संतोष कुमार सिंह की पोस्ट से पता चला कि वशिष्ठ नारायण सिंह नहीं रहे. उनका पार्थिव शरीर काफ़ी देर तक अस्पताल के गलियारे में पड़ा रहा. एंबुलेंस नहीं मिली. 1960 के दशक में जिस यूनिवर्सिटी से वशिष्ठ नारायण सिंह ने पीएचडी की थी, वहां पहुंचा हूं. यूनिवर्सिटी ऑफ़ कैलिफ़ोर्निया, बर्कली (University of California). 1861 में यह यूनिवर्सिटी शुरू हुई थी, जिस साल ग़ुलाम भारत में भारतीय दंड संहिता शुरू हुई थी.
वशिष्ठ नारायण सिंह की यूनिवर्सिटी दुनिया की श्रेष्ठ यूनिवर्सिटी में से एक है. वहां पर साठ के दशक में कोई भोजपुर के बसंतपुर गांव से पहुंच कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहा होगा, यह बात अभिशप्त हिन्दी प्रदेश बिहार के लिए किसी काल्पनिक कहानी से कम नहीं है. बर्कली को नहीं पता कि उनका एक प्रतिभाशाली छात्र दुनिया से चला गया है. दरअसल, साठ के दशक का कोई नहीं बचा है.
गणित विभाग में पीढ़ियों का बदलाव आ गया है. आज वशिष्ठ नारायण सिंह के गुज़र जाने का दुखद समाचार सुना तो उनके गणित विभाग में चला गया. हो सकता है तब यह इमारत ही नहीं हो और गणित की पढ़ाई कहीं और होती हो. पर मुझे अच्छा लगा. उनकी आत्मा को शांति मिलेगी. तस्वीर में जो बड़ी से इमारत दिख रही है उसी में गणित विभाग है. शानदार विभाग है.
यहां के लोगों से पूछा तो उनके बारे में कोई जानकारी नहीं थी. पढ़ाने वालों की तस्वीरों में दो भारतीय भी दिखे. इस यूनिवर्सिटी की भव्यता आज भी क़ायम है. सरकारी है. दुनिया भर के मुल्कों के छात्र नज़र आ रहे हैं. यहां पढ़ने का अनुभव ही शानदार होगा. वशिष्ठ नारायण सिंह की यूनिवर्सिटी से उन्हें श्रद्धांजलि.
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : इस आलेख में व्यक्त किए गए विचार लेखक के निजी विचार हैं. इस आलेख में दी गई किसी भी सूचना की सटीकता, संपूर्णता, व्यावहारिकता अथवा सच्चाई के प्रति NDTV उत्तरदायी नहीं है. इस आलेख में सभी सूचनाएं ज्यों की त्यों प्रस्तुत की गई हैं. इस आलेख में दी गई कोई भी सूचना अथवा तथ्य अथवा व्यक्त किए गए विचार NDTV के नहीं हैं, तथा NDTV उनके लिए किसी भी प्रकार से उत्तरदायी नहीं है.