"अभी तुमको मेरी ज़रूरत नहीं, बहुत चाहने वाले मिल जाएंगे... अभी रूप का एक सागर हो तुम, कंवल जितने चाहोगी, खिल जाएंगे..."
उपरोक्त पंक्तियों का संबंध कर्नाटक में चल रही गतिविधियों से नहीं है, मगर इस गाने में नायक मनोज कुमार का घर देखकर लगता है कि वह कम से कम राज्यपाल तो होंगे ही. यह दीपक जला है, जला ही रहेगा.BJP का पुराना चुनाव चिह्न, यानी भारतीय जनसंघ के ज़माने में दीपक ही था, इसलिए इस गीत को हम BJP की परंपरा में भी देख सकते हैं. पृष्ठभूमि में दिखने वाली इमारत भी राजभवन जैसी है. मनोज कुमार दरवाज़े को ऐसे खोलते हैं, जैसे राज्यपाल किसी विधायक को भीतर बुला रहे हों."
"तब तुम मेरे पास आना प्रिय, मेरा दर खुला है, खुला ही रहेगा, तुम्हारे लिए..."
यह भी पढ़ें : कर्नाटक मामले में SC वही कहेगा, जो 2005 में झारखंड के लिए कहा था...?
प्रसंगवश मनोज कुमार की यह पंक्ति दलबदल को प्रोत्साहित करती है, क्योंकि उनकी बातों से लगता है कि नायिका गांधी की मूर्ति के सामने कांग्रेस-JDS विधायकों के साथ धरना-प्रदर्शन कर रही है. मनोज कुमार सीधे सीधे सत्ता का प्रलोभन देते हुए कह रहे हैं कि जब तुम्हारी उम्र ढल जाएगी, तब चाहने वाले चले जाएंगे, तब मेरे पास आना. अर्थात वह बता रहे हैं कि भविष्य में नायिका के साथ क्या हो सकता है, इसलिए वह अभी उनके पास आ जाए. प्रणय निवेदन हेतु मनोज कुमार के हाथों में एक फाइल है, जिसे देखते हुए विधायकों के दस्तख़त की कल्पना सहज की जा सकती है. मुमकिन है, नायक के फोल्डर में नायिका के लिए उज्ज्वला का सिलेंडर और वृद्धावस्था पेंशन का एक हज़ार रुपया हो.
यह भी पढ़ें : कर्नाटक के राज्यपाल के फैसले पर उठे सवाल
यह भी हो सकता है कि मनोज कुमार अपने प्रेमपत्रों को सहेजे हुए नायिका सायरा बानो से अंतिम निवेदन कर रहे हों. गाने में नायिका का चित्रण भारतीय नहीं है. सायरा बानो भारतीय लोककथाओं में रात के वक्त दिखने वाली डरावनी अ-नायिकाओं की तरह लगती हैं, मगर दिन के वक्त उनके लिबास और ज़ुल्फों की बनावट से संकेत मिलता है कि उनका ताल्लुक यूरोप के किसी मुल्क से रहा होगा. 'बुढ़िया माई' के केस की अतिरिक्त स्मृतियां जाग उठती हैं.
प्रस्तुत आलोचना में यह कहना चीन समेत समीचीन होगा कि नायिका के साथ मनोज कुमार भारतीय शास्त्रों के मुताबिक गंधर्व व्यवहार कर रहे हैं, मगर अपने प्रणय निवेदन में नायिका का अपमान भी कर रहे हैं.
"दर्पण तुम्हें जब डराने लगे, जवानी भी दामन छुड़ाने लगे... तब तुम मेरे पास आना प्रिये, मेरा सिर झुका है, झुका ही रहेगा, तुम्हारे लिए... कोई जब तुम्हारा हृदय तोड़ दे..."
यह भी पढ़ें : क्या डूब जाएगा PNB, रुपया कमज़ोर, महंगा पेट्रोल, GST से 'तबाही'
प्रेमिका के लिए ऐसी बददुआ वैदिक परम्परा के अनुकूल नहीं है. यह'कूल' नहीं है, भूल है. नायक मनोज कुमार नायिका की अभिव्यक्ति और पसंद की स्वतंत्रता के पक्षधर दिखते हुए भी प्रलोभन के आचरण से अपनी ही मान्यताओं का खंडन कर देते हैं, इसलिए सायरा बानो इस गाने में मनोज कुमार को लेकर आश्वस्त नहीं दिखतीं. वह समझ जाती हैं कि यह 'फ्रॉड' है, नारी स्वतंत्रता को लेकर 'क्लियर' नहीं है. मनोज कुमार 100करोड़ देने का प्रस्ताव तो नहीं करते, मगर गाने की एक पंक्ति से लगता है, दोनों के बीच लेनदेन की कोई बातचीत ज़रूर हुई होगी.
"कोई शर्त होती नहीं प्यार में, मगर प्यार शर्तों पर तुमने किया..."
सप्ताहांत में 'पूरब और पश्चिम' के इस गीत को सुनिए. हमारी यह व्याख्या हिन्दी परीक्षा साहित्य की अलौकिक कृति है. गाने को इस संदर्भ में देखने की परम्परा की बुनियाद डालते हुए मैंने कहा था कि हम शिलान्यास ही नहीं करते, उद्घाटन भी करते हैं. काम कुछ नहीं करते, मगर विज्ञापन जमकर करते हैं. हम अनैतिक नहीं हैं, क्योंकि हमसे पहले सब अनैतिक हो चुके हैं. हम सिस्टम में यकीन नहीं करते, क्योंकि सिस्टम पहले ही ध्वस्त हो चुका था. हम अजेय हैं. हम पराजित नहीं है, इसलिए सत्य हमसे परिभाषित है. बाकी सब वाचिक है, प्रमाणित नहीं है.
VIDEO: कर्नाटक के राज्यपाल के फैसले पर उठे सवाल
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : इस आलेख में व्यक्त किए गए विचार लेखक के निजी विचार हैं. इस आलेख में दी गई किसी भी सूचना की सटीकता, संपूर्णता, व्यावहारिकता अथवा सच्चाई के प्रति NDTV उत्तरदायी नहीं है. इस आलेख में सभी सूचनाएं ज्यों की त्यों प्रस्तुत की गई हैं. इस आलेख में दी गई कोई भी सूचना अथवा तथ्य अथवा व्यक्त किए गए विचारNDTV के नहीं हैं, तथा NDTV उनके लिए किसी भी प्रकार से उत्तरदायी नहीं है.
This Article is From May 18, 2018
'पूरब और पश्चिम' के एक गीत के संदर्भ में कर्नाटक की व्याख्या
Ravish Kumar
- ब्लॉग,
-
Updated:मई 18, 2018 13:04 pm IST
-
Published On मई 18, 2018 11:13 am IST
-
Last Updated On मई 18, 2018 13:04 pm IST
-
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं