IND vs NZ 2nd ODI Raipur Cricket Stadium : न्यूजीलैंड के खिलाफ शनिवार को यहां होने वाले दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में सीरीज जीतने की कवायद में जुटे भारत को अपने मध्यक्रम से अधिक रन और डेथ ओवरों में गेंदबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी. शहर पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट मुकाबले की मेजबानी कर रहा है और ऐसे में 60 हजार से अधिक दर्शकों के स्टेडियम में आकर मेजबान टीम का हौसला बढ़ाने की उम्मीद है.
The Shaheed Veer Narayan Singh Cricket Stadium at Raipur in Chhattisgarh will host its 1st intl cricket match tomorrow.
— Mohandas Menon (@mohanstatsman) January 20, 2023
The venue is the 50th ground in India to host an ODI since the first was played on 25 Nov 1981 at the Sardar Patel Stadium in Navrangpura in Ahmedabad.#INDvNZ pic.twitter.com/2U0T76dkc0
60 हजार से अधिक दर्शकों के बैठने की क्षमता
रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में (Shaheed Veer Narayan Singh International Cricket Stadium, Raipur) 60 हजार से अधिक दर्शकों के बैठने की क्षमता है. स्टेडियम का नाम वीर नारायण सिंह बिंझवार के नाम पर रखा गया है जिन्होंने भारत की आजादी के लिए 1857 के युद्ध की अगुवाई की थी.
Raipur cricket stadium for 2nd ODI. pic.twitter.com/tdgEPFakGv
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 19, 2023
भारत का तीसरा सबसे बड़ा स्टेडियम
बता दें कि यह स्टेडियम भारत का तीसार सबसे बड़ा स्टेडियम है और दुनिया का चौथा सबसे बड़ा स्टेडियम है.बता दें कि इस मैदान पर पहले आईपीएल मैच खेले जा चुके हैं.
शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम तैयार है, अपने पहले अंतर्राष्ट्रीय वनडे मैच के लिए।#IndvsNZ #INDVSNZODI #INDvsNZ2ndODI #svnsstadiumraipur #raipurcricketstadium #navaraipurstadium #viratkohli #rohitsharma #shubhmangill pic.twitter.com/pxuZH2eabK
— Raipur (@RaipurDist) January 20, 2023
लेजर शो भी होगा
छत्तीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के सेक्रेटरी मुकुल तिवारी ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, “ क्रिकेट हमारे राज्य के सबसे बड़े खेल आयोजनों में से एक है. हम मैच के बाद एक लेजर शो करेंगे, जिसमें छत्तीसगढ़ की संस्कृति का प्रदर्शन होगा. हमने भारत में सभी संघों के अध्यक्षों और सचिवों को मैच देखने के लिए आमंत्रित किया है. जय शाह (बीसीसीआई सचिव) को भी यहां आना था, लेकिन वह व्यक्तिगत कारणों से नहीं आ पाएंगे.'
टीम इस प्रकार हैं:
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शारदुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक।
न्यूजीलैंड: टॉम लैथम (कप्तान), फिन एलेन, डग ब्रेसवेल, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्युसन, डेरिल मिशेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, हेनरी शिपली, ईश सोढ़ी, और ब्लेयर टिकनर
समय: मैच दोपहर एक बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा
ये भी पढ़े-
ICC हुआ जामताड़ा जैसे ऑनलाइन फिशिंग स्कैम का शिकार, हुआ करोड़ों का नुकसान: Report
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं