विज्ञापन

डायन होने का आरोप लगा महिला की लात-घूंसों से पिटाई, बिहार में ये हो क्या रहा, पढ़ें

पीड़िता के बेटे ने बताया कि गांव के विकास साह, राहुल साह, श्याम कुमार और गणेश कुमार ने उनकी मां को डायन बताकर बेरहमी से पीटा. उन्होंने कहा कि जब भी इन युवकों के घर में कोई बीमार पड़ता है या कोई परेशानी होती है, तो उनकी मां को ही इसका जिम्मेदार ठहराया जाता है.

डायन होने का आरोप लगा महिला की लात-घूंसों से पिटाई, बिहार में ये हो क्या रहा, पढ़ें
पड़ोस की एक महिला ने बचाने की कोशिश की, तो उसे भी डंडे से मारा गया.
कटिहार:

बिहार में चार युवकों ने एक महिला को डायन बताकर उसे लात-घूंसों और डंडों से बेरहमी से पीटा. इस दौरान जब पड़ोस की एक महिला ने पीड़िता को बचाने की कोशिश की, तो आरोपियों ने उसे भी मारना शुरू कर दिया. ये घटना कटिहार पोठिया थाना क्षेत्र के डूमर पंचायत की है. घटना का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना गुरुवार दोपहर डूमर वार्ड नंबर 5 की है. पीड़ित महिला फूल कुमारी (38) वर्षीय घर में अकेली थी. तभी चार युवक घर में घुसे और मारपीट शुरू कर दी. महिला जान बचाने के लिए बाहर भागी, लेकिन उसे घसीटकर फिर पीटा गया. वह चिल्लाती रही, रोती रही, लेकिन हमलावरों ने डंडे बरसाना जारी रखा.

अस्पताल में भर्ती है महिला

पड़ोस की एक महिला ने बचाने की कोशिश की, तो उसे भी डंडे से मारा गया. घटना के बाद परिजनों ने महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समेली में भर्ती कराया. हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. परिजनों ने पोठिया थाना में चारों युवकों और एक महिला मोनिका देवी के खिलाफ शिकायत दी है.

आखिर क्यों किया गया हमला

पीड़िता के बेटे ने बताया कि गांव के विकास साह, राहुल साह, श्याम कुमार और गणेश कुमार ने उनकी मां को डायन बताकर बेरहमी से पीटा. उन्होंने कहा कि जब भी इन युवकों के घर में कोई बीमार पड़ता है या कोई परेशानी होती है, तो उनकी मां को ही इसका जिम्मेदार ठहराया जाता है. बच्चों ने आरोप लगाया कि यहां तक कि अगर किसी का मवेशी बीमार पड़ता है, तो भी उनकी मां को दोषी ठहरा दिया जाता है. अंधविश्वास के कारण गांव में पहले भी उनकी मां को प्रताड़ित किया गया था, लेकिन इस बार हमलावरों ने हद पार कर दी.

बेटे ने बताया कि उसकी मां चीखती रही, रोती रही, लेकिन किसी ने बचाने की हिम्मत नहीं की. जब पड़ोस की एक महिला ने बचाने की कोशिश की, तो उसे भी बेरहमी से मारा गया. अब पूरा परिवार दहशत में है और न्याय की मांग कर रहा है. पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की आश्वासन दिया है.

ये भी पढ़ें- मुझे और मेरे भाई को मारा, मेरी बुक्स, खिलौने सब दब गए... बच्चे ने सुनाई बुलडोजर एक्शन की आपबीती

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: