विज्ञापन
This Article is From Dec 02, 2016

भतीजी से तेजप्रताप की शादी की अटकलों के बीच पटना पहुंचे रामदेव ने लालू को बताया 'देश की धरोहर'

भतीजी से तेजप्रताप की शादी की अटकलों के बीच पटना पहुंचे रामदेव ने लालू को बताया 'देश की धरोहर'
  • योगगुरु रामदेव शुक्रवार को आरजेडी अध्यक्ष के पटना स्थित आवास पहुंचे
  • यहां उन्होंने लालू प्रसाद का हालचाल जाना और उन्हें योगाभ्यस कराया
  • वहीं तेजप्रताप से अपनी भतीजी के रिश्ते की बात को उन्होंने अफवाह करार दिया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना: योगगुरु बाबा रामदेव शुक्रवार को राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू प्रसाद के पटना स्थित आवास पहुंचे और उनसे मुलाकात कर उनका हालचाल जाना. रामदेव ने लालू प्रसाद को देश की राजनीतिक धरोहर बताया.

लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव से रामदेव की भतीजी की शादी को लेकर आई खबरों के बीच लोग योगगुरु की इस पटना यात्रा के कई मायने निकाल रहे हैं. हालांकि रामदेव ने आरजेडी अध्यक्ष से किसी भी रिश्तेदारी की बात से इनकार करते हुए कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. यह सब मीडिया का फैलाया गॉसिप है.

रामदेव ने कहा कि उनका पटना आने का मकसद राजनीतिक नहीं, बल्कि पतंजलि का कार्यक्रम है. इसके बाद जब उन्होंने सुना कि लालू प्रसाद की तबियत खराब है तो उनसे मिलने चले गए. योगगुरु रामदेव सुबह लालू प्रसाद के आवास पहुंचे और उन्हें योगाभ्यस भी कराया.

इसके साथ ही रामदेव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के फैसले को भी सराहा और कहा कि इससे कहीं भी आर्थिक मंदी की स्थिति नहीं है. हालांकि उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि लालू से नोटबंदी पर नहीं, बल्कि रोगबंदी पर चर्चा हुई. येागगुरु ने कहा, 'लालू देश की राजनीतिक धरोहर हैं और उनका स्वस्थ रहना देश की राजनीति के लिए जरूरी है.'

इधर, आरजेडी के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने भी ट्वीट कर योग गुरु को कुशलक्षेम पूछने के लिए आने पर धन्यवाद दिया. उन्होंने रामदेव से मुलाकात की एक तस्वीर ट्वीटर पर साझा करते हुए लिखा, 'बाबा रामदेव जी ने कहा, 'आप सामाजिक, राजनीतिक धरोहर हैं, देश की राजनीति के लिए आपका स्वस्थ रहना आवश्यक है.' कुशलक्षेम पूछने के लिए बाबा का धन्यवाद.'

पत्रकारों द्वारा नोटबंदी के विषय में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि नोटबंदी को लेकर कहीं भी आर्थिक मंदी की स्थिति नहीं है. उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि नोटबंदी को लेकर लोगों को कुछ दिन धर्य रखना होगा. इसके बाद अर्थव्यवस्था पटरी पर आ जाएगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
योगगुरु रामदेव, लालू प्रसाद, आरजेडी, नोटबंदी, आर्थिक संकट, Yoga Guru Ramdev, Lalu Prasad
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com