विज्ञापन
This Article is From Sep 23, 2015

क्या वाकई कंगना हैं बॉक्स ऑफिस पर भीड़ जुटाने वाली अभिनेत्री?

Iqbal Parvez
  • ब्लॉग,
  • Updated:
    सितंबर 23, 2015 20:24 pm IST
    • Published On सितंबर 23, 2015 20:20 pm IST
    • Last Updated On सितंबर 23, 2015 20:24 pm IST
बॉलीवुड में एक बड़ी सफलता कई नाकामियों को धो डालती है। कंगना रनौत ने दर्जनों कमजोर और बड़ी फ्लॉप फिल्में दीं मगर 'क्वीन' की सफलता ने मानो उन्हें ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया। ऐसा लगने लगा और कहा जाने लगा कि कंगना अपने दम पर फिल्म को हिट करा सकती हैं। कंगना से बड़ी कोई स्टार नहीं, कंगना से अच्छी कोई एक्ट्रेस नहीं। तभी मैं सोच रहा था कि जिस कहानी और निर्देशक को इस सफलता का श्रेय मिलना चाहिए वह सारा श्रेय कंगना को मिल रहा है और आखिरकार वह पल आ ही गया जब सारी बातें और कंगना की तारीफें धरी की धरी रह गईं जब फिल्म रिलीज हुई 'रिवाल्वर रानी' और 'उंगली'।

इन दोनों फिल्मों में कंगना थीं मगर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पानी नहीं मांगा। यानी रिवॉल्वर रानी और उंगली का एक भी शो सिनेमाघरों में ठीक से नहीं चला और तभी देखने को मिला कंगना का स्टारडम।

उसके बाद कंगना की एक और फिल्म आई 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स'। यह हिट फिल्म 'तनु वेड्स मनु' का सीक्वल थी। यह फिल्म भी बहुत बड़ी हिट हुई और लोग फिर सारी क्रेडिट कंगना को ही देने लगे। तब भी मेरे मन में ख्याल आया की तनु वेड्स मनु के निर्देशक आनंद एल राय इस क्रेडिट के असल हकदार हैं जो छोटे शहरों की कहानी को इस तरह हलके फुल्के अंदाज़ में पेश करते हैं कि आम दर्शक उससे जुड़ा हुआ पाता है। फिल्म हिट होती है। आनंद एल राय बिना कंगना के सोनम कपूर के साथ भी सुपर हिट फिल्म बना चुके हैं जिसका नाम था 'रांझणा'। मगर तनु वेड्स मनु रिटर्न्स की सारी क्रेडिट कंगना को दे दी गई।

हालांकि मैं क्वीन हो या तनु वेड्स मनु रिटर्न्स, इनसे कंगना के अच्छे या बेहतरीन अभिनय से इनकार नहीं करता। कंगना ने इन फिल्मों में लाजवाब अभिनय किया है, मगर इन फिल्मों की सफलता का सारा श्रेय कंगना को नहीं दे सकता। मुझे याद है जब फिल्म 'कट्टी बट्टी' का पहला ट्रेलर जारी किया गया था तब कंगना से सवाल पूछे जा रहे थे कुछ इस तरह "आपको किसी हीरो की जरूरत ही नहीं, आप तो बिना हीरो के ही फिल्म को हिट करा देती हैं?''.. वगैरह वगैरह।

मगर कट्टी बट्टी की रिलीज़ के बाद कंगना और मीडिया दोनों को जवाब मिल गया कि कंगना भीड़ नहीं जुटा सकती, बॉक्स ऑफिस पर। कंगना तभी सफल हैं जब कहानी कुछ अलग हो और दमदार हो।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कंगना रनौत, कट्टी बट्टी, तनु वेड्स मनु, बॉलीवुड, Kangna Ranaut, Bollywood, Katti Batti, Tanu Weds Manu Returns
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com