राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने एक बार फिर बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर निशाना साधा है. तेजस्वी ने सृजन घोटाले के जरिए नीतीश कुमार पर हमला बोला है. तेजस्वी ने कहा कि सृजन घोटाला से खुद को बचाने के लिए वह भाजपा और सीबीआई से डरकर पलंग के नीचे दुबके हुए हैं. इसके साथ ही उन्होंने सीबीआई को भारतीय जनता पार्टी का सहयोगी भी बताया है.
सोमवार को ट्वीट करते हुए तेजस्वी ने कहा, 'नीतीश कुमार जी सृजन घोटाले में अपनी गर्दन बचाने के लिए भाजपा और उसके सहयोगी सीबीआई के डर से चादर ओढ़कर पलंग के नीचे दुबके हुए है और ऊपर से पलंग को कंबल से ढकवा दिया है. हमारे चाचा जी इतने अधिक डरे हुए है कि अपनी पार्टी में पदाधिकारी भी अमित शाह की हरी झंडी मिलने के बाद ही बना रहे है.'
नीतीश कुमार जी सृजन घोटाले में अपनी गर्दन बचाने के लिए BJP और उसके सहयोगी CBI के डर से चादर ओढ़कर पलंग के नीचे दुबके हुए है और ऊपर से पलंग को कंबल से ढकवा दिया है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) February 5, 2019
हमारे चाचा जी इतने अधिक डरे हुए है कि अपनी पार्टी में पदाधिकारी भी अमित शाह की हरी झंडी मिलने के बाद ही बना रहे है।
तेजस्वी यादव समय-समय पर नीतीश कुमार पर टि्वटर और भाषणों के जरिए निशाने साधते रहे हैं. हालही बिहार में बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर विपक्ष के नेता और राजद नेता तेजस्वी यादव ने सीएम को पत्र लिखा है और इस पर कुछ कदम उठाने की अपील की है. तेजस्वी यादव ने लेटर ट्वीट किया और लिखा- बिहार में बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर मेरा पत्र. 'क्राइम प्रिवेंशन 'के बजाय बिहार के सीएम आपराधिक संरक्षण में हैं. सीएम की भूमिका जनता की सुरक्षा की रक्षा करने की है, मगर दुर्भाग्य से, वह इस मुख्य कार्य को भूलते जा रहे हैं.'
लालू से राहुल की दोस्ती पर बोले नीतीश, अगर वैसे लोगों से समझौता नहीं करते तो उनकी प्रतिष्ठा और बढ़ती
बिहार में बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर तेजस्वी यादव ने अपने पत्र में लिखा है. उन्होंने लिखा कि ऐसा लगता है कि असामाजिक तत्वों को खुली छूट दे दी गई है ताकि निर्भिक होकर अपराध करते रहे. इन दिनों राज्य भर से दिन दहाड़े कॉन्ट्रैक्ट हत्या, राजनैतिक हत्या, बलात्कार, वसुली के लिए अपहरण, और विभिन्न तरह के अपराध सत्ता के करीब रहने वाले लोगों के समर्थन से हो रहा है, आए दिन ऐसली खबरें आ रही हैं.
राज्य के बेबस और लाचार लोग अब यह मानने लग हैं कि राज्य में कोई कानून-व्यवस्था का शासन नहीं है और यहां कोई सुरक्षित नहीं है. तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि सत्ता से जुड़े लोगों के करीबी इन घटनाओं के पीछे हैं.
VIDEO- एनडीटीवी से बोले तेजस्वी यादव, BJP में जाते तो हरीश चन्द्र कहलाते, सच बोला तो भ्रष्टाचारी कहलाएंगे
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं