विज्ञापन
This Article is From Jan 17, 2019

'सुशासन बाबू' का स्वास्थ्य विभाग बदहाल, नवादा में मरीजों के बेड पर आराम फरमा रहे कुत्ते, तेजस्वी ने कही यह बात

नवादा के सदर अस्पताल (Nawada Government Hospital) में मरीजों के बेड पर कुत्तों के सोने की फोटो वायरल होने के बाद इस पर सियासत भी तेज हो गई है.

'सुशासन बाबू' का स्वास्थ्य विभाग बदहाल, नवादा में मरीजों के बेड पर आराम फरमा रहे कुत्ते, तेजस्वी ने कही यह बात
नवादा के सरकारी अस्पताल में मरीजों के बेड पर आराम फरमा रहे कुत्ते.
  • नवादा का सदर अस्पताल बदहाल
  • मरीजों के बेड पर सो रहे आवारा कुत्ते
  • तेजस्वी ने नीतीश पर बोला हमला
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

बिहार में सुशासन बाबू (Nitish Kuma) के राज में स्वास्थ्य विभाग की हालत बदतर हो गई है. सररकार लोगों को बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य सुविधा मुहैया कराने के चाहे लाख दावे कर रही हो, लेकिन अक्सर ऐसी घटनाएं देखने को मिल जाती हैं, जो बदइंतजामी की पोल खोल देती हैं. ताजा मामला नवादा (Nawada) का है, जहां सदर अस्पताल (Nawada Government Hospital) में रोगियों के बिस्तरों पर कुत्ते आराम फरमा रहे हैं. अस्पताल के मरीजों के बेड पर कुत्तों के सोने की फोटो वायरल होने के बाद इस पर सियासत भी तेज हो गई है.

 

 

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने इस घटना को लेकर नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा. तेजस्वी ने तंज कसते हुए ट्वीट किया, बिहार के नवादा सदर अस्पताल की दुर्लभ तस्वीर, जहां मरीजों को बेड नहीं मिलते लेकिन कुत्ते बेड पर कब्जा कर आराम फ़रमाते हैं. यहां के सांसद सह केंद्रीय मंत्री हिंदुस्तानियों को पाकिस्तान भेजने में मस्त और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री दूसरे देश-प्रदेश घुमने और मौज मस्ती में व्यस्त हैं. 

i2ett9f

नवादा के सरकारी अस्पताल में मरीजों के बेड पर आराम फरमा रहे आवारा कुत्ते.

उधर, मरीजों के बेड पर कुत्तों के सोने की फोटो वायरल होने के बाद अस्पताल प्रशासन भी हरकत में आ गया. सिविल सर्जन डॉ. उमेश चंद्र ने कहा कि इस घटना के लिए कौन जिम्मेदार है और यह किसकी लापरवाही से हुआ है इसकी जांच की जा रही है. जो भी दोषी पाया जाएगी उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

VIDEO: तेजस्वी यादव ने फिर साधा नीतीश कुमार पर निशाना

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com