विज्ञापन
This Article is From Jun 21, 2016

सलमान भाई अच्छा होगा आप खुद से माफी मांगें...

Pratik Shekhar
  • ब्लॉग,
  • Updated:
    जून 21, 2016 12:36 pm IST
    • Published On जून 21, 2016 12:15 pm IST
    • Last Updated On जून 21, 2016 12:36 pm IST
सलमान खान, आपकी फिल्में इतनी क्यों चलती हैं, शायद यह बात आपको भी पता होगी... अमीर भी, गरीब भी, सभी तबके के लोग आपकी फिल्में देखते हैं, बहुत चाव से देखते हैं... हर कैटेगरी के लोग आपके फैन हैं, चाहे वे हाईक्लास हों, मिडिल क्लास हों या लोवर क्लास... उनमें से एक फैन मैं भी हूं... आपकी ऐसी कई फिल्में हैं, जिन्हें देख मैं इमोशनल हो गया... चाहे वह 'तेरे नाम' रही हो, या 'बजरंगी भाईजान'... आपके चहेते आपकी हर गलती पर पर्दा डालते रहे हैं, और आप जब भी मुसीबत में पड़े, आपके लिए लाखों-करोड़ों ने सलामती के लिए दुआएं भी मांगी...

सलमान भाई, लेकिन यहां आप एक बड़ी गलती कर गए... आपने एक ऐसा बयान दे डाला, जिसने आपके फैन्स को झकझोर कर रख दिया... आपने कैसे एक वेबसाइट को इंटरव्यू में अपनी आने वाली फिल्म 'सुल्तान' के लिए की जाने वाली ट्रेनिंग के बारे में कह दिया कि आप 'रेप की शिकार महिला' जैसा महसूस करते थे... आपने कैसे कह दिया कि जब आप शूटिंग के बाद रिंग से बाहर आया करते थे, तो आपको 'रेप की शिकार महिला' जैसा महसूस होता था... आप सीधा चल भी नहीं पाते थे...

मुझे अफसोस हो रहा है आपके इस बयान से... आपको 'रेप' शब्द का इस्तेमाल इस संदर्भ में हरगिज़ नहीं करना चाहिए था... आप कैसे अपनी थकान को 'रेप' के साथ जोड़ सकते हैं... सलमान भाई, इस देश में जितने भी लोग काम करते हैं, थकान उन सभी को होती है... शायद ऐसे भी कई होंगे, जो डबल ड्यूटी करने के बाद घर लौटते हैं... जो लोग मेहनत करेंगे, उन्हें थकान होना वाजिब है, लेकिन कोई भी इंसान अपना दर्द 'रेप' के साथ तो नहीं जोड़ता...

मेरा बस एक ही सवाल है आपसे कि आप कैसे 'रेप के दर्द' को महसूस कर सकते हैं... आपको नहीं पता चला होगा, लेकिन आपके इस बयान से उन सभी महिलाओं के दर्द का मज़ाक उड़ा, जिन्होंने उस भयावह अपराध को झेला... आपने बेवजह आपके पेशे से जुड़े अपने दर्द को उनके उस दर्द के साथ जोड़ दिया, जो सिर्फ शारीरिक नहीं था... सलमान भाई, आपको जो दर्द हुआ, उसकी भरपाई तो आपके अकाउंट में हो गई होगी, लेकिन 'उस' महिला के दर्द की भरपाई इस समाज में ज़िल्लत-भरी ज़िन्दगी के बाद उसकी मौत से ही होती है... मीडिया में यह खबर छा जाने के बाद अब हो सकता है आप सभी से माफी भी मांग लें, लेकिन अच्छा होगा आप खुद से माफी मांगें...

ज़रा सोचिए, इस देश में आपको चाहने वाले लोग कितने हैं... लेकिन, आपका यह 'रेप' वाला बयान बहुत ही निंदनीय है... आप हीरो होंगे सलमान भाई, लेकिन आपको किसी के दर्द के साथ खेलने का, उसका मज़ाक उड़ाने का हक नहीं... और वह भी ऐसा दर्द, जिसे आप चाहकर भी कभी महसूस नहीं कर सकते... उम्मीद करता हूं, देश के लोकप्रिय अभिनेता के रूप में आपके द्वारा दिया यह बयान हमें दोबारा कभी सुनाई नहीं पड़ेगा पड़ेगा, लेकिन हां, मैं माफी ज़रूर सुनना चाहूंगा, जो आपको खुद से ही मांगनी है...

(प्रतीक शेखर एनडीटीवी ख़बर में कार्यरत हैं)

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : इस आलेख में व्यक्त किए गए विचार लेखक के निजी विचार हैं। इस आलेख में दी गई किसी भी सूचना की सटीकता, संपूर्णता, व्यावहारिकता अथवा सच्चाई के प्रति एनडीटीवी उत्तरदायी नहीं है। इस आलेख में सभी सूचनाएं ज्यों की त्यों प्रस्तुत की गई हैं। इस आलेख में दी गई कोई भी सूचना अथवा तथ्य अथवा व्यक्त किए गए विचार एनडीटीवी के नहीं हैं, तथा एनडीटीवी उनके लिए किसी भी प्रकार से उत्तरदायी नहीं है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
US में 8 लाख लोगों की भाषा, केन्या के रेडियो में बजते हिंदुस्तानी गाने... दुनिया में यूं बड़ी हो रही हिंदी की 'बिंदी'
सलमान भाई अच्छा होगा आप खुद से माफी मांगें...
तुम बंजर हो जाओगे, यदि इतने व्यवस्थित ढंग से रहोगे...
Next Article
तुम बंजर हो जाओगे, यदि इतने व्यवस्थित ढंग से रहोगे...
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com