विज्ञापन
This Article is From Aug 26, 2023

लालू यादव के बैडमिंटन खेलने को लेकर CBI की दलील पर तेजस्वी ने दिया जवाब

तेजस्वी यादव ने कहा- क्या यह जरूरी है कि हर बीमार व्यक्ति हर समय अस्पताल के बेड पर लेटा रहे?

लालू यादव के बैडमिंटन खेलने को लेकर CBI की दलील पर तेजस्वी ने दिया जवाब
बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (फाइल फोटो).
पटना:

सीबीआई की इस दलील पर कि राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू यादव आज कल बैडमिंटन खेल रहे हैं आज बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने जवाब दिया कि ये जरूरी नहीं कि हर बीमार व्यक्ति हर समय अस्पताल के बेड पर लेटा रहे.

तेजस्वी  यादव ने कहा कि, यह कोर्ट का मामला है और हम कोर्ट में ही जवाब देते हैं. रही बात खेलने की तो कोई इलाज कराकर आता है तो परहेज तो बहुत चीजों से करना होता है. लालू जी की लाइफ लांग दवा चल रही है. वे बैडमिंटन जो खेले हैं, वह प्रापर नहीं खेले हैं. 

उन्होंने कहा कि डॉक्टर भी यही सजेस्ट करता है कि आपको परहेज करना है, हर महीने आपकी जांच होना है. ऐसा तो नहीं है कि बीमार व्यक्ति जितने हैं, सबको अस्पताल में डाल दीजिए. और बीमार व्यक्ति कुछ कर ही नहीं सकता..मतलब यह क्या कोई गलत काम है, परहेज है क्या..खाना, उठना-बैठना, मिलना-जुलना, मीटिंग क्यों नहीं कर सकते हैं?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
बिहार में आई भीषण बाढ़ से 12 लाख से अधिक लोग प्रभावित, इसका नेपाल से क्या है कनेक्शन?
लालू यादव के बैडमिंटन खेलने को लेकर CBI की दलील पर तेजस्वी ने दिया जवाब
अस्पताल में लावारिस लाशें, रेंगते कीड़े! बिहार में 'सिस्टम के सड़ांध' पर आ रही शर्म
Next Article
अस्पताल में लावारिस लाशें, रेंगते कीड़े! बिहार में 'सिस्टम के सड़ांध' पर आ रही शर्म
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com