विज्ञापन
This Article is From Dec 24, 2015

समय रहते कमजोर कड़ियां दुरुस्त करे बीजेपी

Abhigyan Prakash
  • ब्लॉग,
  • Updated:
    दिसंबर 26, 2015 22:00 pm IST
    • Published On दिसंबर 24, 2015 20:58 pm IST
    • Last Updated On दिसंबर 26, 2015 22:00 pm IST
बीजेपी और उसके नेताओं के लिए सार्वजनिक जीवन में शुचिता का पाठ पढ़ाना कोई नई बात नहीं है, बीजेपी और उसके बड़े नेता दो दशकों से ये पाठ दोहराते आए हैं। लेकिन विडंबना ये है कि बीजेपी के कई नेता कई बार इस पाठ का अनुसरण नहीं करते नज़र आए।

हाल के अरुण जेटली मसले में बीजेपी के इस पाठ पर फिर से सवाल उठ रहे हैं और विचारधारा को सियासी रूप देने वाले पुराने नेता जो आज मार्गदर्शक की स्थिति में हैं, वो आज के बीजेपी नेतृत्व को लगातार संकेत दे रहे हैं। लालकृष्ण आडवाणी तो मोदी की सरकार बनने से बहुत पहले ही कह चुके हैं कि उनको इस पार्टी के तौर तरीके नहीं समझ आते।

अब ये एक तरीके से सियासत और विचारधारा के बीच का प्रश्न बन गया है। अंतिम जवाब क्या होगा ये तो अभी कहना संभव नहीं है लेकिन बीजेपी साफ तौर पर किसी भी दूसरी पार्टी की तरह नज़र आ रही है। बेहतर होगा इस पार्टी के लिए कि वो बचाव की मुद्रा से हटे और समय रहते कमजोर कड़ियों को दुरुस्त करे। आज के युग में जनता के मन में धारणाएं बहुत तेजी से बदलती हैं और यही बीजेपी के लिए सबसे बड़ा ख़तरा हो सकता है।

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : इस आलेख में व्यक्त किए गए विचार लेखक के निजी विचार हैं। इस आलेख में दी गई किसी भी सूचना की सटीकता, संपूर्णता, व्यावहारिकता अथवा सच्चाई के प्रति एनडीटीवी उत्तरदायी नहीं है। इस आलेख में सभी सूचनाएं ज्यों की त्यों प्रस्तुत की गई हैं। इस आलेख में दी गई कोई भी सूचना अथवा तथ्य अथवा व्यक्त किए गए विचार एनडीटीवी के नहीं हैं, तथा एनडीटीवी उनके लिए किसी भी प्रकार से उत्तरदायी नहीं है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बीजेपी, अभिज्ञान प्रकाश, अभिज्ञान का प्वाइंट, कीर्ति आजाद, डीडीसए, BJP, Abhigyan Prakash, Abhigyan Ka Point, Kirti Azad, DDCA, LK Adavni, लालकृष्‍ण आडवाणी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com