रफ़ाल सौदे पर आज भी संसद में हंगामा जारी रह सकता है. विपक्ष लोकसभा के साथ-साथ आज राज्यसभा में भी रफ़ाल का मुद्दा उठाने की तैयारी में है. कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने अपने सांसदों को लोकसभा में मौजूद रहने के लिए व्हिप जारी किया है. इससे पहले राहुल गांधी ने ट्वीट कर निर्मला सीतारमण पर जवाबी हमला किया है. राहुल ने लिखा है कि रफ़ाल पर पीएम के झूठ का बचाव करने की उत्सुकता में रक्षा मंत्री ने संसद में झूठ बोला. रक्षा मंत्री को संसद के सामने उन दस्तावेज़ों को ज़रूर रखना चाहिए जिसके तहत HAL को एक लाख करोड़ का सरकारी प्रोजेक्ट देने की बात कही गई है या फिर इस्तीफ़ा देना चाहिए. राहुल के ट्वीट के कुछ ही घंटों बाद निर्मला सीतारमण ने पलटवार करते हुए लिखा, 'ऐसा लगता है कि वास्तव में आपको ABC से शुरुआत करने की ज़रूरत है. आपके जैसे लोगों पर जनता को गुमराह करने का भूत चढ़ा हुआ है, जो बिना आर्टिकल पढ़े उसे कोट करते हैं.'
Parliament LIVE Updates:
Delhi: Telugu Desam Party MP Naramalli Sivaprasad dressed up as former TN CM MG Ramachandran during TDP protest in parliament demanding 'Special Category Status' to Andhra Pradesh. He has earlier dressed up as a magician, a woman, a washerman & a school student among others. pic.twitter.com/RDbkTjS1NY
- ANI (@ANI) January 7, 2019
Congress's Mallikarjun Khadge has given notice under rule 193 in Lok Sabha on Rafale jet deal demanding a joint parliamentary committee (JPC).
- ANI (@ANI) January 7, 2019
Delhi: BJP MPs protest against the Kerala government over the attack on BJP leaders in the state. #SabarimalaTemple pic.twitter.com/Q7OrSKK9yh
- ANI (@ANI) January 7, 2019