के फैसले के खिलाफ दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया. देवेंद्र कुमार ने अदालत से सीबीआई को निर्देश देने का अनुरोध किया कि वह आलोक वर्मा को उनके और विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के खिलाफ रिश्वतखोरी मामले में प्राथमिकी पर विचार करने की अनुमति नहीं दे.
फिल्म अभिनेता प्रकाश राज ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बयान को लेकर कहा, "वह (राहुल) महिलाओं के खिलाफ नहीं हैं, यदि वह एक ट्रांसजेंडर प्रतिनिधि को महत्वपूर्ण भूमिका में नियुक्ति दे सकते हैं... आप उनके बयान को सिर्फ उसी संदर्भ में क्यों देखना चाहते हैं...? क्या यह सच नहीं है कि प्रधानमंत्री ने जवाब नहीं दिया, और संसद में नही रहे... हमें उस पर भी ध्यान देना चाहिए..."

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट की खंडपीठ का कहना है, "हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस हुड्डा को समन भेजने का ढींगरा कमीशन का आदेश नियमों के अनुरूप नही था..." कोर्ट ने यह भी कहा कि हरियाणा सरकार के पास आयोग गठित करने के लिए पर्याप्त सामग्री थी, लेकिन सरकार को रिपोर्ट को प्रकाशित करने से रोक दिया गया.

सेंसेक्स 106.41 अंक टूटकर 36,106.50 अंक पर, निफ्टी 33.55 अंक के नुकसान से 10,821.60 अंक पर हुए बंद.
नेपाल के विदेशमंत्री प्रदीप कुमार ग्यावली ने दिल्ली में रायसीना डायलॉग से इतर भारतीय विदेशमंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की.

अगस्तावेस्टलैंड सौदे के बिचौलिये क्रिश्चियन मिशेल ने CBI की विशेष अदालत में अर्ज़ी देकर अंतरराष्ट्रीय फोन कॉल पर परिवार, मित्रों तथा अपने वकीलों से बात करने की अनुमति मांगी है. कोर्ट ने जेल अधीक्षक से 14 जनवरी तक रिपोर्ट दाखिल करने के लिए कहा है.

GST काउंसिल की बैठक के बाद केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने बताया, "1 अप्रैल, 2019 से कम्पोज़िशन स्कीम लिमिट को बढ़ाकर 1.5 करोड़ कर दिया जाएगा... कम्पोज़िशन स्कीम के दायरे में आने वालों को प्रत्येक तिमाही में टैक्स जमा कराना होगा, लेकिन रिटर्न साल में एक ही बार फाइल की जाएगी... काउंसिल ने सेवाओं के लिए कम्पोज़िशन स्कीम को मंज़ूरी दे दी है..."

CBI केस : CBI निदेशक आलोक वर्मा द्वारा स्थानांतरण आदेशों को पलट दिए जाने के खिलाफ निलंबित DSP देवेंद्र कुमार ने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया है.

आर्थिक आधार पर 10 फीसदी आरक्षण का मुद्दा सुप्रीम कोर्ट पहुंचा. यूथ फॉर इक्वैलिटी ने संविधान संशोधन को चुनौती देते हुए याचिका में कहा है कि यह संशोधन सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ है और आर्थिक आधार पर आरक्षण नहीं दिया जा सकता.
पाकिस्तान के चीफ जस्टिस साकिब निसार के बयान - पाकिस्तान अपने TV चैनलों पर भारतीय सामग्री दिखाने की अनुमति नहीं देगा, क्योंकि उससे हमारी 'संस्कृति को नुकसान' होता है - पर प्रतिक्रिया में अमेरिका में पाकिस्तान के पूर्व राजदूत हुसैन हक्कानी का कहना है, "मुझे लगता है, पाकिस्तान के चीफ जस्टिस ऐसी बातें बोल रहे हैं, जो वह कहना नहीं चाहते, और उन्हें समझते भी नहीं हैं... भारत और पाकिस्तान के लिए बेहतरीन रहेगा, अगर वे सांस्कृतिक आदान-प्रदान बढ़ाएं... वैसे भी सांस्कृतिक तथा नीतिगत मामलों पर बात करना किसी देश के चीफ जस्टिस का काम नहीं होता है..."

झारखंड हाईकोर्ट ने लालू प्रसाद यादव की ज़मानत याचिका खारिज की.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है, "उचित थीम होगा - 'स्वच्छ कुंभ, सुरक्षित कुंभ', ताकि कुंभ से दुनिया को संदेश भेजा जा सके... एक लाख 22 हज़ार ईको-फ्रेंडली टॉयलेट बना दिए गए हैं, 40,000 से ज़्यादा स्ट्रीट लाइट भी लगाई गई हैं..."

BJP मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में है, और वह इसके लिए राष्ट्रपति के पास भी अपील भेज सकती है.
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने बताया, "CBI निदेशक आलोक वर्मा के मामले में सेलेक्शन कमेटी (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा जस्टिस एके सीकरी के साथ) की बैठक गुरुवार को होगी... कल (बुधवार को) हमें CVC की रिपोर्ट नहीं मिल पाई थी..."

भारतीय थलसेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने दिल्ली में वार्षिक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कहा, "जम्मू एवं कश्मीर दो देशों के बीच का द्विपक्षीय मुद्दा है... इसमें किसी तीसरे पक्ष के दखल की कोई गुंजाइश नहीं है... हमें अपनी शर्तों पर बात करनी होगी... हमारी शर्तें बिल्कुल स्पष्ट हैं... बातचीत की मेज़ पर आइए, और बातचीत शुरू कीजिए, लेकिन बंदूक को छोड़िए, हिंसा को त्याग दीजिए..."

फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' की रिलीज़ का रास्ता साफ हुआ. सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को रिलीज़ होने जा रही फिल्म की रिलीज़ व उसके प्रोमो पर रोक लगाने के मामले में दाखिल याचिका पर जल्द सुनवाई से इंकार कर दिया है. दरअसल, दिल्ली हाईकोर्ट ने बुधवार को फिल्म के प्रोमो पर रोक लगाने वाली याचिका को खारिज कर दिया था, जिसके बाद याचिकाकर्ता पूजा महाजन ने हाइकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी.
डोनाल्ड ट्रंप, किम जोंग उन के बीच दूसरी बैठक जल्द होगी : दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन

सियोल से समाचार एजेंसी IANS के मुताबिक, दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन ने गुरुवार को कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन के बीच दूसरी बैठक जल्द होगी. समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, मू ने नववर्ष के अपने संबोधन में कहा कि इस सप्ताह की शुरुआत में किम जोंग के चीन दौरे से पता चलता है कि अमेरिका, उत्तर कोरिया के नेताओं के बीच दूसरू बैठक जल्द होगी.
सिक्किम में पहली बार नज़र आया रॉयल बंगाल टाइगर

गंगटोक से समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, सिक्किम में वन अधिकारियों द्वारा लगाए गए एक कैमरे में पहली बार एक रॉयल बंगाल टाइगर नज़र आया है. वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, यह पहली बार हुआ है, जब राज्य में किसी बाघ को कैमरे में कैद किया गया है. पूर्वी वन्यजीव प्रभाग के प्रभागीय वन अधिकारी (DFO) डेचन लाचुंग्पा ने कहा, "कैमरे के फुटेज में पूर्वी सिक्किम में पंगोलखा वन्यजीव अभयारण्य के जंगलों में पहली बार एक रॉयल बंगाल टाइगर को घूमते हुए देखा गया है..."
तमिलनाडु में भारतीय जनता पार्टी (BJP) कार्यकर्ताओं से बातचीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "हमारे रक्षा सौदों पर किए जाने वाले हमलों के पीछे अक्सर कांग्रेस युग के बिचौलियों तथा अंतरराष्ट्रीय ताकतों का हाथ होता है, जो यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि भारत की सैन्य ताकत मज़बूत न हो पाए..."

भारतीय सेनाप्रमुख जनरल बिपिन रावत ने दिल्ली में वार्षिक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कहा, "अगर कुछ देश तालिबान से बात कर रहे हैं, और यदि भारत को अफगानिस्तान में रुचि है, तो हमें भी उसमें शामिल होना चाहिए..."

एक श्रीलंकाई अदालत ने आठ भारतीय मछुआरों को रिहा कर दिया, जिन्हें श्रीलंकाई नौसेना ने 7 जनवरी को गिरफ्तार किया था.

हरियाणा के जींद विधानसभा क्षेत्र में होने जा रहे उपचुनाव में जननायक जनता पार्टी ने दिग्विजय चौटाला को प्रत्याशी घोषित किया है.

कच्चे तेल में तेज़ी से फिर बढ़े पेट्रोल, डीज़ल के दाम

समाचार एजेंसी IANS के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में पिछले दिनों कच्चे तेल के दाम में आई तेज़ी के कारण गुरुवार को एक बार फिर पेट्रोल और डीज़ल के दामों में वृद्धि दर्ज की गई. तेल विपणन कंपनियों ने देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 38 पैसे और डीज़ल के दाम में 29 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. कोलकाता में पेट्रोल के दाम में 37 पैसे और डीज़ल में 29 पैसे की वृद्धि की गई है. मुंबई में पेट्रोल 37 पैसे और चेन्नई में 40 पैसे लीटर महंगा हो गया है. डीज़ल के दाम में मुंबई और चेन्नई में 31 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई है. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, गुरुवार को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें बढ़कर क्रमश: 68.88 रुपये, 71.01 रुपये, 74.53 रुपये और 71.47 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं, जबकि चारों महानगरों में डीज़ल के दाम बढ़कर क्रमश: 62.53 रुपये, 64.30 रुपये, 65.43 रुपये और 66.01 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.
वस्तु एवं सेवा कर परिषद (GST काउंसिल) की दिल्ली में हो रही 32वीं बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली कर रहे हैं.

रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण पर की गई टिप्पणी को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

शुरुआती कारोबार में रुपया 14 पैसे मजबूत, 70.32 के स्तर पर पहुंचा

मुंबई से समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, फेडरल रिज़र्व की बैठक की जानकारियां बाहर आने के बाद अमेरिका में ब्याज दर वृद्धि को लेकर अनिश्चितता के कारण अमेरिकी डॉलर के कमजोर होने से गुरुवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 14 पैसे मजबूत होकर 70.32 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया. डीलरों ने कहा कि विदेशी बाज़ारों में डॉलर के नरम रहने, कच्चे तेल की कीमतें गिरने तथा विदेशी निवेशकों के ताज़ा निवेश से रुपये को समर्थन मिला.
अयोध्या मामला : सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री को एक रिपोर्ट देनी होगी कि कब तक सभी दस्तावेज़ का अनुवाद हो जाएगा, और केस सुनवाई के लिए तैयार हो जाएगा.

विदेश राज्यमंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह ने अफगानिस्तान में तालिबान से बातचीत के मुद्दे पर कहा, "हम लोग शामिल नहीं हुए, सिर्फ कुछ गैर-अधिकारी भेजे, क्योंकि यह कुछ ऐसा था, जिसका आह्वान रूस ने किया था... हमारा तालिबान से कोई लेना-देना नहीं है..."

सेनाप्रमुख जनरल बिपिन रावत के बयान - अफगानिस्तान में तालिबान से बातचीत होनी चाहिए - पर प्रतिक्रिया में विदेश राज्यमंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह ने कहा, "आपने उनसे पूछा कि उनसे बात होनी चाहिए, तो उन्होंने कहा, होनी चाहिए... खत्म हो गई बात, उसमें क्या दिक्कत है...?"

अयोध्या मामला : सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को सुनवाई टली, अगली सुनवाई 29 जनवरी को होगी. जस्टिस यूयू ललित ने पीठ से अलग होने की इच्छा जताई, जिसके बाद अब नई पीठ का गठन किया जाएगा.

अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट की पांच-सदस्यीय संविधान पीठ ने कहा, आज कोई सुनवाई नहीं होगी, सिर्फ तारीख तथा शेड्यूल तय किया जाएगा.

पाकिस्तान के चीफ जस्टिस साकिब निसार के बयान - पाकिस्तान अपने TV चैनलों पर भारतीय सामग्री दिखाने की अनुमति नहीं देगा, क्योंकि उससे हमारी 'संस्कृति को नुकसान' होता है - पर प्रतिक्रिया में विदेश राज्यमंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह ने कहा, "वे जो विचार व्यक्त करना चाहें, उन्हें करने दें, लेकिन क्या लोगों ने देखना बंद कर दिया...? एक शख्स के बयान की वजह से लोगों से लोगों का संपर्क खत्म नहीं होगा..."

झारखंड सरकार एक लाख युवाओं को निजी क्षेत्र में नौकरी दिलाएगी : मुख्यमंत्री रघुबर दास

रांची से समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास ने युवा दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि राज्य के एक लाख बेरोज़गार युवाओं को निजी क्षेत्र में रोज़गार दिलाने के सरकार के प्रयासों से गुरुवार को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे. मुख्यमंत्री गुरुवार को ट्वीट कर युवाओं को दिए अपने संदेश में कहा, "निजी क्षेत्र में एक लाख युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे... नौकरी पाने वाले सभी युवाओं को बधाई..."
उत्तर कोरिया को परमाणु निरस्त्रीकरण की दिशा में 'साहसिक' कदम उठाना चाहिए : दक्षिण कोरिया

सोल से समाचार एजेंसी AFP के अनुसार, दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेई इन ने अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच वार्ता रुकने के बीच गुरुवार को कहा कि उत्तर कोरिया को 'परमाणु निरस्त्रीकरण के लिए अधिक साहसिक, व्यावहारिक कदम' उठाने की आवश्यकता है, ताकि उस पर लगे प्रतिबंध हट सकें.
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट कर कहा है, "नई शिक्षा नीति पर कमेटी ने अपनी ड्राफ्ट रिपोर्ट में किसी भाषा को अनिवार्य बनाने की सिफारिश नहीं की है... मीडिया के एक हिस्से में आ रही शरारती तथा गुमराह करने वाली ख़बरों के परिप्रेक्ष्य में यह सफाई ज़रूरी हो गई थी..."

जम्मू एवं कश्मीर में गुरुवार सुबह 8:22 बजे रिक्टर पैमाने पर 4.6 की तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए.

दिल्ली : अयोध्या मामले की पांच-सदस्यीय संविधान पीठ में गुरुवार को होने जा रही सुनवाई से पहले सुप्रीम कोर्ट के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शीतलहर का प्रकोप जारी है, और लोग हाथ तापने के लिए अलाव जलाते दिख रहे हैं.

शेयरों में गिरावट, सेंसेक्स 85 अंक लुढ़का, निफ्टी भी 10,830 से नीचे पहुंचा.
शी चिनफिंग के साथ वार्ता में किम जोंग उन ने अमेरिका से 'गतिरोध' पर चिंता जताई

सोल से समाचार एजेंसी AFP के अनुसार, उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ बातचीत के दौरान परमाणु निरस्त्रीकरण वार्ता में गतिरोध को लेकर 'चिंता' व्यक्त की. उत्तर कोरिया की आधिकारिक संवाद समिति KCNA ने कहा कि किम ने 'अमेरिका और उत्तर कोरिया के संबंधों में सुधार और परमाणु निरस्त्रीकरण वार्ता में पैदा हुए गतिरोध पर चिंता व्यक्त की..."
स्पाइसजेट स्टाफ ने गुरुवार सुबह लगभग 4:45 बजे पुणे एयरपोर्ट पर बैंगलौर जाने वाली उड़ान संख्या SG-519 में सवार होने पहुंचे एक यात्री के सामान से .22 कैलिबर की 22 गोलियां बरामद कीं. यात्री उनके संदर्भ में कोई वैध दस्तावेज़ प्रस्तुत नहीं कर सका, इसलिए उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है.

स्पाइसजेट ने एक बयान में जानकारी दी है कि 9 जनवरी, 2019 को उड़ान संख्या SG-13 को मामूली तकनीकी खराबी के चलते मुंबई लौटना पड़ा. विमान ने सामान्य रूप से लैंडिंग की, तथा एमरजेंसी लैंडिंग की ख़बरें गलत तथा आधारहीन हैं. जांच के बाद विमान ने सामान्य रूप से उड़ान भरी और दुबई में लैंड कर चुका है.

बुलंदशहर हिंसा के दौरान इंस्पेक्टर सुबोध सिंह की हत्या के मामले में आरोपी शिखर अग्रवाल को बुलंदशहर पुलिस ने गुरुवार को हापुड़ से गिरफ्तार कर लिया.

यूपी: गोंडा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ढूंढने से भी नहीं मिले डॉक्टर, महिला ने फर्श पर ही दिया बच्चे को जन्म 
यूपी के गोंडा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर नहीं मिलने की वजह से महिला को फर्श पर ही बच्चे को जन्म देना पड़ा. इस मामले पर अपर हेल्थ डायरेक्टर रतन कुमार ने कहा कि यह गंभीर मामला है और जांच के बाद जिम्मेदार व्यक्ति पर उचित कार्रवाई की जाएगी.
डीआर कांगो में हुए हमले में सात नागरिकों, तीन जवानों की मौत : सेना

बेनी से समाचार एजेंसी AFP के अनुसार, लोकतांत्रिक गणराज्य कांगो के अशांत पूर्व में एक सैन्य चौकी पर हुए मिलिशिया के हमले में बुधवार को सात नागरिकों और तीन जवानों की मौत हो गई. एक स्थानीय सेना प्रवक्ता कैप्टन मैक हाजुके ने बताया कि इस्लामवादी मिलिशिया एलाइड डेमोक्रेटिक फोर्सेस (ADF) ने बेनी क्षेत्र में यह हमला किया.
दिल्ली के लोधी रोड इलाके में वायु की गुणवत्ता का स्तर : सुबह 7 बजे के आसपास प्रमुख प्रदूषक तत्व PM 2.5 पाया गया 209 पर, तथा PM 10 रहा 214 पर, और दोनों ही 'खराब' श्रेणी में आते हैं.

जम्मू-कश्मीर: पुंछ सेक्टर में पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन, भारतीय सेना दे रही मुंहतोड़ जवाब. बीते तीन दिनों में यह पाकिस्तान की ओर से 7वीं घटना है.
प्रयागराज: कुंभ मेले के लिए बनाए जा रहे हेलीपोर्ट का एक हिस्सा गिरा, दो मजदूर फंसे, बाद में बचाया गया
यूपी: मुरादाबाद के भगतपुर पुलिस और खुफिया विंग ने चोरों के गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार किया है और 6 अन्य को पकड़ने के लिए सर्च अभियान चला रही है. साथ ही पुलिस ने दो ट्रक और 32 लाख रुपये जब्त किया है.
अयोध्या में राम मंदिर और बाबरी मस्जिद के विवाद के केस की सुनवाई आज सुप्रीम कोर्ट की नई संविधान पीठ  करेगी. अयोध्या मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की संविधान पीठ करेगी.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com