विज्ञापन

भैया हमारे अगर CM बन जाएं तो... बोले खेसारी- दिल्ली के मुख्यमंत्री बनें मनोज तिवारी

Khesari Lal Yadav And Manoj Tiwari: खेसारी लाल यादव भोजपुरी फिल्मों में सुपरस्टार माने जाते हैं. उनके गाने भी काफी हिट होते हैं. जानिए, मनोज तिवारी पर उन्होंने क्या कहा...

भैया हमारे अगर CM बन जाएं तो... बोले खेसारी- दिल्ली के मुख्यमंत्री बनें मनोज तिवारी

Khesari Lal Yadav And Manoj Tiwari: दिल्ली चुनाव की चर्चा पूरे देश में हुई. रिजल्ट की चर्चा और तेज हुई. बीजेपी की जीत के बाद हर किसी की नजर सीएम फेस की घोषणा पर है. अटकलों का बाजार गर्म है. इसी बीच दरभंगा पहुंचे भोजपुरी गायक और एक्टर खेसारी लाल यादव से जब पूछा गया कि दिल्ली में कौन अगला मुख्यमंत्री बन सकता है तो तपाक से बोले-"मनोज भैया". खेसारी को बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (SP) के करीब माना जाता है. कई बार उनकी तस्वीरें अखिलेश यादव और तेजप्रताप यादव के साथ देखा गया है. उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान लालू यादव की बेटी मीसा भारती के लिए प्रचार भी किया था. मगर अब खेसारी लाल यादव जिस तरीके से मनोज तिवारी की तारीफ कर रहे हैं, उससे तो कुछ अलग ही संकेत मिल रहे हैं.      

मनोज तिवारी पर क्या बोले खेसारी

Latest and Breaking News on NDTV

दरभंगा में खेसारी लाल ने कहा, "अगर मनोज भैया सीएम बनते हैं तो इससे बड़ी खुशी बिहार के लिए क्या हो सकती है. ये तो हम बिहारियों के सबसे बड़ी गर्व की बात है. हमारे प्रदेश का, हमारी भाषा का एक गायक और हम लोगों को तो और खुशी होगी. तब हम भी आगे चलकर सोच सकते हैं कि हम भी आगे चलकर मुख्यमंत्री बन सकते हैं. मनोज भैया ने हम लोगों को हमेशा रास्ता दिखाया है. हम सबसे ज्यादा खुश होंगे. सारे कलाकार खुश होंगे. इससे बड़ा खुशी का अवसर हम बिहारियों के लिए, हम पूर्वांचलियों के लिए और कुछ नहीं हो सकता."

खेसारी लाल राजनीति में तो नहीं आएंगे

Latest and Breaking News on NDTV

खेसारी लाल यादव के इस पैरवी के पीछे कहीं उनके भी भगवाधारी बनने की ख्वाहिश तो नहीं है. इससे पहले भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ, पवन सिंह, रविकिशन बीजेपी के मनोज तिवारी के जरिए ही हो चुके हैं. 2025 में ही बिहार विधानसभा के भी चुनाव होने हैं. ऐसे में अगर खेसारी लाल यादव भी बीजेपी के साथ चल दें तो इसमें अचरज की बात नहीं होगी. दरभंगा में मनोज तिवारी की पैरवी करते-करते खेसारी लाल यादव के मुंह से भी ये निकल ही गया कि "हम भी मुख्यमंत्री बनने का सोच सकते हैं".  मतलब खेसारी लाल यादव के मन में भी राजनीति में आने के ख्याल आने शुरू हो चुके हैं और रास्ता उन्हें मनोज तिवारी के जरिए नजर आ रहा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: