Shambhavi Chaudhary advice to Tejashwi Yadav: लोजपा राम विलास पार्टी की समस्तीपुर से सांसद शांभवी चौधरी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को सोशल मीडिया का राजा बात कर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव जिस प्रकार से अपराध के मामलों को लेकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं, उससे काम नहीं चलेगा. शांभवी चौधरी ने कहा कि बिहार में अब संगठित अपराध नहीं होता है, परंतु यदि तेजस्वी यादव कह रहे हैं कि बिहार में जंगल राज हो गया है तो कुछ काम तो उन्हें करना चाहिए. केवल ट्वीट करने से कुछ नहीं होता है.
आपको बता दें कि तेजस्वी यादव ने बिहार में आपराधिक घटनाओं को लेकर सोशल मीडिया के जरिए नीतीश कुमार और उनकी पार्टी सहित एनडीए सरकार को घेरना शुरु किया है. यहां तक की उन्होंने महा जंगलराज तक का नाम दे दिया है. आपको बता दें कि नीतीश कुमार और भाजपा लालू यादव के शासनकाल को जंगलराज कहा करती थी. अब तेजस्वी जंगलराज से भी आगे का जुमला इस्तेमाल कर नीतीश कुमार को घेरने में लगे हैं.
महा जंगलराज! महा दानवराज! महा राक्षसराज!
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 18, 2024
नवादा में दलितों के 100 से अधिक घरों में लगायी आग।
नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के राज में बिहार में आग ही आग।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बेफिक्र, NDA के सहयोगी दल बेख़बर! गरीब जले, मरे-इन्हें क्या? दलितों पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं होगा।…
महा जंगलराज! महा दानवराज! महा राक्षसराज!
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 18, 2024
नवादा में दलितों के 100 से अधिक घरों में लगायी आग।
नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के राज में बिहार में आग ही आग।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बेफिक्र, NDA के सहयोगी दल बेख़बर! गरीब जले, मरे-इन्हें क्या? दलितों पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं होगा।…
इसके साथ ही तेजस्वी यादव शराबबंदी, जमीन सर्वे आदि पर भी सवाल उठा रहे हैं. इसी पर अब एनडीए के नेता भी तेजस्वी यादव को जवाब दे रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं