विज्ञापन
This Article is From Apr 07, 2022

बुकर की शॉर्ट लिस्ट में आई यह हिन्दी लेखिका कौन है?

Priyadarshan
  • ब्लॉग,
  • Updated:
    अप्रैल 08, 2022 11:07 am IST
    • Published On अप्रैल 07, 2022 21:58 pm IST
    • Last Updated On अप्रैल 08, 2022 11:07 am IST

कुछ दिन पहले जब बुकर की लांग लिस्ट आई तो उसमें पहली किसी हिंदी लेखक का उपन्यास नज़र आया. पता चला कि गीतांजलि श्री के उपन्यास 'रेत समाधि' का अंग्रेज़ी अनुवाद Tomb of Sand बुकर लांग लिस्ट के लिए चुनी गई 13 कृतियों में शामिल है. अचानक बहुत सारे लोग पूछने लगे कि यह गीतांजलि श्री कौन हैं? बेशक, इस सवाल में भी हिंदी समाज और साहित्य दोनों की एक विडंबना झांकती है. दोनों को एक-दूसरे के जितने करीब होना चाहिए, उतने वे नहीं हैं.

बहरहाल, गीतांजलि श्री पर लौटें. वह हिंदी की दुनिया की जानी-मानी कथाकार और उपन्यासकार हैं. उनके पहले उपन्यास 'माई' के बाद उनका उपन्यास 'हमारा शहर उस बरस' नब्बे के दशक में आया था. वह सांप्रदायिकता पर केंद्रित हमारे समय के सबसे संजीदा उपन्यासों में एक है. उसके कुछ साल बाद उनका अगला उपन्यास 'तिरोहित' आया. यह हिंदी में स्त्री समलैंगिकता पर संभवत: पहला उपन्यास होगा. लेकिन यह उपन्यास दरअसल बहुत सूक्ष्मता से तीन किरदारों के आपसी रिश्तों की बात करता है. उसे किसी सनसनीख़ेज़ दृष्टि से पढ़ने की कोशिश करना ख़ुद को मायूस करना होगा, क्योंकि यह पूरा उपन्यास इस गझिनता से बुना हुआ है कि इसके भीतर बहुत सावधानी से ही दाख़िल हुआ जा सकता है. उनके उपन्यासों 'ख़ाली जगह' भी पढ़ा गया, और अब कुछ बरस पहले 'रेत समाधि' प्रकाशित हुआ है.

5hseor48

गीतांजलि श्री ने एक दौर में कहानियां भी लिखी हैं और 'वैराग्य' और 'यहां हाथी रहते थे' जैसे उनके कहानी संग्रहों में कई मार्मिक-मनोवैज्ञानिक कहानियां हैं. गीतांजलि श्री दरअसल एक जटिल कथाकार हैं जो बाहर और भीतर की दुनिया को एक साथ साधती हैं. अगर आप उनके लेखन में रोमांचक तत्व खोजने की कोशिश करेंगे, मनबहलाव वाली कोई कहानी चाहेंगे, एक तेज़रफ़्तार सिलसिला चाहेंगे तो निराश होंगे. लेकिन अगर आपको गहरी और संवेदनशील यात्रा पर निकलना है, अगर आपको बाहर के शोर और भीतर के सन्नाटे के बीच बनती-टूटती परतों को पहचानना है, अगर आपको बदलावों और ठहरावों को बारीकी से समझना है, तो उनका लेखन शायद आपकी मदद कर सकता है.

गीतांजलि श्री के पति सुधीरचंद्र जाने-माने इतिहासकार हैं- ख़ास कर गांधी दृष्टि को लेकर उनका काम उल्लेखनीय है. इन दिनों यह संवेदनशील-बौद्धिक परिवार गुड़गांव में रहता है. वैसे उनका घर दिल्ली में भी है. हालांकि इस लेखक को सुधीरचंद्र ने पिछले दिनों एक लंबे इंटरव्यू में कहा था कि दुनिया में उनके कई ठिकाने हैं- मैनपुरी से लेकर पेरिस तक- और वे खुद को उन्नीसवीं सदी का निवासी मानते हैं, बीसवीं सदी के प्रवासी हैं.

i9c4gun

खुद गीतांजलि श्री अपने समय की चौकस प्रहरी हैं- ऊपरी और स्थूल रूपाकारों के भीतर झांककर उनके बेडौल सिरों को पहचानने का कौशल उन्होंने अपनी दृष्टि से अर्जित किया है और अपनी भाषा से साधा है. हम बस शुभकामना दे सकते हैं कि 26 मई को बुकर सम्मान घोषित हो तो उनके लिए हो. लेकिन अगर न भी हो तो वे हमारे समय की बड़ी और संवेदनशील लेखिका हैं. लेखक पुरस्कारों से नहीं, अपनी कृतियों से बड़े होते हैं- पुरस्कार बस उन्हें पहचान के नए इलाक़ों में ले जाने का ज़रिया हो पाते हैं.

प्रियदर्शन NDTV इंडिया में एक्ज़ीक्यूटिव एडिटर हैं...

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : इस आलेख में व्यक्त किए गए विचार लेखक के निजी विचार हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
BLOG : हिंदी में तेजी से फैल रहे इस 'वायरस' से बचना जरूरी है!
बुकर की शॉर्ट लिस्ट में आई यह हिन्दी लेखिका कौन है?
बार-बार, हर बार और कितनी बार होगी चुनाव आयोग की अग्नि परीक्षा
Next Article
बार-बार, हर बार और कितनी बार होगी चुनाव आयोग की अग्नि परीक्षा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com