विज्ञापन
This Article is From Jun 18, 2017

बिहार: गरीब पिता नहीं दे पाया यूनिफॉर्म के पैसे, स्कूल ने बच्चियों को किया अर्द्धनग्न

बिहार के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने इस घटना की निंदा की है और मामले की जांच करने का भरोसा दिया है. इस घटना के बाद बच्चियां सदमे में बताई जा रही हैं. बच्चियों के पिता ने मुफस्सिल थाने में एफआआईआर दर्ज कराई है.

बिहार: गरीब पिता नहीं दे पाया यूनिफॉर्म के पैसे, स्कूल ने बच्चियों को किया अर्द्धनग्न
बिहार की राजधानी पटना से 125 किलोमीटर की दूरी पर बच्चियों के साथ स्कूल ने की शर्मनाक हरकत.
  • बच्चियों के पिता ने जून के अंत तक यूनिफॉर्म के पैसे देने की कही थी बात
  • इसके बाद भी स्कूल ने बच्चियों को अर्द्धनग्न कर बाहर निकाला
  • आरोपी स्कूल डायरेक्टर और शिक्षिका अंजना कुमारी गिरफ्तार
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: बिहार में बेगूसराय जिले के एक निजी स्कूल में शुक्रवार को दो छोटी-छोटी बच्चियों की वर्दी सिर्फ इसलिए उतरवा दी गई, क्योंकि उनके पिता यूनिफॉर्म के पैसे समय पर जमा नहीं करवा पाए थे. यही नहीं, बच्चियों को अर्द्धनग्न हालत में ही स्कूल से घर तक भेजा गया. यह घटना जिले के वीरपुर गांव के एक निजी स्कूल की है. दोनों पीड़िता बहनें हैं. आरोप है कि दोनों बहनों को यूनिफॉर्म के पैसे नहीं देने के कारण कपड़े उतरवा दिए. बताया जा रहा है कि दोनों बच्चों के पिता बेहद गरीब हैं. 

पीड़ित बच्चों के पिता चुनचुन शाह ने बताया, 'मेरी दोनों बेटियां बेगूसराय के एक निजी स्कूल में पढ़ती हैं, एक नर्सरी में और दूसरी पहली क्लास की छात्रा हैं.' उन्होंने बताया कि शुक्रवार को वह बेटियों से मिलने स्कूल गए थे, तभी छोटी बेटी ने बताया कि शिक्षिका उससे मिलना चाहती है. चुनचुन शाह ने बताया, 'मैं शिक्षिका से मिला था और उनसे कहा कि जून में यूनिफॉर्म के पैसे दे पाउंगा.' पिता के लौटने के बाद स्कूल प्रशासन ने बच्चियों के कपड़े उतरवा दिए. इस घटना के बाद जब चुनचुन शाह स्कूल के डायरेक्टर से इसकी शिकायत की तो उसने बच्चियों को अर्द्धनग्न अवस्था में ले जाने को कहा.

बिहार के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने इस घटना की निंदा की है और मामले की जांच करने का भरोसा दिया है. इस घटना के बाद बच्चियां सदमे में बताई जा रही हैं. बच्चियों के पिता ने मुफस्सिल थाने में एफआआईआर दर्ज कराई है. 

बेगूसराय के एसपी रंजीत मिश्रा ने बताया कि लड़कियों के पिता की शिकायत पर शिक्षिका अंजना कुमारी और स्कूल के डायरेक्टर एनके झा को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों को शनिवार को मैजिस्ट्रेट के सामने पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

इनपुट: पीटीआई

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com