विज्ञापन
This Article is From Nov 24, 2016

बिहार : नाबालिग से रेप के आरोपी विधायक राजबल्लभ की जमानत सुप्रीम कोर्ट ने रद्द की

बिहार : नाबालिग से रेप के आरोपी विधायक राजबल्लभ की जमानत सुप्रीम कोर्ट ने रद्द की
राजबल्लभ यादव की फाइल फोटो
  • बिहार के नवादा से विधायक राजबल्लभ यादव पर 16 वर्षीय लड़की से रेप का आरोप
  • केस में पटना हाईकोर्ट से मिली बेल के खिलाफ बिहार सरकार ने अपील की थी
  • सुप्रीम कोर्ट ने पिछली सुनवाई में यादव को सरेंडर कर जेल जाने के आदेश दिए
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: नाबालिग लड़की से बलात्कार के आरोपी आरजेडी के निलंबित विधायक राजबल्लभ यादव की जमानत सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दी है. पटना हाईकोर्ट में मिली बेल को पटलते हुए सुप्रीम कोर्ट ने यादव को जेल में ही रखे जाने का आदेश दिया.

मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने पूछा कि क्या यादव रिहा है... इस पर उनके वकील ने नहीं में जवाब दिया. तो सुप्रीम कोर्ट ने कहा, अभी उन्हें जेल में ही रहने दो.

इससे पहले बुधवार को मामले की सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि ये मामला नाबालिग के साथ रेप और पोक्सो एक्ट से जुड़ा है. हमें ये भी देखना है कि इस मामले में फेयर ट्रायल हो.

वहीं यादव की ओर से कहा गया कि जब तक ट्रायल पूरा नहीं होता, वो बिहार से बाहर रहने को तैयार हैं, जमानत रद्द न की जाए. बिहार सरकार को इस तरह हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस पर आरोप नहीं लगाना चाहिए था. ऐसे तो सब लोग जजों पर आरोप लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट आ जाएंगे.

यादव के वकील ने कहा कि राज्य सरकार की तमाम दलीलें बेबुनियाद हैं. आरोपी MLA है तो इसलिए राज्य सरकार इस तरह के आरोप नहीं लगा सकती. रेप के सारे आरोप झूठे हैं और इस आरोप में कई झोल हैं.

वहीं, बिहार सरकार की ओर से कहा गया कि यादव की जमानत रद्द की जानी चाहिए. तीन हफ्ते पहले हाईकोर्ट के जज ने जमानत देने से इनकार किया था, लेकिन इसके बाद चीफ जस्टिस ने जमानत दे दी.

सुप्रीम कोर्ट के यादव को जेल भेजने के बाद भले ही पीड़िता के कोर्ट में बयान दर्ज हो गए, लेकिन अब भी कई अहम गवाहों के बयान दर्ज होने हैं. यादव इस केस के ट्रायल और गवाहों को प्रभावित कर सकता है. यहां तक कि उसने जेल में भी सारे नियमों को ताक पर रख दिया था.

बता दें कि RJD के निलंबित विधायक राजबल्लभ यादव को पटना हाईकोर्ट से मिली जमानत रद्द करने की बिहार सरकार की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई कर रहा है. पिछली सुनवाई में कोर्ट ने राजबल्लभ यादव को सरेंडर कर जेल जाने के आदेश जारी किए थे. कोर्ट ने कहा था जब तक पीड़िता की गवाही न हो जाये तब तक यादव जेल में रहेंगे. कोर्ट ने सरकार को कहा था कि 2 हफ्ते में पीड़िता का ट्रायल कोर्ट में बयान दर्ज कराएं. दरअसल 16 साल की नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी व राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नवादा से निलंबित विधायक राजबल्लभ यादव की जमानत रद्द करने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई कर रहा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राजबल्लभ यादव, आरजेडी, राजद, नाबालिग से रेप, रेप मामला, Rajballabh Yadav, RJD, Rape Case
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com