9 years ago
इलाहाबाद:
LIVE UPDATE: बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक जारी: यूपी चुनावों पर खास नजर
देश के हर जिले में बीजेपी का दफ्तर बने और सब आपस में जुड़ें : प्रेस वार्ता में वित्तमंत्री अरुण जेटली
वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा कि पार्टी उन क्षेत्रों में आगे बढ़ रही है जहां कमजोर थी। पीएम मोदी के नेतृत्व में NDA के 2 साल कामयाब

प्रेस कॉन्फ्रेंस करके नितिन गडकरी ने कहा कि सरकार ने जो नीतियां अपनाईं उसका लाभ मिलना शुरू हो गया है। दुनिया में अर्थव्यवस्था दबाव में हैं। पीएम के नेतृत्व में जो नीतियां अपनाईं उनका लाभ मिला। भारत सबसे तेजी से बढ़ने वाला देश बन गया है।

इलाहाबाद राष्ट्रीय कार्यकारिणी से पहले बीजेपी ने संकेत दिए थे कि यूपी चुनाव के मद्देनज़र केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह का चेहरा आगे बढ़ाया जाएगा। इलाहाबाद शहर में बड़ी संख्या में लगे होर्डिंग और पोस्टरों में राजनाथ का चेहरा है, लेकिन कार्यकारिणी की बैठक में मंच पर चार ही कुर्सियां लगाई गईं।
वित्तमंत्री अरुण जेटली एयरपोर्ट से सीधे होटल लीजेंड पहुंचे और वहां पार्टी अध्यक्ष अमित शाह का उन्हें फोन आया पदाधिकारियों की बैठक में शामिल होने के लिए। कार्यकारिणी की बैठक का एक सत्र समाप्त होने पर पीएम और जेटली की मंच पर ही अलग से करीब दस मिनट तक बातचीत होती रही। इससे उत्सुकता बढ़ गई कि आख़िर दोनों नेता क्या बात कर रहे थे।
बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी में हिस्सा लेने जोशी इलाहाबाद आए हैं। पार्टी में उनकी उपेक्षा के क़िस्से भी चल रहे हैं। नाराज होकर एक समर्थक ने तो होर्डिंग तक लगा दिया जिसमें जोशी को उचित सम्मान देने की मांग की गई थी। मगर कार्यकारिणी की बैठक में ब्रेक के दौरान पीएम मोदी और जोशी में पुरानी गर्मजोशी ही दिखाई दी। जोशी और पीएम एक ही प्लेट से फ़्रूट चाट खाते दिखाई दिए।
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पार्टी कार्यकर्ताओं से उत्तर प्रदेश में कठोर मेहनत करने और प्रतिबद्धता दिखाने को कहा है, ताकि पार्टी राज्य में सरकार बना सके।

अमित शाह ने उत्तर प्रदेश की सत्तारूढ़ सपा सरकार पर बोला हमला
उत्तर प्रदेश में विकास और शासन की कमी बड़ी चिंता की बात है।
उन्होंने हाल के मथुरा और कैराना घटना का जिक्र करते हुए अखिलेश सरकार पर हमला बोला और कहा उत्तर प्रदेश में हिंसा का माहौल है।
उत्तर प्रदेश में विकास और शासन की कमी बड़ी चिंता की बात है।
उन्होंने हाल के मथुरा और कैराना घटना का जिक्र करते हुए अखिलेश सरकार पर हमला बोला और कहा उत्तर प्रदेश में हिंसा का माहौल है।
मोदी सरकार के दो साल पूरे होने पर बोले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दो साल में एनडीए सरकार को एक निर्णायक नेतृत्व दिया है
विकास की राह में बार-बार अवरोधक खड़े करने के कारण कांग्रेस तेजी से कमजोर हो रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दो साल में एनडीए सरकार को एक निर्णायक नेतृत्व दिया है
विकास की राह में बार-बार अवरोधक खड़े करने के कारण कांग्रेस तेजी से कमजोर हो रही है।
Since Modi Govt came to power, India's growth rate has increased from 5.4 % to 7.6 %: RS Prasad pic.twitter.com/m8G3JCdPpY
- ANI (@ANI_news) June 12, 2016
Two years of Modi Govt is "No corruption Govt", However, 10 years of Congress was full of corruption: RS Prasad pic.twitter.com/JQSoc2LnHG
- ANI (@ANI_news) June 12, 2016
Allahabad: BJP's National executive meeting underway, PM Modi along with other top leaders present for the meeting pic.twitter.com/VMCeTPZFW4
- ANI UP (@ANINewsUP) June 12, 2016
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दीप प्रज्वलित कर बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की विधिवत शुरुआत करते वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी

#WATCH: PM Modi arrives for BJP National office-bearers' meeting in Allahabad, meeting underway.https://t.co/a2wICH51OI
- ANI UP (@ANINewsUP) June 12, 2016
BJP National office-bearers' meeting underway in Allahabad, PM Narendra Modi also present pic.twitter.com/IGBPTUzSMo
- ANI UP (@ANINewsUP) June 12, 2016

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में अमित शाह के साथ बैठे हुए हैं पीएम मोदी...
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिए पीएम मोदी पहुंचे।
पार्टी के उपाध्यक्ष और राज्य के प्रभारी ओम माथुर ने कहा, 'राष्ट्रीय कार्यकारिणी में कई मुद्दों पर चर्चा होगी लेकिन मुख्य जोर अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव पर होगा।' (भाषा)
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा, 'मैं इसे उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंकना कहूंगा।' (भाषा)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर बाद यहां पहुंचेंगे।

भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पहले अमित शाह के साथ पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक के साथ हुई। (भाषा)
इस दो दिवसीय बैठक में राजनीतिक एवं आर्थिक प्रस्ताव पारित हो सकता है। आर्थिक प्रस्ताव के कृषि पर केंद्रित होने की उम्मीद है। (न्यूज एजेंसी IANS)

अगले साल यूपी में विधानसभा चुनाव होने हैं। अटकलें हैं कि पार्टी अपनी रणनीति पर गहन विमर्श कर एजेंडा तैयार करेगी।
वरुण गांधी के पोस्टरों से अटा पड़ा शहर, क्या होंगे बीजेपी की ओर से सीएम पद के दावेदार? (इस बारे में पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
यूपी के इलाहाबाद में बीजेपी दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज से शुरू कर चुकी है। इसमें पीएम मोदी के अलावा अमित शाह समेत केंद्रीय मंत्रिमंडल के वरिष्ठ सदस्य, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और सांसद हिस्सा ले रहे हैं।