यह नीतीशजी का फैसला, बीजेपी ने तो हमेशा गठबंधन धर्म निभाया : गठबंधन टूटने पर NDTV से गिरिराज सिंह

जेडीयू विधायकों के साथ बैठक के बाद सीएम नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ गठबंधन टूटने का ऐलान किया.

नई दिल्‍ली :

Bihar Political Crisis: बिहार में जनता दल यूनाइटेड का भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन टूट गया है. जेडीयू विधायकों के साथ बैठक के बाद सीएम नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ गठबंधन टूटने का ऐलान किया. सूत्रों ने बताया कि  विधायकों के साथ बैठक में नीतीश ने कहा कि अब ये गठबंधन अब अस्तित्व में नहीं रहा. गौरतलब है कि जेडीयू और बिहार की सत्‍ता में उसकी सहयोगी के बीच अनबन की खबरें पिछले कुछ समय से मीडिया की सुर्खियां बनी हुई थीं. गठबंधन टूटने पर प्रतिक्रिया देते हुए बिहार बीजेपी के प्रमुख नेता और केंद्रीय मंत्री गिर‍िराज सिंह (Giriraj Singh) ने NDTV से बातचीत में कहा, "ये नीतीश जी का फ़ैसला है. जहां तक बीजेपी की बात है तो हमने तो गठबंधन धर्म और गठबंधन की मर्यादा को निभाया है.  जब हमारे 63 थे उनके 36 थे तब भी हमने उनको मुख्यमंत्री बनाया. आज नीतीश को ख़रीद फ़रोख़्त नज़र आ रहा है. हम पटना जा रहे हैं ,हम अकेले कुछ नहीं कर सकते. "

बिहार में जेडीयू-बीजेपी का गठजोड़ टूटने पर कुछ और नेताओं की भी प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं. जेडीयू के वरिष्ठ नेता उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार की राजनीति पर ट्वीट किया, "नये स्वरूप में नये गठबंधन के नेतृत्व की जवाबदेही के लिए नीतीश कुमार जी को बधाई. नीतीश जी आगे बढ़िए. देश आपका इंतजार कर कर रहा है."भाकपा के राज्यसभा सांसद बिनॉय विश्वम ने ट्विट किया, " बिहार भारतीय राजनीति में दूरगामी परिवर्तन का संदेश देता है. इसका अंतिम परिणाम महत्वपूर्ण खिलाड़ियों से अपेक्षित अंतर्दृष्टि के स्तर पर निर्भर करता है. वामपंथ निश्चित रूप से आरएसएस-भाजपा के खिलाफ अपनी निरंतर लड़ाई में जिम्मेदार भूमिका निभाएगा."

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

* ""पड़ोसी ने परेशान करने के लिए पालीं चींटियां"- महिला ने की शिकायत, पुलिस दुविधा में 'किस दफा में करे कार्रवाई'
* श्रीकांत त्यागी का अपराध से रहा है पुराना नाता, इसके खिलाफ धारा 307 समेत दर्ज हैं कुल नौ मामले
* घोषणा के बावजूद उद्धव ठाकरे ने अब तक MLC पद से आधिकारिक रूप से नहीं दिया है इस्तीफा