विज्ञापन
This Article is From Oct 07, 2018

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने क्यों कहा, बड़े-बड़े लोग कर्ज लेकर भाग गए लेकिन...

जेडीयू की ओर से आयोजित 'समाज सुधार वाहिनी' कार्यक्रम में नीतीश कुमार ने कहा कि महिलाओं के सशक्तीकरण का मतलब समाज, मानव, देश और दुनिया को सशक्त करना है.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने क्यों कहा, बड़े-बड़े लोग कर्ज लेकर भाग गए लेकिन...
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार. (फाइल फोटो)
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश के स्वयं सहायता समूहों के कामकाज की तारीफ करते हुए कहा कि कर्ज लेकर देश से भागने वाले बड़े लोगों के विपरीत ये समूह अपना ऋण वक्त पर चुका रहे हैं.  मुख्यमंत्री ने कहा कि गांवों में गरीब महिलाओं की मदद के लिए छोटा कारोबार चलाने के वास्ते 8 लाख से ज्यादा स्वयं सहायता समूह गठित किए गए हैं. उन्होंने कहा, 'बड़े लोगों ने बैंकों से अरबों रुपये का कर्ज लिया और देश से भाग गए, लेकिन स्वयं सहायता समूह चलाने वाली ये महिलाएं वक्त पर ऋण चुका रही हैं. यह छोटी चीज नहीं है. इससे स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं में जागरूकता का स्तर दिखता है.'

यह भी पढ़ें : ...तो इस वजह से नीतीश कुमार को नितिन गडकरी से है मलाल

जेडीयू की ओर से आयोजित 'समाज सुधार वाहिनी' कार्यक्रम में नीतीश कुमार ने कहा कि महिलाओं के सशक्तीकरण का मतलब समाज, मानव, देश और दुनिया को सशक्त करना है. मुख्यमंत्री ने कहा, 'मैं यह कहता रहा हूं कि जब तक सामाजिक कुरीतियों से समाज को मुक्ति नहीं मिल जाती तब तक विकास उतना प्रभावी नहीं होगा. हमने नवंबर 2005 में सत्ता में आने के बाद समाज सुधार की प्रक्रिया शुरू की.'

यह भी पढ़ें : मैंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है, लेकिन काम कभी नहीं किया, नीतीश कुमार ने क्यों कही यह बात...

नीतीश कुमार ने कहा कि उनकी सरकार ने महिला सशक्तीकरण के लिए पंचायत सीटों, सरकारी नौकरियों में आरक्षण और शराबबंदी जैसे कदम उठाए हैं. उन्होंने कहा, 'मैं अपना काम करता हूं और अन्य राज्य सरकारों के विपरीत प्रचार में यकीन नहीं करता हूं जो अपने काम की तुलना में प्रचार ज्यादा करती हैं.' 

(इनपुट: भाषा)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
''नाजी सरकार'': अनुराग कश्‍यप और तापसी पन्‍नू के यहां छापेमारी पर तेजस्‍वी यादव ने केंद्र पर साधा निशाना..
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने क्यों कहा, बड़े-बड़े लोग कर्ज लेकर भाग गए लेकिन...
नीतीश सरकार के शपथ ग्रहण का तेजस्वी की पार्टी RJD ने किया बायकॉट, कहा- NDA के खिलाफ है जनादेश 
Next Article
नीतीश सरकार के शपथ ग्रहण का तेजस्वी की पार्टी RJD ने किया बायकॉट, कहा- NDA के खिलाफ है जनादेश 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com