बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) आज जनता दल यूनाईटेड (JDU) के दफ़्तर में लगभग चार घंटे तक रुके और नेताओं, कार्यकर्ताओं से बातचीत की. आज की बैठक को नीतीश कुमार ने बेहद महत्वपूर्ण बताया और कहा कि इस तरह की बैठक हम करते रहे हैं. वहीं लालू यादव (Lalu Yadav) के आवास पर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) के छापे को लेकर वे बोले कि, ''जो किया है रेड वही न बताएगा ..उसके बारे में ना हम लोगों को पता है, न जानकारी है.''
केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह को राज्यसभा में फिर भेजे जाने के सवाल पर नीतीश कुमार का कहना था कि ''आप लोग परेशान मत होईए, समय पर फैसला हो जाएगा.''
@NitishKumar ने केंद्रीय मंत्री@RCP_Singh को राज्य सभा ना भेजने का मन बना लिया हैं इसकी पुष्टि इस सम्बंध में सवाल पर उनका जवाब होता हैं उसकी चिंता मत कीजिए समय पर घोषणा हो जायेगा पहले कहने की क्या ज़रूरत हैं @ndtvindia @Anurag_Dwary pic.twitter.com/ylVwqLpvCN
— manish (@manishndtv) May 22, 2022
पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाए जाने से दाम कम होने पर नीतीश कुमार ने कहा कि, ''खुशी की बात हैं ..अच्छी बात है, दाम कम हुए हैं.'' उन्होंने बिहार में वैट कम करने के सवाल पर कहा कि, ''विचार करेंगे, बैठक करेंगे. इसके पहले भी हमने कम किया था.''
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं