Coronavirus: बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) फ़िलहाल कहां हैं ये सबके लिए रहस्य का विषय बना हुआ है. हालांकि ट्विटर और प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से वो सोशल मीडिया में सक्रिय तो रहते हैं लेकिन बिहार में एनडीए के नेता हर दूसरे दिन ये सवाल पूछ बैठते हैं कि आप कहां हैं. रविवार को भाजपा विधायक अनिल सिंह को अपने पुत्र को कोटा से लाने के लिए जो नवादा ज़िला प्रशासन से अनुमति मिली तो तेजस्वी ने फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ट्वीट कर घेरा. उसके जवाब में जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के नेता और सूचना जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने एक बयान जारी कर पूछा कि 'संकट के समय में हमेशा गायब रहने वाले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के लोल पर उन्हें बिहार सरकार द्वारा पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर कोरना संक्रमण की जांच के लिए आरंभ किए गए डोर टू डोर स्क्रीनिंग अभियान, जिसके तहत प्रपत्र भरवाया जा रहा है उसमें शामिल होने की गुजारिश की है.'
नीरज कुमार ने कहा कि प्रपत्र को भरकर उसमें उनके विगत एक महीने के ट्रेवल हिस्ट्री (देश-विदेश) की जानकारी देने के साथ ही शारीरिक लक्षणों यथा सर्दी, खांसी, बुखार, सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या को बताने की बात कही है. उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने अपने सरकारी आवास को आइसोलेशन सेंटर बनाने का अनुरोध किया था तो डोर टू डोर स्क्रीनिंग अभियान के प्रपत्र की प्रश्नावली भरकर उसमें पिछले एक महीने के अपने ट्रेवल हिस्ट्री और शारीरिक लक्षण भर देते तो बेहतर होता. राज्य सरकार उस प्रपत्र में भरे गए लक्षण में संक्रमण की संभावना को देखते हुए उचित चिकित्सीय मानक पर सैंपल जांच करवाती है.
उन्होंने नेता प्रतिपक्ष को कहा कि आप लंबे अरसे से लापता हैं, आपसे अपेक्षा है कि ऐसे संक्रमणकाल में आप खुद आगे बढ़कर डोर टू डोर स्क्रीनिंग अभियान के प्रश्नावली प्रपत्र भर दें जिससे आपके पद की भी मर्यादा बढ़ेगी एवं समय रहते चिकित्सीय परामर्श भी मिल जाएगा.
साथ ही उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव जी आपके द्वारा डोर टू डोर अभियान के प्रपत्र की प्रश्नावली को भरकर सार्वजनिक किए जाने से राज्य सरकार के अभियान को बल मिलेगा और कोरोना जैसे दुश्मन को पराजित करने में सहूलियत होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं