विज्ञापन
This Article is From Feb 16, 2016

क्‍या गलत कर्ज देने वालों के खिलाफ कभी कोई कार्रवाई होगी?

Abhigyan Prakash
  • ब्लॉग,
  • Updated:
    फ़रवरी 16, 2016 21:07 pm IST
    • Published On फ़रवरी 16, 2016 21:02 pm IST
    • Last Updated On फ़रवरी 16, 2016 21:07 pm IST
सुप्रीम कोर्ट ने आरबीआई को कहा है कि वो छह हफ़्तों के भीतर उन उद्योग घरानों की लिस्ट दें जिनका बकाया 500 करोड़ रुपये से ज्यादा का है। देश के 29 राष्ट्रीय बैंकों ने 1 लाख 14 हज़ार करोड़ के डूबे कर्जों को 2013-14 में माफ़ किया, ये उनके पिछले 9 सालों में डूबे हुए कर्ज़ के रिकॉर्ड से कहीं ज्यादा है।

साल 2004-12 तक सार्वजनिक बैंकों के डूबे कर्ज़ों की हालत 4% के दर से बढ़ी लेकिन बड़ी हैरानी की बात ये है कि यही दर 2013-15 के बीच 4% की बजाय 7% तक चली गई। इसके लिए कांग्रेस से लेकर मौजूदा सरकार दोनों को जवाब देना होगा, इसके साथ ही ये बात भी साफ हो जाएगी कि बैंकों में पड़ा जनता का पैसा गलत कर्ज़ों में देने के लिए कौन लोग ज़िम्मेदार थे और क्या कभी उस सिस्टम को चलाने वाले लोगों के ख़िलाफ़ कोई कार्रवाई होगी।

(अभिज्ञान प्रकाश एनडीटीवी इंडिया में सीनियर एक्जीक्यूटिव एडिटर हैं)

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : इस आलेख में व्यक्त किए गए विचार लेखक के निजी विचार हैं। इस आलेख में दी गई किसी भी सूचना की सटीकता, संपूर्णता, व्यावहारिकता अथवा सच्चाई के प्रति एनडीटीवी उत्तरदायी नहीं है। इस आलेख में सभी सूचनाएं ज्यों की त्यों प्रस्तुत की गई हैं। इस आलेख में दी गई कोई भी सूचना अथवा तथ्य अथवा व्यक्त किए गए विचार एनडीटीवी के नहीं हैं, तथा एनडीटीवी उनके लिए किसी भी प्रकार से उत्तरदायी नहीं है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डूबता कर्ज, रिजर्व बैंक, आरबीआई, उद्योग घराने, राष्‍ट्रीय बैंक, अभिज्ञान का प्वाइंट, Bad Loans, Reserve Bank Of India, RBI, Defaulters, Nationalised Banks, Abhigyan Ka Point
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com