विज्ञापन

चुनावी हार के बाद RJD में मंथन, तेजस्वी यादव के सामने संगठन बचाने की बड़ी चुनौती

RJD के लिए यह समय आत्ममंथन का है. अगर तेजस्वी यादव इस मौके पर ठोस और सख्त फैसले लेते हैं, तो पार्टी आने वाले समय में खुद को दोबारा मजबूत स्थिति में ला सकती है. लेकिन अगर अंदरूनी असंतोष को नजरअंदाज किया गया, तो मुश्किलें और बढ़ सकती है.

चुनावी हार के बाद RJD में मंथन, तेजस्वी यादव के सामने संगठन बचाने की बड़ी चुनौती
तेजस्वी यादव के सामने खड़ी है बड़ी चुनौती
  • बिहार विधानसभा चुनाव में RJD को हार का सामना करना पड़ा, जिससे पार्टी के अंदर असंतोष और गुटबाजी बढ़ी है
  • तेजस्वी यादव विदेश यात्रा से लौटकर संगठन में कड़े कदम उठा सकते हैं.
  • हार के बाद टिकट वितरण में गलतियां और संगठनात्मक कमजोरियों को हार की मुख्य वजह माना जा रहा है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना:

बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) को करारी हार का सामना करना पड़ा है. इस हार ने पार्टी के भीतर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. हार के बाद सबसे ज्यादा चर्चा पार्टी के अंदरखाने चल रहे असंतोष और गुटबाजी को लेकर हो रही है. अब जब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव विदेश यात्रा से लौटेंगे, तो माना जा रहा है कि पार्टी में बड़े फैसलों का दौर शुरू हो सकता है.

राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि तेजस्वी यादव अब संगठन को मजबूत करने के लिए कड़े कदम उठा सकते हैं. खासकर उन नेताओं पर कार्रवाई संभव है, जिन पर चुनाव के दौरान निष्क्रिय रहने, पार्टी लाइन से हटकर काम करने या भीतरखाने विरोध करने के आरोप लग रहे हैं.

हार के बाद क्यों बढ़ा असंतोष?

चुनावी हार के बाद RJD के कई नेता खुलकर अपनी नाराजगी जता रहे हैं. कुछ नेताओं का मानना है कि टिकट वितरण में गलतियां हुईं, तो कुछ संगठनात्मक कमजोरियों को हार की वजह बता रहे हैं. वहीं, कई पुराने और सीनियर नेताओं पर यह आरोप लग रहा है कि उन्होंने चुनाव के दौरान पूरी ताकत नहीं झोंकी.पार्टी के अंदर यह भी चर्चा है कि कुछ नेताओं ने अपने निजी हितों को पार्टी से ऊपर रखा, जिसका सीधा नुकसान चुनावी नतीजों में देखने को मिला.

तेजस्वी यादव के सामने क्या हैं विकल्प?

तेजस्वी यादव के सामने सबसे बड़ी चुनौती है पार्टी में अनुशासन कायम करना और कार्यकर्ताओं का भरोसा फिर से जीतना. इसके लिए वे कई बड़े कदम उठा सकते हैं.

संगठनात्मक फेरबदल

तेजस्वी यादव प्रदेश और जिला स्तर पर संगठन में बदलाव कर सकते हैं. कमजोर और निष्क्रिय पदाधिकारियों को हटाकर नए और सक्रिय नेताओं को जिम्मेदारी दी जा सकती है.पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल नेताओं पर नोटिस या कार्रवाई संभव है. इससे यह संदेश जाएगा कि पार्टी में अनुशासन सर्वोपरि है.

टिकट वितरण की समीक्षा

आने वाले चुनावों को देखते हुए टिकट वितरण की नीति में बदलाव किया जा सकता है. जमीनी स्तर पर मजबूत और जनता से जुड़े नेताओं को आगे लाने की रणनीति अपनाई जा सकती है.

युवाओं को आगे बढ़ाने की कोशिश

तेजस्वी यादव खुद युवा नेता हैं और वे पार्टी में युवाओं की भागीदारी बढ़ाने पर जोर दे सकते हैं. इससे पार्टी को नई ऊर्जा मिलने की उम्मीद है.
क्या बड़े नेताओं पर गिरेगी गाज?सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या तेजस्वी यादव बड़े और सीनियर नेताओं के खिलाफ सख्त कदम उठाएंगे.राजनीतिक जानकारों का मानना है कि अगर पार्टी को दोबारा खड़ा करना है, तो नाम और कद देखकर फैसले नहीं लिए जा सकते.
अगर तेजस्वी यादव कुछ बड़े चेहरों पर कार्रवाई करते हैं, तो यह साफ संदेश होगा कि पार्टी अब पुराने ढर्रे पर नहीं चलेगी.

कार्यकर्ताओं को साधना भी बड़ी चुनौती

चुनावी हार से सबसे ज्यादा निराशा कार्यकर्ताओं में देखी जा रही है. ऐसे में तेजस्वी यादव जल्द ही जिलों का दौरा कर सकते हैं और कार्यकर्ताओं से सीधे संवाद स्थापित कर सकते हैं. इससे जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूती मिलने की संभावना है.

आगे की राह

RJD के लिए यह समय आत्ममंथन का है. अगर तेजस्वी यादव इस मौके पर ठोस और सख्त फैसले लेते हैं, तो पार्टी आने वाले समय में खुद को दोबारा मजबूत स्थिति में ला सकती है. लेकिन अगर अंदरूनी असंतोष को नजरअंदाज किया गया, तो मुश्किलें और बढ़ सकती है. कुल मिलाकर, चुनावी हार के बाद RJD एक बड़े बदलाव के दौर से गुजर रही है. अब सभी की नजर तेजस्वी यादव के अगले कदम पर टिकी है क्या वे सख्ती दिखाएंगे या सहमति और संतुलन के रास्ते पर चलेंगे. यही तय करेगा कि पार्टी का भविष्य किस दिशा में जाएगा.

यह भी पढ़ें: जीतन राम मांझी का वीडियो वायरल, मैंने 2700 वोट से हारते उम्मीदवार को DM से कहकर जितवाया, RJD ने आयोग से पूछा सवाल

यह भी पढ़ें: VIDEO: नीतीश ने मंच पर मुस्लिम महिला डॉक्टर का खींचा हिजाब, RJD ने साधा निशाना

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
टिकट वितरण में गलतियां, संगठनात्मक कमजोरियां और कुछ नेताओं की निष्क्रियता हार के मुख्य कारण हैं.
वे संगठनात्मक फेरबदल, सख्त अनुशासन और टिकट वितरण नीति में बदलाव कर सकते हैं.
नेताओं की गुटबाजी, निजी हितों की प्राथमिकता और चुनाव में पूरी ताकत न लगाना.
यदि पार्टी को मजबूत करना है तो बड़े नेताओं पर सख्त कदम उठाए जा सकते हैं.
युवाओं को बढ़ावा देना, कार्यकर्ताओं से संवाद और संगठन को मजबूत करना.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com