- तेजस्वी यादव का नीतीश सरकार पर हमला
- तेजस्वी ने ट्वीट कर साधा निशाना
- तेजस्वी की साइकिल रैली पर जेडीयू ने कसा था तंज
यह भी पढ़ें: तेजस्वी ने नीतीश सरकार के खिलाफ साइकिल रैली की शुरूआत की
तेजस्वी यादव ने अपने पहले ट्वीट में कहा, “मुजफ्फरपुर बलात्कार कांड के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर पर नीतीश कुमार इस कदर मेहरबान थे कि जिस दिन ब्रजेश ठाकुर के खिलाफ FIR दर्ज हुई, उसी दिन उसको ‘मुख्यमंत्री भिक्षावृत्ति निवारण योजना’ के तहत एक और अल्पावास का टेंडर दे दिया गया. चाचा जी, ये रिश्ता क्या कहलाता है?”
मुज़फ़्फ़रपुर बलात्कार कांड के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर पर नीतीश कुमार इस कदर मेहरबान थे कि जिस दिन ब्रजेश ठाकुर के खिलाफ FIR दर्ज हुई,उसी दिन उसको ‘मुख्यमंत्री भिक्षावृत्ति निवारण योजना’ के तहत एक और अल्पावास का टेंडर दे दिया गया। चाचा जी, ये रिश्ता क्या कहलाता है?#Muzaffarpur pic.twitter.com/wyD0ImsFav
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) July 29, 2018
यह भी पढ़ें: बिहार विधानसभा में नया शराबबंदी कानून बहुमत से पारित, तेजस्वी ने कहा- अमीरों को 'डिस्काउंट' मिल गया
ब्रजेश ठाकुर के खिलाफ ट्वीट के बाद उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, “ नीतीश जी के बयानवीर डाइनिंग दोस्तों, महिलाओं की ईज्जत बचाने वाले ‘स्टंट’ करने के लिए कलेजा चाहिए होता है, जो आपके डरपोक नेता में नहीं है. इन्हें तो एक छत के नीचे 34 बच्चियों के साथ बलात्कार करने वाले और उन पापी दरिंदों को बचाने वाले समाज सेवक लगते हैं. शर्म करो, शर्म!”
नीतीश जी के बयानवीर डाइनिंग दोस्तों,
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) July 29, 2018
महिलाओं की ईज्जत बचाने वाले ‘स्टंट’ करने के लिए कलेजा चाहिए होता है जो आपके डरपोक नेता में नहीं है।
इन्हें तो एक छत के नीचे 34 बच्चियों के साथ बलात्कार करने वाले और उन पापी दरिंदो को बचाने वाले समाज सेवक लगते है।
शर्म करों, शर्म!
यह भी पढ़ें: राहुल के आंख मारने पर तेजस्वी बोले, ‘निशाना सही जगह लगाया, जहां दुखे वहीं प्रहार करो’
तेजस्वी यादव यहीं नहीं रूके उन्होंने अपने अंतिम ट्वीट में लिखा, “ जो लंगूर चोर दरवाज़े से सत्ता मे बैठकर अंगूर खा रहे है वो बहन-बेटी की ईज्जत बचाने के लिए शुरू सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम को स्टंट बता रहे है. शायद ऐसे लंगूरों को बच्चियों के साथ घिनौने दुष्कर्म करने वाले लोगों से कुछ पेट भरने को मिलता होगा. लानत है ऐसा समाज बनाने वाले बयानवीरों पर.
जो लंगूर चोर दरवाज़े से सत्ता मे बैठकर अंगूर खा रहे है वो बहन-बेटी की ईज्जत बचाने के लिए शुरू सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम को स्टंट बता रहे है।शायद ऐसे लंगूरों को बच्चियों के साथ घिनौने दुष्कर्म करने वाले लोगो से कुछ पेट भरने को मिलता होगा।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) July 29, 2018
लानत है ऐसा समाज बनाने वाले बयानवीरों पर
VIDEO: मिशन 2019: तेजस्वी ने पूछा सवाल, क्या अब सब DNA ठीक हो गया?
बता दें कि बिहार के मुजफ्फरपुर के बालिका गृह में बच्चियों से बलात्कार के मामले में सीबीआई ने राज्य सरकार के अनुरोध और भारत सरकार की सिफारिश के बाद पर केस दर्ज कर लिया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं