क्या बिहार में महागठबंधन में सब ठीक है? यह सवाल इसलिए उठ रहा है कि आरजेडी के विधायक सुधाकर सिंह ने नीतीश कुमार पर तीखे शब्दों से हमला किया है. अब बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव इस मामले को लेकर सामने आए हैं. उन्होंने पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कोई ऐसा टिप्पणी करता तो वो भाजपा की नीतियों का समर्थन करता हैं और बीमारी के बाबजूद पार्टी सुप्रीमो लालू यादव के संज्ञान में ये विषय हैं.
कोई ऐसी टिप्पणी करता है तो वह बीजेपी की नीतियों का ही समर्थन कर रहा है : सीएम नीतीश पर सुधाकर सिंह के बयान पर बोले #TejashwiYadav pic.twitter.com/kbfRxOpprh
— NDTV India (@ndtvindia) January 3, 2023
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि दिल्ली अधिवेशन में यह प्रस्ताव हुआ था कि महागठबंधन पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव के अलावे कोई और टिप्पणी नहीं कर सकता है. ऐसी टिप्पणी बीजेपी के नीतियों का समर्थन करता है. उन्होंने कहा कि दिल्ली अधिवेशन में पास प्रस्ताव का पालन किया जाना चाहिए.
इससे पहले राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ पूर्व मंत्री और विधायक सुधाकर सिंह की आपत्तिजनक टिप्पणी को महागठबंधन की एकता के लिए अत्यंत घातक बताया है. उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव की अनुपस्थिति में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को इस संकट को टालने के लिए कदम उठाना चाहिए.
ये भी पढ़ें:-
"सुधाकर का बयान महागठबंधन की एकता के लिए घातक, जगदानंद उठाएं कदम": शिवानंद तिवारी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं