8 years ago
हैदराबाद में डीजीपी कॉन्फ्रेंस से पहले योग शिविर में पीएम नरेंद्र मोदी ने लिया हिस्सा
पुलिस अकादमी ने शहीदों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुष्प अर्पण कर श्रद्धांजलि दी.


हैदराबाद में पुलिस अकादमी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक पौधा भी लगाया.


पीएम नरेंद्र मोदी ने हैदराबाद में पुलिस अकादमी में मौजूद सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति पर फूल चढ़ाया.


जानकारी के अनुसार यह योग शिविर सुबह पांच बजे से शुरू हुआ. करीब सात बजे तक इस योग शिविर में पीएम मोदी ने अन्य आला पुलिस अधिकारियों के साथ हिस्सा लिया.
हैदराबाद में डीजीपी कॉन्फ्रेंस से पहले योग शिविर में पीएम नरेंद्र मोदी ने लिया हिस्सा.
आजादी के बाद यह तीसरा मौका है जब तीन दिवसीय यह सम्मेलन दिल्ली के बाहर आयोजित किया जा रहा है. साल 2014 में यह सम्मेलन गुवाहाटी, जबकि 2015 में गुजरात के कच्छ में हुआ था.
प्रधानमंत्री और गृह मंत्री आला पुलिस अधिकारियों से मुखातिब होंगे और आंतरिक सुरक्षा के हालात एवं पुलिसकर्मियों के विभिन्न पहलुओं के बारे में उनसे प्रतिक्रिया लेंगे : आधिकारिक सूत्र
सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी (एसवीपीएनपीए) में रात भर ठहरने के बाद पीएम मोदी शनिवार सुबह छह बजे से एक घंटे के एक योग सत्र में हिस्सा लेंगे. देश के सभी राज्यों के पुलिस महानिदेशकों (डीजीपी) के सम्मेलन के तहत इस सत्र का आयोजन होगा.
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार दोपहर एसवीपीएनपीए में इस सम्मेलन का उद्घाटन किया. गृह राज्य मंत्री किरेन रिजीजू, हंसराज गंगाराम अहीर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल भी सम्मेलन में शिरकत करेंगे.
इस तीन दिवसीय सम्मेलन में सीमा-पार आतंकवाद, घुसपैठ और युवाओं के कट्टरपंथीकरण जैसे मुद्दों पर प्रमुख रूप से चर्चा होगी.