विज्ञापन
This Article is From Aug 31, 2015

इंद्राणी पार्ट -4 लंदन के तार, कत्ल के राज, वह चौथा कौन है ?

Abhishek Sharma
  • ब्लॉग,
  • Updated:
    अगस्त 31, 2015 17:19 pm IST
    • Published On अगस्त 31, 2015 17:08 pm IST
    • Last Updated On अगस्त 31, 2015 17:19 pm IST
अपनी ही बेटी के कत्ल के इल्ज़ाम में फंसी इंद्राणी की गुत्थी अब भी बेहद उलझी हुई है। सारे तार लंदन के  पैसे की दुनिया से जुड़े हुए हैं। पीटर ब्रितानी पासपोर्ट वाले हैं। इंद्राणी और उसके पूर्व पति संजीव खन्ना से पैदा हुई विधि लंदन में ही रहती है और लंदन ही वह शहर है जहां पीटर और इंद्राणी उस दौर में वक्त काट रहे थे जब उनकी कंपनी की जांच चल रही थी। लंदन से एक बड़ा पैसा रूट होकर इंद्राणी की कंपनी में लगा और इसके बाद वह धीरे-धीरे गायब होता रहा। निवेशकों ने बड़े धोखे की बात कही थी।

जब इंद्राणी और पीटर 9x मीडिया से निकाले गए तो दोनों ने लंदन का रुख किया। अब तक यह पता नहीं चला है कि शीना के नाम पर पैसे का लेन-देन लंदन में कितना हुआ और किसने किया ? एक बड़ा सवाल यह भी है कि पीटर और इंद्राणी पिछले 8 साल में कुछ भी बड़ा काम नहीं कर रहे थे, फिर भी उनकी जिंदगी मुंबई और लंदन में आलीशान थी। कहते हैं अपनी मीडिया कंपनी में पैसे के हेर फेर से जो कमाया था, उसे ही खर्च करने का काम अब तक चल रहा था।

बार-बार घूम फिरकर कत्ल का राज पैसे के लेन-देन पर ही आकर अटक रहा है। इंद्राणी ने सबसे पहले पैसे का लालच अपने पूर्व पति संजीव खन्ना को दिया। संजीव को इंद्राणी ने बीते कुछ वक्त में मोटा पैसा दिया था। इस लेन-देन के सबूत पुलिस के पास हैं। इंद्राणी ने पैसे से ही अपने ड्राइवर की वफादारी खरीदी। एक बड़ा सवाल उठ रहा है कि वह चौथा शख्स कौन था, जिसे हत्या की पूरी हकीकत मालूम थी ? जाहिर सी बात है ड्राइवर और संजीव खन्ना तो हो नहीं सकते क्योंकि दोनों शामिल थे और दोनों को लगातार पैसा मिल रहा था। इंद्राणी का सवाल ही नहीं उठता। राहुल मुखर्जी तो अपनी जिंदगी में शीना की फाइल ही बंद कर चुका था। इस बात के भी पर्याप्त सबूत हैं कि उसने यह जानना बंद कर दिया था कि शीना कहां और कैसे गायब हो गई। तो फिर चौथा आदमी कौन था ? यह वही शख्स है जिसने पुलिस को पहली सूचना दी।

पुलिस जिस केस की जांच अभी-अभी दिखा रही है दरअसल उस पर पिछले तीन महीने से काम हो रहा था। बहुत सारे सबूत गिरफ्तारियों से पहले ही जुटा लिए गए हैं। ऐसे में सवाल यह भी है कि उस चौथे आदमी का  क्या फायदा हो सकता था इस राज को खोलने से ? क्या पूरा केस इसलिए खुला क्योंकि कहीं पैसे के लेन-देन का कोई एक बड़ा पेंच अटक गया था ? क्या इंद्राणी कुछ पैसा देने से इंकार कर रही थी जिसके चलते यह पूरी फाइल खोल दी गई ?  पुलिस की कहानियां कहती हैं कि उसे किसी अंजान शख्स ने यह सारी जानकारी दी और वह केस को फॉलो करती चली गई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इंद्राणी मुखर्जी, शीना बोरा हत्याकांड, संजीव खन्ना, मुंबई, पीटर मुखर्जी, Indrani Mukerjea, Sheena Bora Murder Case, Sanjeev Khanna, Mumbai, Peter Mukerjea, Mumbai Police