विज्ञापन
This Article is From Jul 29, 2016

बाघ के बहाने : काश हमारे शहर जंगल हो जाएं और हम सभी बाघ!

Dharmendra Singh
  • ब्लॉग,
  • Updated:
    जुलाई 29, 2016 19:43 pm IST
    • Published On जुलाई 29, 2016 19:33 pm IST
    • Last Updated On जुलाई 29, 2016 19:43 pm IST
मेरे पेशे से इस विषय का कोई सीधा सम्बन्ध नहीं बनता। बाघ का पुलिसियापन से सीधा-सीधा क्या रिश्ता होगा भला ! पर मानव सभ्यता से बाघों का एक नियतिबद्ध सम्बन्ध जरूर रहा है. दोनों की नियति परस्पर एक-दूसरे को प्रभावित करती रही है. आज पूरी दुनिया अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस मना रही है. मना तो खैर क्या रही है ! आज का दिन इस चीज के लिए मुकर्रर कर दिया गया है. जैसे प्रेम के लिए 14 फरवरी है, बच्चों के लिए 14 नवम्बर है,अन्य रिश्तों-नातों के लिए भी दूसरी तिथियां तय कर ली गई हैं. 29 जुलाई बाघ और उसके हालातों का स्मरण करने के लिए तय की गई है.

बात पुरानी है. पशुओं से हमारे रिश्ते एक जैसे कभी नहीं रहे. एक प्रजाति के तौर पर हमने अपने लालच को सामने रखकर तय किया कि किसे घर में रखना है और किसका संहार करना है. जिससे लाभ हुआ उसे पवित्र और धार्मिक घोषित कर दिया गया. जिससे कोई प्रत्यक्ष लाभ होता नहीं दिखा और जो प्रभुत्व के सन्दर्भों में मनुष्य को बराबर की 'टक्कर' दे सकता था और कथित 'प्रगति' में बाधक था, उसे 'निपटा' देने की नीति तय हुई. आज भी मानव से इतर जीव-जगत के बारे में यही आदिम नीति ही 'आधुनिक' नीति है.
 
सिंधु घाटी में मिली 1524 मुद्राओं में से 1159 मुद्राओं पर एक सींग का सांड अंकित है. बाकी बची मुद्राओं में से 95 पर एक अलग प्रजाति का सांड, 55 मुद्राओं पर हाथी, 14 मुद्राओं पर भैंसा तथा अन्य घरेलू जानवर खुदे हुए मिले हैं. बाघ का चित्र केवल 16 मुद्राओं पर उत्कीर्ण पाया गया है. वैदिक काल आते-आते घरेलू पशुओं का महत्व जिस अनुपात में बढ़ा, वन्य जीवों को उसी विलोम अनुपात में कम स्थान ही मिला. जंगली जानवरों को इज्जत उसी जगह मिली जहां मनुष्य को अपने 'देवताओं' की असीमित शक्ति की तुलना किसी वन्य-पशु से करने की साहित्यिक अथवा धार्मिक मजबूरी रहती थी. जैसे ऋग्वेद में इंद्र की तुलना जंगली सांड से और मरुत की तुलना हाथी से की गई. इंद्र की दहाड़ को 'शेर की दहाड़'  माना गया (ऋग्वेद:1.44 7-8).

मनुष्य और वनों के के रिश्तों में एक काव्यगत रूमानियत भी थी. आज के बरक्स उस आदिम युग में लालच शायद इतना बड़ा न था कि जंगल के भीतर रहने वाले और जंगल की सरहदों पर रहने वालों में आज जितनी मारामारी मचे. ऋग्वेद का अरण्यानी सूक्त वनों, वन्य जीवों और मनुष्य के बीच सह-अस्तित्व की वह नैतिक घोषणा है जिसका पालन केवल एक पक्ष ने नहीं किया. कोई कवि-सुलभ ऋषि सीधे अरण्य देवता से ही पूछता है कि तुझे अरण्य की निर्जनता भयभीत नहीं करती "अरण्यान्यारण्या न्यसौ या प्रेव नस्यसि कथा ग्रामं न प्रक्षसी न त्वा भीरिव विन्दति ओं.''
 

तब का मनुष्य वन के प्रदेयों से अभिभूत था. कृतज्ञ भाव से वह जंगल पर उतरती हुई शाम को देखता तो धन्यवाद के भाव से भर उठता. उन जंगलों में गाय भी चरती (उत गावः इव अदान्तति) और गाय जैसे दूसरे पशु भी विचरते (उत वेश्म इव दृश्यते). जंगल दोनों का था. अपनी सीमित लालच-विहीन जीविका के लिए जितना जरूरी था, वह जंगलों से लेकर सई-सांझ घर लौटता, तो ऐसा लगता मानो वन-देवता उन्हें खुद वापस घर लौटने की कह रहा हो- 'उतो अरण्यानि: सायं शकटीरिव सर्जती '(ऋग्वेद,अरण्यानी). एक-दूसरे के प्रति न हिंसा का भाव था न प्रति-हिंसा की उपस्थिति. जंगल किसी को अकारण नुकसान नहीं पहुंचाते;(अरण्यानि: न वः हन्ति) तो दूसरे भी उन्हें क्षति क्यों पहुचाएं (अन्य: च् न अभि गच्छति).

वह भी क्या खूब मनुष्य रहा होगा जिसने वनों को 'मृगों की माता' कहकर इस सह-जीवन को काव्यमय कर दिया होगा (प्राहं मृगाणं मातरं अरण्यानि).
वनों से काव्यमय स्पंदन भरे हुए सम्बंध टूटे तो असर बाघों तक पड़ना ही था. अपने रहस्य में लिपटा हुआ यह वन पशु प्राचीन कालखंडों से ही मनुष्य के साथ रहता आया. जैसे-जैसे आबादी बढ़ती गई, कृषि के लिए भूमि की जरूरत बढ़ती गई. जंगल साफ होते गए. बाघों के घर भी छोटे होते गए. ऊपर से मनुष्य के निजी जीवन में बाघ से कोई प्रत्यक्ष लाभ तो था नहीं. ऊपर से बारूद की खोज से पहले उसका शिकार इतना आसान भी न था. सो जंगल में बाघों की बादशाहत चलती रही. जंगल के बाहर आदमी की. बारूद की खोज ने पलड़ा उलट दिया.
 


मुगल बादशाह शिकारी भी थे और वन्य-जीव प्रेमी भी. असली संकट अंग्रेज बाबुओं की तरफ से आया जब रोमांच के लिए बाघों को अंधाधुंध मारा जाने लगा. राजे-रजवाड़ों में राजकुमारों में बाघ का शिकार उनके पाठ्यक्रम का हिस्सा होता था. राजे -रजवाड़ों के अपने निजी शिकारगाह होते जहां आम आदमी को घुसपैठ करने पर सजा दी जाती. यह केवल राजपरिवार और आमंत्रित अंग्रेज नौकरशाहों के लिए आरक्षित होते थे. इधर का 'राजा' जो अंग्रेजों के आने के बाद फर्जी का राजा था, जंगल के असली 'राजा' को मारकर अपनी कृत्रिम विजय कुंठा को शांत कर लेता.

जिम कॉर्बेट के मुताबिक सन् 1900 की शुरुआत तक देश के वनों में करीब एक लाख बाघ बचे हुए थे. केवल चालीस सालों में ही 1940 में जिम कॉर्बेट को लगने लगा कि बाघ शायद ही 21 वीं शताब्दी का सूरज देख पाएं. बाघों को प्रगति में एक बाधा माना गया. बेकर जो एक अंग्रेज अधिकारी और शिकारी थे, ने लिखा कि 1864 में सेन्ट्रल प्रोविंस की सरकार ने बाघों को मारने का एक अभियान चलाया जिसमें एक बाघ को मारने पर एक रुपया मिलता था. सोलह माह के इस अभियान में आम लोगों और शिकारियों ने मिलकर 349 बाघ मारे और 16480 रुपए इनाम की राशि के  तौर पर बांटे गए. सोचिए जिस बाघ को मारने पर आज आसानी से जमानत नहीं मिलती कभी उसे कीटों की तरह मारा गया. दूसरे विश्व युद्ध के समय अंग्रेजों को लकड़ी की बेतहासा जरूरत थी. रेलवे लाइन बिछाने के लिए तराई के जंगलों को काटना शुरू किया गया. कैम्पबेल, बेकर और इंगिलिश जैसे अंग्रेज शिकारी बाघों को घृणा की  नजर से देखते थे . Sanderson और कॉर्बेट जैसे लोग दूसरे नजरिए के थे. सिर्फ उन बाघों को ही मारा जाए जो आदमखोर हों. हालांकि आदमखोर होने में भी आदमी की गलतियां ही ज्यादा होतीं. कॉर्बेट वन और बाघों के प्रति इसी संतुलन के हिमायती थे. जंगलों के बाहर आदमी जिए और जंगलों के भीतर बाघ.
 
(सभी तस्वीरें लेखक द्वारा ली गई हैं)

आज यह संतुलन मिट रहा है. हम एक एक इंच जमीन को प्रकृति की हर उस प्रजाति से छीन लेने पर उतारू हैं जो हमसे कई करोड़ों वर्ष पूर्व से धरती पर घर बनाए हुए हैं. यह मनुष्य की 'नव-नैतिकता' है जहां उसके चिंतन-क्षेत्र में उसी के मुद्दों पर बहस हो रही है. उसी की खुशियां, उसी के गम. भविष्य की यात्रा में वह किसी को अपना सहयात्री बनाने को राजी नहीं है. न परिंदों को, न तितलियों को, न वनों को, न बाघों को. वह अकेला ही चलना चाहता है.

चलता तो बाघ भी अकेला ही है. कॉर्बेट उसे 'Large-Hearted Gentleman' कहते थे. ताकत के साथ विनम्रता का
सम्मिश्रण वन के बाघ में ही मिलता है. वह संग्रह के लिए 'शिकार' नहीं करता. उसका जंगल हमारे 'जंगल' के बनिस्बत ज्यादा सरल और सहज है. जब लोग कहते हैं कि 'जंगलराज' कायम है, तो मैं इस 'उपमा' के बारे में अक्सर सोचता हूं. क्या है यह 'जंगलराज'. जंगल में हर कोई किसी न किसी का भोजन है. यह प्रकृतिबद्ध है. वहां कोई किसी को अकारण नहीं मारता. नफरत और घृणा से भरकर नहीं मारता. शायद यही कारण तो नहीं कि जिसे हमारी 'नैतिकता' जंगल की 'क्रूरता' कहती है, वही वनों के आकर्षण का स्रोत है. क्रूर कौन है वनों के बाघ या वनों के बाहर हम. 'जंगलराज' कहां है-जंगलों के भीतर या जंगलों के बाहर. नफरतों से शहर लवरेज हैं या जंगल? हम जंगलों से सीख सकते हैं. काश हमारे शहर जंगल हो जाएं और हम सभी बाघ!

धर्मेंद्र सिंह भारतीय पुलिस सेवा के उत्तर प्रदेश कैडर के अधिकारी हैं...

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : इस आलेख में व्यक्त किए गए विचार लेखक के निजी विचार हैं। इस आलेख में दी गई किसी भी सूचना की सटीकता, संपूर्णता, व्यावहारिकता अथवा सच्चाई के प्रति एनडीटीवी उत्तरदायी नहीं है। इस आलेख में सभी सूचनाएं ज्यों की त्यों प्रस्तुत की गई हैं। इस आलेख में दी गई कोई भी सूचना अथवा तथ्य अथवा व्यक्त किए गए विचार एनडीटीवी के नहीं हैं, तथा एनडीटीवी उनके लिए किसी भी प्रकार से उत्तरदायी नहीं है।


इस लेख से जुड़े सर्वाधिकार NDTV के पास हैं। इस लेख के किसी भी हिस्से को NDTV की लिखित पूर्वानुमति के बिना प्रकाशित नहीं किया जा सकता। इस लेख या उसके किसी हिस्से को अनधिकृत तरीके से उद्धृत किए जाने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बाघ दिवस, जंगलराज, बाघ एवं पर्यावरण संरक्षण, ब्लॉग, धर्मेंद्र सिंह, International Tiger Day, Jangal, Tigre Conservation, Blog, Dharmendra Singh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com