
- बिहार विधानसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं के बीच SIR प्रक्रिया को लेकर तीखी बहस और नोकझोंक जारी है.
- तेजस्वी यादव ने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पर तंज कसते हुए कहा कि उनको केवल कूद-कूदकर बोलना आता है.
- बुधवार को तेजस्वी यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच भी SIR प्रक्रिया पर विवाद और तीखी बहस हुई थी.
बिहार विधानसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस लगातार जारी है. बुधवार को तेजस्वी की सीएम नीतीश कुमार के साथ तीखी बहस हुई थी. आज आरजेडी नेता की डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी से नोकझोंक हो गई. तेजस्वी यादव ने सदन में सम्राट चौधरी (Tejashwi-Samrat Chaudhary Clash) पर तंज कसते हुए कहा कि उनको सिर्फ कूद-कूद कर बोलना आता है. तेजस्वी के इस बयान पर पलटवार करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि क्या सिर्फ तुम ही कूद कर बोल सकते हो.
ये भी पढ़ें- चाचा-भतीजे में नोकझोंक कोई नई बात नहीं... बिहार विधानसभा में कब-कब भिड़े, पढ़ें पूरी टाइमलाइन
विधानसभा में भिड़े सम्राट चौधरी और तेजस्वी
बता दें कि विधानसभा में एसआईआर पर चर्चा हो रही थी. सम्राट चौधरी सदन में कह रहे थे कि SIR के माध्यम से बार-बार सवाल उठ रहे है. 1992 में इसी सदन में लालू यादव ने कहा था घुसपैठियों को बिहार से बाहर ले जाना है. 2005 में ममता बनर्जी ने भी इस तरह का बयान दिया था. सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार से बाहर गए 26 लाख लोगों को भी चिन्हित गया है. 2005 में बिहार में 11 प्रतिशत लोग बाहर जाते थे. आज की रिपोर्ट 2 प्रतिशत से नीचे चली गई है. वहीं तेजस्वी ने सम्राट चौधरी पर सदन में झूठ बोलने का आरोप लगाया.
'कूद-कूदकर बोलना आता है'
डिप्टी सीएम ने कहा कि यह इलेक्शन कमीशन की रिपोर्ट है. कल तक इसी सदन में नेता विरोधी दल कह रहे थे निर्वाचन आयोग प्रेस रिलीज नहीं करता है. सरकार ने स्पष्ट किया है किसी दलित , पिछड़ा , सवर्ण समाज किसी वैध का नाम नहीं कटेगा. उनके इस बयान पर तेजस्वी ने तंज कसते हुए कहा कि उनको सिर्फ कूद-कूदकर बोलना आता है. फिर सम्राट चौधरी भी कहां पीछे रहने वाले थे. उन्होंने भी तेजस्वी पर पलटवार कर दिया.
सम्राट चौधरी ने ये भी कहा कि सरकारी डेटा के मुताबिक, लगभग 18 लाख लोग मृत्य पाए गए है. 26 लाख लोग बिहार से बाहर चले गए है. आज की रिपोर्ट है कि बिहार से 2% से ज़्यादा लोग बाहर गए है.
नीतीश-तेजस्वी के बीच भी हुई थी नोकझोंक
बता दें कि बुधवार को तेजस्वी की सीएम नीतीश कुमार के साथ भी नोकझोंक हुई थी. तेजस्वी विधानसभा में SIR प्रक्रिया पर सवाल उठा रहे थे.इसी बीच, CM नीतीश ने उनको टोकते हुए उनके आरोपों का जवाब देते हुए जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि अरे सुनो ना पहले, पहले तो थे ना... बात बोल रहे हो... काहे के लिए बोल रहे हो. जब तुम्हारी उम्र कम थी उस समय तुम्हारे पिताजी 7 साल मंत्री थे फिर तुम्हारी माता जी मंत्री रहीं. उस समय की क्या स्थिति है, पहले क्या था, बीते 20 साल में हमने जो किया वो सबके सामने.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं