विज्ञापन
This Article is From Jan 29, 2022

'जो छात्र अपने अधिकारों के लिए लड़ते हैं, नीतीश कुमार उन्हें पिटवाते हैं' : तेजप्रताप के निशाने पर बिहार के CM

आरआरबी-एनटीपीसी (RRB NTPC) परीक्षाओं में विसंगतियों को लेकर बुधवार को छात्रों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया था

'जो छात्र अपने अधिकारों के लिए लड़ते हैं, नीतीश कुमार उन्हें पिटवाते हैं' : तेजप्रताप के निशाने पर बिहार के CM
राजद नेता तेजप्रताप यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा
पटना:

आरआरबी -एनटीपीसी (RRB NTPC) रिजल्ट को लेकर हुए विवाद के बाद सियासत गरमाई हुई है. इसको लेकर बिहार में शुक्रवार को विपक्षी दलों ने बिहार बंद कर जगह-जगह प्रदर्शन किया है. वहीं छात्रों के हंगामे के बीच पुलिस की कार्रवाई को लेकर राजद नेता तेजप्रताप यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि छात्र अपने अधिकारों के लिए लड़ रहे हैं. लेकिन उन्हें सरकार पिटवा रही है.

उन्होंने ट्वीट किया, "छात्र अपने अधिकारों के लिए लड़ने का काम कर रहे हैं. जो छात्र अपने अधिकारों के लिए लड़ने का काम करते हैं नीतीश कुमार उन्हें पिटवाते हैं. हमें लगता है कि इसमें केंद्र सरकार का घोटाला है." 

रेलवे परीक्षा में धांधली के खिलाफ बिहार बंद, प्रदर्शनकारियों ने सड़कें की जाम, ट्रेनें रोकीं, टायर जलाए

गौरतलब है कि आरआरबी-एनटीपीसी (RRB NTPC) परीक्षाओं में विसंगतियों को लेकर बुधवार को छात्रों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया था. बिहार में आगजनी और पत्थर फेंके जाने तक की घटनाएं भी हुई थीं. पूरे बवाल को लेकर कुछ कोचिंग सेंटर संचालकों के ख‍िलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है. इनमें एक नाम खान कोचिंग के फैजल खान का भी है, जिन्‍हें 'खान सर' के नाम से भी जाना जाता है. 

संकटमोचन साबित हुए फैजल खान, सरकार की गुजारिश पर जारी किया वीडियो

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com