विज्ञापन
This Article is From Jul 22, 2019

कैमरे में हिमा दास का इतिहास है, उसकी जीत के क्षणों की रिकॉर्डिंग नहीं

Ravish Kumar
  • ब्लॉग,
  • Updated:
    जुलाई 22, 2019 12:56 pm IST
    • Published On जुलाई 22, 2019 12:56 pm IST
    • Last Updated On जुलाई 22, 2019 12:56 pm IST

6 मिनट के वीडियो में हिमा दास चार नंबर की लेन पर तैनात हैं. फायर होती है. कैमरा स्टेडियम के मैदान की तरफ से धावकों को दिखाता है. हिमा दास काफी देर तक दौड़ में पांचवें नंबर पर होती हैं. अचानक बहुत दूर से हिमा निकलती हुईं आती दिखती हैं. कमेंटेटर की ज़ुबान पर उनका नाम दौड़ने लगता है. वो उन चारों धावकों के करीब पहुंच जाती हैं जिनसे आगे निकलना है. तभी कैमरा अपना पोज़िशन बदलता है. मैदान के साइड एंगल से टॉप एंगल पर आ जाता है. यही वो ऐतिहासिक क्षण है जब हम हिमा को आगे निकलते हुए ठीक से नहीं देख पाते है. उन पलों में हिमा को नहीं देख पाते हैं, जब वह अपनी शक्तियों को बटोरते हुए ख़ुद को खींच रही होती हैं. वह लम्हा बहुत छोटा था मगर फ़ासला बहुत लंबा था.

कई बार इस वीडियो को देख चुका हूं. मैदान की तरफ से साइड एंगल का कैमरा और कमेंटेटर की आवाज़ जिस तरह से हिमा में आगे निकलने की संभावना को देखकर उत्तेजित होती है, टॉप एंगल का कैमरा उसे ठंडा कर देता है. हिमा दास चार धाविकाओं को पीछे छोड़ते हुए निकल रही हैं. लंबी छलांग लगा रही हैं. अपना सब कुछ दांव पर लगाते इस खिलाड़ी को कैमरा दूर निगाहों से देखने लगता है. वो सिर्फ उस लाइन को क्रास करते हुए दिखाना चाहता था जिससे कोई नंबर वन होता है. काफी देर तक कैमरा सिर्फ अमेरिकन चैंपियन को देख रहा था. दौड़ के अंतिम अंतिम झणों तक अमेरिकन चैंपियन ही प्रमुखता से दिखती है. तभी उसके साये से निकलती हुई एक छाया बड़ी हो जाती है. अमेरिकन चैंपियन को पीछे छोड़ देती है.

क्यों भीड़ के आगे बेबस है प्रशासन?

कैमरे ने हिमा दास को जीतने का इतिहास दर्ज किया है. हिमा ने कैसे उस जीत को हासिल किया है, उसका नहीं. यह भी सबक है कि कैमरे का फोकस जहां होता है वहां विजेता नहीं होता. कैमरा चाहे जितनी देर तक किसी को विजेता बना ले, हिमा दास जैसी कोई निकल आएगी. एथलिट के कवरेज में काफी तरक्की आ गई है. लेकिन फोकस खिलाड़ी से हट कर लाइन पर शिफ्ट हो गया है. सबको फाइनल रिज़ल्ट देखना है.

अरविंद अब भी अड़े हैं कि जीडीपी 2.5 प्रतिशत अधिक बताई जा रही है

काश कैमरा हिमा के पांवों पर होता है. पंजों पर होता. उसकी गर्दन की नसों पर होता. हम उसके चेहरे पर बनती जीत की स्वर्ण रेखाओं को देखना चाहते थे, नहीं देख सके. हिमा दास का यह वीडियो बता रहा है कि कैमरा कैसे अपने पोजिशन से ही खिलाड़ियों में फर्क करता है. क्या कैमरे की तकनीक इतनी विकसित नहीं हुई है कि उस 59 सेकेंड हम 8 धाविकाओं को दिखा सकें. बाद में तो दिखा ही सकते थे. आयोजक को हर खिलाड़ी का मोमेंट अलग से रिकॉर्ड करना चाहिए और विजेता का अलग से बनाकर बाद में जारी करना चाहिए था.

बस यही कि हम भारत की हिमा को जी भर कर देखना चाहते थे. मन तो भर गया लेकिन जी नहीं भरा है.

विश्‍वास मत की प्रक्रिया पूरी करने की मियाद क्‍या हो?

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) :इस आलेख में व्यक्त किए गए विचार लेखक के निजी विचार हैं. इस आलेख में दी गई किसी भी सूचना की सटीकता, संपूर्णता, व्यावहारिकता अथवा सच्चाई के प्रति NDTV उत्तरदायी नहीं है. इस आलेख में सभी सूचनाएं ज्यों की त्यों प्रस्तुत की गई हैं. इस आलेख में दी गई कोई भी सूचना अथवा तथ्य अथवा व्यक्त किए गए विचार NDTV के नहीं हैं, तथा NDTV उनके लिए किसी भी प्रकार से उत्तरदायी नहीं है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
BLOG : हिंदी में तेजी से फैल रहे इस 'वायरस' से बचना जरूरी है!
कैमरे में हिमा दास का इतिहास है, उसकी जीत के क्षणों की रिकॉर्डिंग नहीं
बार-बार, हर बार और कितनी बार होगी चुनाव आयोग की अग्नि परीक्षा
Next Article
बार-बार, हर बार और कितनी बार होगी चुनाव आयोग की अग्नि परीक्षा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com