विज्ञापन
This Article is From Oct 21, 2016

‘मैं वह पाठशाला खोजने निकला हूं ​जहां बलात्कारी पैदा होते हैं…'

Rakesh Kumar Malviya
  • ब्लॉग,
  • Updated:
    अक्टूबर 21, 2016 17:44 pm IST
    • Published On अक्टूबर 21, 2016 17:44 pm IST
    • Last Updated On अक्टूबर 21, 2016 17:44 pm IST
सुविधाओं की दुनिया में साइकिल भले ही गरीबी रेखा से नीचे चली गई हो, पर इसकी हैसियत को कम आंकने की गलती नहीं कीजिए. एक छोटी सी साइकिल देश में बड़ा संदेश दे रही है. संदेशवाहक हैं राकेश कुमार सिंह. वह पिछले दो सालों में दस राज्यों से होते हुए सोलह हजार किलोमीटर का सफर तय कर चुके हैं. रास्तों में आए पड़ावों में वह लोगों से संवाद करते हैं. इस सफर में वह तकरीबन चार लाख लोगों से मिल चुके हैं. यह यात्रा समाज में लैंगिक भेदभाव के खिलाफ बिगुल फूंकती है. अपने एक खास लिबास में एक साइकिल पर अपनी जरूरत भर का सामान ओर लिंग आधारित भेदभाव के खिलाफ झंडा लिए चल रहे राकेश का हौसला बुलंद है. उनका दावा है कि जब तक वह चाहेंगे इस यात्रा को जारी रखेंगे. इस कठिन दौर में जब सचमुच लोगों के सोचने—समझने और काम करने का दायरा संकुचित होता जा रहा है, यह पहल सचमुच राहत देती है. वह पिछले कुछ दिनों से मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में हैं. यहां वह अलग-अलग समूहों से बातचीत कर रहे हैं.
राकेश सिंह मूलत: मीडिया के पेशे से हैं. तकरीबन दस साल तक वह सीएसडीएस के साथ भी जुड़े रहे. इस बीच उन्होंने एक किताब भी लिखी जिसे बीबीसी ने साल की दस बेहतर किताबों में शामिल किया. साल 2013 के अंतिम सप्ताह में वह एक अध्ययन के सिलसिले में एसिड अटैक से संघर्ष कर रहे लोगों से लंबे समय तक जुड़े रहे. इस दौरान उन्होंने ऐसे लोगों के साथ लंबा वक्त बिताया और पाया कि एसिड अटैक पीड़ितों में 99 प्रतिशत महिलाएं ही हैं. उन्हें केवल एक पुरुष ऐसा मिला जो एसिड हमले का शिकार हुआ था. यही बिंदु एक सोच के रूप में सामने आया कि समाज में लिंगभेद आधारित स्थितियां इतनी भयावह क्यों हैं.

दरअसल लिंगभेद शुरू कहां से होता है? एक व्यक्ति के जन्म से लेकर मृत्यु तक हमारे समाज के रीति—रिवाज, रहन—सहन और एक—एक गतिविधि में इसे इस तरह से ठूंसा गया है कि वह सामान्य दृष्टि से तो असहज लगती ही नहीं है. अन्याय और भेदभाव की इस प्रक्रिया को इतना सामान्य बना दिया गया है कि उसके खिलाफ कोई आवाज तक नहीं उठ पाती है. राकेश कोई आंकड़े प्रस्तुत नहीं करते, वह किसी बड़े विचारक की तरह बात भी नहीं करते. उनके कुछ सामान्य से सवाल हैं, जो उन्होंने अपनी टीशर्ट पर लिख रखे हैं. वह कहते हैं कि मैं तो वह पाठशाला खोजने निकला हूं जहां कि बलात्कारी पैदा होते हैं, जहां कि महिलाओं के खिलाफ अत्याचार करने वाले पैदा होते हैं, जहां कि दहेज लोभी बनाए जाते हैं. और इन सवालों का जवाब भी वह बहुत हंसकर देते हैं कि उन्हें अपने सोलह हजार किलोमीटर के सफर में ऐसी कोई खास पाठशाला तो अब तक नहीं मिली है. इस जवाब में उनका एक संदेश भी है जो हमें भीतर तक चुभता है कि हां, ऐसा व्यवहार किसी खास जगह नहीं सिखाया जाता, वह तो हमारे आसपास ही चल रहा होता है, हम में से ही कुछ लोग ऐसा करते हैं.

जब किसी एक साल की बच्ची के खिलौनों में खिलौना सिलेंडर निकलता है तब वह उसे किचन में रखे 14 किलो के सिलेंडर से खुद को जोड़ लेती है, जब उसके कपड़ों पर टोकना शुरू कर दिया जाता है वह समझ जाती है कि मुझे कैसे कपड़े पहनना है या कैसे नहीं पहनना है. जब उसका रिश्ता तय कर दिया जाता है तो वह समझ जाती है कि वह एक पराई वस्तु है, और बकायदा उसका वस्तु की तरह दान भी तय कर दिया जाता है, जिसे हम कन्यादान कहते हैं. हमारे यहां तो बाकायदा कन्यादान की सरकारी योजनाएं तक हैं. सरकारें भी मानती हैं कि उनके राज्य की कन्याएं दान की वस्तु हैं. और जब वह दूसरे घर जाती है तब भी उसे एक अजीब से व्यवहार का सामना करना पड़ता है. अपनी लंबी यात्रा में उन्होंने देखा है कि देश में अब भी कई इलाकों की महिलाओं को नहीं पता है कि सूरज की रोशनी का रंग कैसा होता है, क्योंकि उनके माथे पर तो हाथ पर लंबा घूंघट पड़ा हुआ है. यही नहीं उसका पति जब मर जाता है तो बकायदा उसका श्रृंगार कर बाल्टी भर पानी डाला जाता है. वह एक कपड़े में बहुत ही असहज स्थिति में घर के एक कोने में अपने दिन गुजारती है. इस भारत यात्री का एक छोटा सा सवाल है चलिए मान लेते हैं कि रीति—रिवाज, परंपरा और धर्म के नाम पर यह कठिन रिवाज सही भी हैं,  बस केवल यह जवाब दे दीजिए कि यही रीति—रिवाज मर्दों के लिए क्यों नहीं हैं!

कौन हैं राकेश कुमार सिंह
बिहार के छपरा जिले के छोटे से गांव तरियानी में जन्मे राकेश कुमार सिंह समाज में लैंगिक भेदभाव मिटाने के मिशन पर निकले हैं. उन्होंने मार्च 2014 से साइकिल यात्रा करते हुए तमिलनाडु, पद्दुचेरी, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, उड़ीसा, बिहार और मध्यप्रदेश की जमीं को स्पर्श किया है और इन राज्यों में लैंगिक समानता के साथ सह-अस्तित्व और सह-जीवन का सन्देश लोगों तक पहुंचा चुके हैं. उनकी इस यात्रा का मकसद पुरुष-स्त्री के बीच ही नहीं बल्कि तीसरे समलैंगिक समूहों के बीच असमानता को पाटना है. उन्होंने पिछले दो साल में दस राज्यों में यह संदेश देते हुए 16000 किलोमीटर की यात्रा तय की है.


राकेश कुमार मालवीय एनएफआई के फेलो हैं, और सामाजिक मुद्दों पर शोधरत हैं...

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : इस आलेख में व्यक्त किए गए विचार लेखक के निजी विचार हैं. इस आलेख में दी गई किसी भी सूचना की सटीकता, संपूर्णता, व्यावहारिकता अथवा सच्चाई के प्रति NDTV उत्तरदायी नहीं है. इस आलेख में सभी सूचनाएं ज्यों की त्यों प्रस्तुत की गई हैं. इस आलेख में दी गई कोई भी सूचना अथवा तथ्य अथवा व्यक्त किए गए विचार NDTV के नहीं हैं, तथा NDTV उनके लिए किसी भी प्रकार से उत्तरदायी नहीं है.

इस लेख से जुड़े सर्वाधिकार NDTV के पास हैं. इस लेख के किसी भी हिस्से को NDTV की लिखित पूर्वानुमति के बिना प्रकाशित नहीं किया जा सकता. इस लेख या उसके किसी हिस्से को अनधिकृत तरीके से उद्धृत किए जाने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत यात्री, राकेश कुमार सिंह, लैंगिक भेदभाव, लैंगिक असमानता, ब्लॉग, राकेश कुमार मालवीय, Bharat Yatri, Rakesh Kumar Singh, Gender Bias, Blog, Rakesh Kumar Malviya
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com