विज्ञापन
This Article is From Feb 14, 2017

हिन्दू समधन और मुस्लिम समधन में ठनठन के किस्से और वैलेंटाइन डे के जलवे!

Ravish Kumar
  • ब्लॉग,
  • Updated:
    फ़रवरी 14, 2017 20:49 pm IST
    • Published On फ़रवरी 14, 2017 20:49 pm IST
    • Last Updated On फ़रवरी 14, 2017 20:49 pm IST
एक के सर पर आंचल और एक के सर पर दुपट्टा. एक साड़ी में और दूसरी सलवार सूट में. उम्र का फासला तो उतना नहीं रहा होगा मगर मजहब के फासले के मिटने की खिलखिलाहट दबी ज़ुबान में मुझ तक पहुंच रही थी. मैं अंतर्जातीय और अंतरधार्मिक ब्याह रचाने वाले जोड़ों के अनुभव से बातें कर रहा था. मुझसे रहा नहीं गया, दोनों की तरफ मुड़ गया. दोनों समधनें साथ ही बैठी थीं. चाहतीं तो अपने-अपने बच्चों के बगल में बैठ सकती थीं. सफेद सूट में मुस्लिम समधन और लाल साड़ी में हिन्दू समधन. ऐसा दृश्य कहां देखने को मिलता है. आम परिवारों की मां और अम्मी जान के लिए आसान नहीं रहा होगा अपने बच्चों के अंतरधार्मिक विवाह को स्वीकार करना और उसे लेकर खुद को समझाना.
 
hindu muslim samdhan

अख्तरी बेगम बिहार के समस्तीपुर की रहने वाली हैं और पार्वती राय यूपी के गाजीपुर की. मैंने तो मजाक में पूछ लिया कि आप दोनों समधन में तो खूब जमती होगी, एक दूसरे को तोहफे में साड़ी वगैरह तो देती ही होंगी आप लोग. हिन्दू समधन का बेटे की मां होने का ठसक बोल गया. आंचल से मुंह ढांपते-ढांपते हंसने लगीं और कह दिया कि मैं क्यों दूंगी साड़ी. मैं तो लड़का वाली हूं. मेरी भी हंसी छूट गई. सोचा इस उम्र में इन्होंने अपनी सोच में इतना बदलाव किया है तो कुछ पुरानी ठसक रह भी जाए तो उसे अगले जन्म के लिए छोड़ देना चाहिए. इस जन्म में मनीष की मां शबाना को बहू की जगह बेटी कहती हैं, यही क्या कम है.


दोनों समधनों के लिए करीब आना आसान नहीं रहा होगा लेकिन एक बार आ गए तो दोनों ने धर्म की सीमा भी देखी और सीमाओं से पार बच्चों की खुशी भी. मनीष की मां कहने लगीं कि एक ही बेटा था मेरा. कभी किसी मुसलमान के घर नहीं गई थी, न ही कोई मेरे घर आया था. शुरू में तो बहुत डर लगा कि पड़ोसी क्या करेंगे. रिश्तेदार क्या बोलेंगे लेकिन जब स्वीकार कर लिया तो दिक्कतें कम हो गईं. शबाना की मां ने कहा कि ये घर से ही भाग गई. मगर अब सब ठीक है. हमें कोई समस्या नहीं है. पार्वती राय ने पोते की तरफ दिखाते हुए कहा कि ये सलाम भी करता है और नमस्ते भी.
 
hindu muslim pair

मनीष और शबाना ने धर्म नहीं बदला है. रेणु और आसिफ इकबाल ने भी धर्म नहीं बदला है. शादी के झमेले तो झेले ही, किसी और जोड़ी को कम झेलनी पड़े इसलिए एक संस्था बनाई धनक. आज इससे छह सौ ऐसे जोड़े जुड़े हैं जिन्होंने धर्म और जाति की दीवारें तोड़कर ब्याह रचाए हैं. इस संस्था से जुड़ने वालों के लिए एक शर्त है. अंतरधार्मिक शादी करने पर कोई धर्म और नाम परिवर्तन नहीं करेगा.

रेणु और आसिफ ने बताया कि स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी का प्रावधान तो है मगर उसमें इतनी जटिलताएं हैं कि वहां भी दलाल पहुंच गए हैं जो धर्म परिवर्तन के लिए उकसाते हैं. कोर्ट के बाहर अपराधी की तरह शादी करने वालों की तस्वीर लगाई जाती हैं. पूरा मामला भयावह हो जाता है. इन सबसे बचने के लिए कोर्ट में ही राय देने लगते हैं कि धर्म परिवर्तन कर लीजिए, आसानी से शादी हो जाएगी. सरकार भी स्पेशल मैरेज एक्ट का प्रचार नहीं करती है. उसमें सुधार नहीं लाती है जिससे ऐसी शादियां आसान हो सकें.

आसिफ इस बात को लेकर सख्त हैं कि धर्म क्यों बदलना है. रेणु से शादी करने में उन्हें भी विरोध का सामना करना पड़ा लेकिन दोनों ने अपनी दुनिया बसा ही ली. न तो धर्म बदला और न ही नाम. रिश्ते में बराबरी के स्पेस को सबसे ज्यादा अहमियत दी. आसिफ ने कहा कि किसी महफिल में वे मिस्टर कुलश्रेष्ठ हो जाते हैं तो रेणु मिसेज खान हो जाती हैं.

चौदह फरवरी के दिन आते ही एक तबका आतंकित हो उठता है. रेणु के पिता ने कहा कि उन्होंने खूब विरोध किया. मगर जिन बातों को लेकर वे पहले डरे थे, समय के साथ सारे डर बेवजह साबित हुए. कुलश्रेष्ठ जी लव जेहाद और उसकी राजनीति की बात पर मुस्कुराते रहे. हंसते हुए यही कहा कि अक्सर मीडिया ही डरा देता है.

मीडिया को अंतर्जातीय और अंतरधार्मिक विवाह के पक्ष में खड़ा होना चाहिए लेकिन वह समाज में यथास्थिति को बनाए रखने के लिए ऐसे मसलों को सांप्रदायिक रंग दे देता है. वैसे एफएम रेडियो की दुनिया में वेलेंटाइन डे पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. कमी यह रही कि वहां भी ऐसी शादियों की व्यावहारिक चुनौतियों और खूबसूरती पर कोई चर्चा सुनाई नहीं दी. फूल वाले और बलून वालों ने भी वैलेंटाइन डे जमकर मनाया होगा!

रवि ने पिंकी से शादी करने में कितना जोखिम लिया. पिंकी ने कहा कि वह जाति से पासवान है. उसकी बिरादरी के लोग खिलाफ हो गए कि अपर कास्ट में कैसे शादी करेगी मगर पिंकी के पिता साथ हो गए. रवि के माता-पिता ने तो लड़की के घर जाने से ही मना कर दिया. जब रवि ने बताया कि पिंकी का एक पांव कमजोर है तो यही मुंह से निकला कि क्या लड़की लंगड़ी है.

हमारे समाज में प्रेम आसान नहीं है. इश्क में पड़ने का मतलब है जंग में घिर जाना. कितने लम्हे इन सब बातों को सुलझाने में चले जाते होंगे जिन्हें खूबसूरत यादों में बदला जा सकता था. आप भी सोचिएगा जब जाति से इतनी नफरत है तो जो लोग इसकी दीवार तोड़ रहे हैं, उनका साथ देना चाहिए या उन्हें अकेला छोड़ देना चाहिए.


इस लेख से जुड़े सर्वाधिकार NDTV के पास हैं. इस लेख के किसी भी हिस्से को NDTV की लिखित पूर्वानुमति के बिना प्रकाशित नहीं किया जा सकता. इस लेख या उसके किसी हिस्से को अनधिकृत तरीके से उद्धृत किए जाने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हिन्दू, मुस्लिम, अंतरजातीय विवाह, अंतरधार्मिक विवाह, वैलेंटाइन डे, ब्लॉग, रवीश कुमार, Hindu-Muslim, Intercaste Marriage, Inter Religion Marriage, Valentine Day, Blog, Ravish Kumar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com