गुजरात के उना शहर में चार दलित युवकों को अर्द्धनग्न कर जिस स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) से बांधा गया है, वह हमारी अर्थव्यवस्था की रफ्तार का प्रतीक है। महिंद्रा की ज़ाइलो की कीमत साढ़े आठ लाख से साढ़े दस लाख के बीच है। इसी ज़ाइलो से बांधकर दलित युवकों को शहर में अर्द्धनग्न कर घुमाया गया और लाठियों से मारा गया... बार-बार मारा गया... गांव में मारा गया... फिर शहर में लाकर मारा गया, ताकि शहर भी देखे।
आप अगर सुन सकते हैं तो लाठी की फटाक-फटाक आवाज़ को सुनिए। आप अगर बार-बार सुन सकते हैं तो दिन-रात सुनिए, पूरा हफ्ता सुनिए, पूरा महीना सुनिए, और अगर हो सके तो यही करते-करते पूरा साल निकाल दीजिए। दलित युवकों की पीठ पर बरसती लाठियों की आवाज़ बता रही है कि वे तमाम सदियां और दस्तूर अभी ज़िन्दा हैं, जिनमें दलित कभी ज़िन्दा नहीं था। फटाक-फटाक की हर आवाज़ दलित स्वाभिमान को कुचल रही है। दलित की पीठ की कोई कीमत नहीं। उसके स्वाभिमान-सम्मान की कोई कीमत नहीं। उसकी नागरिकता की कोई कीमत नहीं। कीमत उस ज़ाइलो एसयूवी की है, जिस पर एक भी लाठी नहीं लगती है।
चार दिन से उनकी पीठ पर बरसती लाठियों की आवाज़ गूंज रही है, मगर हमारा समाज उसे संगीत समझकर झूम रहा है। क्या यह लड़ाई अकेले दलित की है...? क्या उन युवाओं की पीठ पंचायत का चबूतरा है, जहां कोई भी दबंग बैठकी लगाकर जम गया...? वह लाठी बता रही है कि हमारे बीच क्रूरता मौजूद है। हमारी चुप्पी बता रही है कि हम उस क्रूरता से सहमत हैं और दलित की पीठ, लात और लाठी के लिए बनी है। क्या यह तस्वीर काफी नहीं है कि ग़ैर-दलित समाज अपने भीतर की इस धार्मिक और सांस्कृतिक क्रूरता के ख़िलाफ चीत्कार उठे। चिल्ला उठे कि अब हमसे भी नहीं देखी जाती हमारी क्रूरता। क्या उसे दलितों से पहले सड़कों पर नहीं उतर आना चाहिए था...?
भारत आज़ादी का 70-साला जश्न मनाने जा रहा है। प्रधानमंत्री ने अपनी पार्टी से कहा है कि वे तिरंगा सप्ताह मनाएं... गली-गली में तिरंगा रैली निकालें। किसके लिए निकलेगी तिरंगा रैली...? कब तक हम ऐसे राष्ट्रवादी आयोजनों की आड़ लेकर इन सवालों से बचेंगे। कब तक हम आंख से आंख मिलाकर बात नहीं करेंगे कि आज भी दलित को वह जगह नहीं मिली। संविधान से उसे अधिकार और संरक्षण नहीं मिला होता तो आज़ाद भारत का समाज उनके साथ क्या करता, गुजरात की घटना प्रमाण है कि उसके बाद भी जो हो रहा है, उससे ज़्यादा क्रूर होता। उन्हीं सूमो और ज़ाइलो में तिरंगा लगाकर लोग घूमेंगे और अचानक ऐसे किन्हीं लम्हों में उसकी लाठी दलित की पीठ में घुसेड़ भी देते हैं। जब तक यह अंतर नहीं मिटेगा, हम तिरंगा हाथ में लेकर उसका सम्मान नहीं कर पाएंगे।
आप लोकतंत्र के नौटंकीबाज़ सोशल मीडिया को खंगालकर देखिए। वहां जातिवाद और संप्रदायवाद किस कदर ज़िन्दा है। सब अपने जातिवाद को बचाने के लिए तिरंगे और राष्ट्रवाद का सहारा ले रहे हैं। हम अपने पूर्वाग्रहों के गुलाम लोग हैं। हम अपने भीतर की नफरतों के ग़ुलाम लोग हैं। हम आज़ाद नहीं हैं। क्या किसी को इस शहर में शर्म आती है...? आती है तो आज़ाद भारत का आज़ाद समाज बताए कि वह क्यों नहीं निकला सड़कों पर, इस हिंसा के ख़िलाफ। सिर्फ दलित ही क्यों निकलते हैं दलित हिंसा के ख़िलाफ। मीडिया भले गुजरात में प्रदर्शनों को जितना व्यापक बता ले, मगर हकीकत यही है कि इस व्यापकता में भी दलितों का अकेलापन झलक रहा है।
लोकसभा में अनुसूचित जाति और जनजाति के 100 से भी अधिक सांसद हैं। इन सांसदों ने भी दलितों को अकेला छोड़ दिया है। ये सभी नाम तो बाबा साहब का लेते हैं, मगर बाबा साहब जिनका नाम लेते थे, बस उनका ही नाम नहीं लेते। ये अपनी पार्टी और नेता का नाम लेते हैं, मगर उस समाज का नाम नहीं लेते, जिनके लिए बाबा साहब संसद में इन्हें बिठा गए हैं। नाम लेते तो इन 100 से अधिक दलित-आदिवासी सांसदों के कलेजे पर भी हर लाठी के निशान मिलते। ये भी संसद की सीढ़ियों पर चीख़ते-चिल्लाते। बोलते देश को कि देखो हमको ठीक से, हम तुम्हीं हैं, तुम्हीं हम हो। हमारी पीठ, तुम्हारी पीठ है। हमें अपना समझो। संविधान और सरकारों से इंसाफ मांगते, मगर ये सांसद भी चुप रहे... सब चुप रहे...
गुजरात के दलितों ने गाय का अंतिम संस्कार मना कर वह काम किया है, जिसे बहुत पहले करना चाहिए था। बाबा साहब ने बहुत पहले कह दिया था कि अगर इस काम से अछूत समझे जाते हैं तो हम यह काम नहीं करेंगे। किसी भी कीमत पर इन्हें यह काम बंद कर देना चाहिए था। इन गोरक्षकों से कहना चाहिए कि तुम संभालो अपनी लाठी और अपनी गाय। क्रूरता और उस पर चुप्पी की भी हद होती है। शहर-शहर हमारी गायें प्लास्टिक खा रही हैं। गौ चर, यानी गायों के चरने की ज़मीन पर किनका क़ब्ज़ा है। यह अभी साफ हो जाए, इस देश के सामने। आपको पता चलेगा कि इन्हीं गोरक्षकों की राजनीतिक जमात के लोगों का क़ब्ज़ा है। गाय की ज़मीन खा गए। अब गाय के नाम पर दलितों को मार रहे हैं।
दलितों की पीठ पर आज़ाद भारत की मानसिक ग़ुलामी की लाठी बरस रही है। गुजरात के कुछ दलित युवकों ने ज़हर पीकर आत्मविलोपन करने का प्रयास किया है। उन्हें खुदकुशी का रास्ता नहीं अपनाना चाहिए। उन्हें समाज, संसद और सरकार से सवाल करना चाहिए। गुजरात ही नहीं, बिहार से लेकर यूपी तक क्यों है हमारे ख़िलाफ इतनी नफरत। क्यों हैं हमारी पीठ से इतनी चिढ़ कि 10 लाख की कार वाले अपनी कार की पीठ बचाते रहे, हमारी पीठ पर लाठियां बरसाते रहे।
इस लेख से जुड़े सर्वाधिकार NDTV के पास हैं। इस लेख के किसी भी हिस्से को NDTV की लिखित पूर्वानुमति के बिना प्रकाशित नहीं किया जा सकता। इस लेख या उसके किसी हिस्से को अनधिकृत तरीके से उद्धृत किए जाने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
This Article is From Jul 20, 2016
गुजरात के दलितों का अकेलापन और समाज की चुप्पी भरी शांति...
Ravish Kumar
- ब्लॉग,
-
Updated:जुलाई 20, 2016 11:38 am IST
-
Published On जुलाई 20, 2016 11:11 am IST
-
Last Updated On जुलाई 20, 2016 11:38 am IST
-
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दलितों की पिटाई, गुजरात में दलित, उना शहर, गुजरात, नरेंद्र मोदी सरकार, Dalits Beaten Up, Dalits In Gujarat, Gujarat, Una City, Narendra Modi Government