विज्ञापन
6 years ago
नई दिल्ली:

Oscars 2019: हॉलीवुड के 91वें एकेडमी अवार्ड शो (91st Academy Award) का आगाज हो चुका है. इसका आयोजन अमेरिका के कैलिफॉर्निया के डॉल्‍बी थिएटर में हुआ. 91वें ऑस्कर अवार्ड्स (Oscar Awards) के विनर्स का ऐलान होना शुरू हो चुका है. इस बार कुल 24 कैटेगरी में अवॉर्ड्स दिए जा रहे हैं. खास बात यह है कि 91वें ऑस्कर अवॉर्ड समारोह बिना किसी मेजबान के डॉल्बी थियेटर में हो रहा है. रैमी मलिक को 'बोहेमियन रैपसोडी' के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है, जबकि ओलिविया कोलमैन को बेस्ट एक्ट्रेस कोे लिए ऑस्कर मिला है. भारतीय डॉक्यमेंट्री फिल्म 'Period: End of Sentence' को बेस्ट शॉर्ट फिल्म का पुरस्कार मिला है. यह भारतीयों के लिए गर्व का पल है. इस डॉक्यूमेंट्री की कहानी हापुड़ में रहने वाली लड़कियों पर बुनी गई है. इससे पहले ऑस्कर समारोह (Oscar Awards) के लिए रेड कार्पेट पर सितारों का जमावड़ा देखने को मिला. इस समारोह में दुनियाभर की तमाम दिग्गज सितारे मौजूद थे. फिल्म समुदाय के लिए ऑस्कर से बड़ा इवेंट कुछ नहीं हो सकता. इस समारोह में लेडी गागा को भी उनके गाने शैलो के लिए ऑस्कर मिला. इस साल के 91वें अकैडमी अवार्ड्स में हॉलीवुड फिल्म 'रोमा' (Roma) को सबसे ज्यादा 10 अलग-अलग कैटिगरी में नॉमिनेट किया गया था. 

 

                        Oscars Awards 2019 Live updates:

                                                    ऑस्कर विनर्स की पूरी लिस्ट...

बेस्ट पिक्चर:  ग्रीनबुक

बेस्ट डायरेक्टर: अलफॉन्सो क्यूरॉन (रोमा)​

बेस्ट एक्ट्रेस: रामी मालेक ​

बेस्ट एक्टर: ओलिविया कोलमन ​

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस: रेजिना किंग (If Beale Street Could Talk)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर: माहेरशला अली  

बेस्ट सपोर्टिंग फिल्म: रोमा, अल्फोंसो क्येरन

बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म: स्पाइडर मैन  (Spider-Man: Into The Spider-Verse)

बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले: ग्रीन बुक

बेस्ट एडैपटेड स्क्रीनप्ले: ब्लैकलांसमैन   (BlacKkKlansman)

बेस्ट ओरिजनल स्कोर: ब्लैक पैंथर

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर: फ्री सोलो

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट: पीरियड एंड ऑफ सेन्टेंस (Period. End Of Sentence)

बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट: स्किन

बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट: बाओ

बेस्ट सिनेमेटोग्राफी: अल्फोंसो क्यूरेन को 'रोमा' के लिए

बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन: ब्लैक पैंथर

बेस्ट कॉस्टयूम डिजाइन: ब्लैक पैंथर

बेस्ट हेयर एंड मेकअप: वाइस

बेस्ट साउंड एडिटिंग: बोहेमियन रैपसोडी

बेस्ट साउंड मिक्सिंग: बोहेमियन रैपसोडी

बेस्ट विजुअल इफेक्ट: फर्स्ट मैन

बेस्ट एडिटिंग: बोहेमिया रैपसोडी

बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग: शैलो

'ग्रीनबुक' को मिला बेस्ट पिक्चर के लिए ऑस्कर. 7 फिल्मों को पछाड़ते हुए ग्रीनबुक ने अवॉर्ड अपने नाम किया.
Olivia Colman को 'द फेवरेट' में निभाए गए किरदार के लिए एक्ट्रेस इन लीडिंग रोल का खिताब मिला.
Rami Malek को बोहमियन रैपसोडी के लिए बेस्ट एक्टर इन लीडिंग रोल के लिए ऑस्कर मिला.

लेडी गागा को Shallow सॉन्ग के लिए ऑस्कर मिला है, अवॉर्ड जीतने के बाद लेडी गागा ने कहा, ये महज जीतना नहीं, हार नहीं मानना है.
फिल्म 'ए स्टार इज बार्न' में गाए लेडी गागा के गाने Shallow को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में मिला ऑस्कर.
डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट के लिए Period: End of Sentence को मिला ऑस्कर. इस  डॉक्यूमेंट्री फिल्म का भारत से काफी जुड़ाव है. इसकी कहानी हापुड़ में रहने वाली लड़कियों पर बुनी गई है.
एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म के लिए BAO को मिला ऑस्कर.
बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म के लिए Spider-Man: Into The Spider-verse को मिला ऑस्कर.
माहेरशला अली को ग्रीन बुक के लिए मिला बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए ऑस्कर.
भारतीय संगीतकार और ऑस्कर विजेता एआर रहमान रेड कार्पेट पर यूं आए नजर.

 
अमेरिकी अभिनेत्री लॉरा डर्न बैकस्टेज में कुछ इस तरह नजर आईं
बोहेमियन रैपसोडी को बेस्ट साउंड एडिटिंग और साउंड मिक्सिंग के लिए किया ऑस्कर से सम्मानित
हॉलीवुड फिल्म 'रोमा' को बेस्ट सिनेमेटोग्राफी और फॉरेन लैंग्वेंज के लिए के लिए ऑस्कर मिला है.
रेड कार्पेट पर कुछ इस अंदाज में दिखी थीं रेजिना किंग
एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के फैंस के लिए अच्छी खबर नहीं है, क्योंकि वो इस बार ऑस्कर में नहीं दिखेंगी. उन्होंने ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुए सभी कलाकारों को गुड लक विश किया है.

 
फिल्म 'फ्री सोलो' ने जीता बेस्ट डाक्यूमेंट्री फीचर के लिए अवॉर्ड
हॉलीवुड फिल्म 'ब्लैक पेंथर' को कॉस्ट्यूम डिजाइन के लिए ऑस्कर मिला है.
रेजिना किंग इस मौके पर काफी भावुक नजर आईं.
रेजिना किंग को इफ बील स्ट्रीट कुड टॉक के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का ऑस्कर अवॉर्ड मिला है. इस मौके पर वो भावुक नजर आईं.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com