विज्ञापन
This Article is From Aug 26, 2017

आरजेडी सांसद मोहम्मद तस्लीमुद्दीन चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती

तस्लीमुद्दीन लोकसभा की एक समिति की बैठक के सिलसिले में चेन्नई गये गये थे. वह बिहार के अररिया से लोकसभा सदस्य हैं.

आरजेडी सांसद मोहम्मद तस्लीमुद्दीन चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: आरजेडी सांसद मोहम्मद तस्लीमुद्दीन को सांस लेने में अचानक दिक्कत होने पर चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. तस्लीमुद्दीन लोकसभा की एक समिति की बैठक के सिलसिले में चेन्नई गये गये थे. वह बिहार के अररिया से लोकसभा सदस्य हैं.

पढ़ें, सोनिया के बाद राहुल ने भी किया लालू की रैली से किनारा, आरजेडी ने कहा- दोनों बड़े नेता हैं

उनके बेटे सरफराज आलम ने कहा, ‘अचानक उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी.  उसके बाद उन्हें चेन्नई के एक निजी अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया.’ तस्लीमुद्दीन सात बार विधायक रह चुके हैं और पांचवीं बार सांसद बने हैं. वह केंद्रीय गृह राज्यमंत्री रह चुके हैं.

वीडियो : सुशील मोदी के काफिले पर पथराव
इनपुट ; भाषा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com