विज्ञापन
This Article is From Aug 17, 2018

अटल बिहारी वाजेपयी : अवसान एक युग का...

Vivek Rastogi
  • ब्लॉग,
  • Updated:
    अगस्त 17, 2018 17:24 pm IST
    • Published On अगस्त 17, 2018 12:07 pm IST
    • Last Updated On अगस्त 17, 2018 17:24 pm IST
जिन्हें नहीं देखा, नहीं देखा, परन्तु राजनीति की मुझे समझ आने के बाद राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय राजनीति में यही एकमात्र नाम है, जिसे आदर्श राजनेता मान पाया हूं... जिसे विजय पर घमंड नहीं, पराजय से खीझ नहीं... विपक्ष में रहो, तो सत्ता से लड़ते हुए भी उसे सम्मान दो... सत्ता में रहो, तो विपक्ष को पूरा मान दो...

नेताओं का ज़िक्र आते ही गांधी-नेहरू का नाम इस मुल्क में सबसे पहले लिया जाता रहा है, लिया जाता है, लिया जाता रहेगा, क्योंकि उन्होंने कुछ ऐसा किया था, जिससे मुल्क का बड़ा हिस्सा आंखें मूंदे उनके पीछे चला... उनसे सहमति और असहमति सभी कुछ उस युग में भी था, और आज तक है, लेकिन उनके पीछे चलने वाले, उनके पीछे चलने से अनिच्छुक लोग, उनका कहा मानने वाले, उनका कहा नहीं मानने वाले, चाहे कोई भी हों, इस बात को नहीं नकार सकते कि वे निश्चित रूप से स्वीकार्य भी थे, अनुकरणीय भी...

यह भी पढ़ें
* PM नरेंद्र मोदी ने लिखा भावुक ब्लॉग - 'मेरे अटल जी'
* रवीश का ब्‍लॉग : विपक्ष आपको हमेशा याद रखेगा...
* शाहनवाज़ हुसैन का ब्लॉग : मेरे नेता अटल...
* आशुतोष का ब्लॉग : कांग्रेस का प्रभुत्व खत्म करने वाले गैर-कांग्रेसी PM...


और अब, इस युग में, जब मैं बड़ा हुआ, राजनीति को समझने लायक, ऐसा एक ही नाम रहा, जिसके पीछे चलना मुल्क के काफी बड़े हिस्से को सौभाग्य लगा... और ऐसा इसलिए, क्योंकि उनका व्यक्तित्व ठीक वैसा ही रहा, जैसा उनके 'अग्रजों' का था... सभी से कहो, सभी की सुनो, जो सही लगे, उस पर दृढ़ रहो, और गलत को गलत कहने का साहस रखो... अनेक ऐसे अवसर मैंने देखे, जब उन्हीं के दल में उनके विचारों का विरोध हुआ... और हर बार, हर मर्तबा उन्होंने वही किया, जो उन्हें सही लगा... और हां, वह भी किया, जो उनके आलोचकों को सही लगा... कहा जाता है, उनके कार्यकाल में सभी को स्वतंत्रता थी, अपनी बात रखने की, भले ही वह उनके विचारों से पूरी तरह भिन्न हो, विपरीत हो, और विशेषता यही थी कि वह विपरीत बात भी स्वीकार की गई, और मानी गई...

विपक्षी दलों से सम्मान पाने वाले बेहद कम नाम इस मुल्क में रहे हैं... ऐसा नाम, जिनके जाने से हर राजनेता दुःखी हृदय से शोक संदेश प्रेषित कर रहा है... हर दल की उपस्थिति आपको श्रद्धांजलि देने वालों की कतार में है, क्योंकि आप जैसा कोई नहीं हुआ... मेरे जीवनकाल में तो हरगिज़ नहीं...

ऋषि-मुनियों सरीखे, प्रलोभनों से दूर, मोह-माया से निर्लिप्त, सभी से प्रेमभाव रखने वाले नेता तो अब कम से कम नहीं दिखते हैं, जैसे आप थे, आप ही थे. व्यवहार व स्वभाव में दृढ़ता और कोमलता के संगम का अप्रतिम उदाहरण थे आप... अब ऐसा कोई नहीं, इसलिए आपका जाना खलेगा...

नमन...

विवेक रस्तोगी Khabar.NDTV.com के संपादक हैं...

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : इस आलेख में व्यक्त किए गए विचार लेखक के निजी विचार हैं. इस आलेख में दी गई किसी भी सूचना की सटीकता, संपूर्णता, व्यावहारिकता अथवा सच्चाई के प्रति NDTV उत्तरदायी नहीं है. इस आलेख में सभी सूचनाएं ज्यों की त्यों प्रस्तुत की गई हैं. इस आलेख में दी गई कोई भी सूचना अथवा तथ्य अथवा व्यक्त किए गए विचार NDTV के नहीं हैं, तथा NDTV उनके लिए किसी भी प्रकार से उत्तरदायी नहीं है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com