बिहार विधानसभा में नेता विपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लॉकडाउन के चलते देश के अन्य राज्यों में फंसे बिहारवासियों को राज्य वापिस लाए जाने के लिए आग्रह किया है. तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया, 'आदरणीय नीतीश जी, आप वरिष्ठ नेता हैं. जब उतराखंड में फंसे हज़ारों गुजरातियों को डीलक्स बस में विशेष इंतज़ाम करके अहमदाबाद ले जाया जा सकता है तो ग़रीब बिहारियों को 21 दिनों बाद भी साधारण ट्रेन से वापस क्यों नहीं लाया जा सकता ?कृपया केंद्र से बात कर ग़रीबों के लिए कोई रास्ता निकालिए.'
आदरणीय नीतीश जी, आप वरिष्ठ नेता है। जब उतराखंड में फँसे हज़ारों गुजरातियों को Deluxe Bus में विशेष इंतज़ाम करके अहमदाबाद ले जाया जा सकता है तो ग़रीब बिहारियों को 21 दिनों बाद भी साधारण ट्रेन से वापस क्यों नहीं लाया जा सकता?कृपया केंद्र से बात कर ग़रीबों के लिए कोई रास्ता निकालिए। pic.twitter.com/6kSPwA4sa7
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 15, 2020
तेजस्वी यादव ने ट्वीट के साथ एक वीडियो संदेश में कहा,' दिल्ली से यूपी और बिहार में लाखों मजदूर आए हैं, क्या उनमें एक भी कोरोना पॉजीटिव केस मिला ? आपसे आग्रह है कि सभी को अपने प्रदेश बुलाएं और उनको क्वारंटाइन करिए लेकिन बुलाएं. आदरणीय नीतीश जी आप देश के वरिष्ठतम नेता हैं, हर जगह आपके गठबंधन की सरकारें हैं जब उत्तराखंड में फंसे हजारों गुजरातियों को डीलक्स बस में विशेष इंतजाम कर के अहमदाबाद ले जाया जा सकता है तो क्या गरीब बिहारियों को 21 दिनों बाद भी साधारण ट्रेन में नहीं ला सकते ? यह वाजिब सवाल है.'
इससे पहले राष्ट्रीय जनता दल नेता तेजस्वी यादव ने महानगरों में फंसे प्रवासी श्रमिकों को उनके घर तक भेजने के लिए रेल/बसों का इंतजाम करने की मांग सरकार से की है. आरजेडी नेता तेजस्वी ने एक ट्वीट करके यह मांग की. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'गरीब प्रवासी मज़दूर भी अमीर और संपन्न की तरह सम्मान के पात्र हैं. अगर आप एक वर्ग को एयरलिफ्ट कर सकते हैं तो क्या आप इन गरीब श्रमिकों के लिए रेल/बस परिवहन की व्यवस्था नहीं कर सकते? यह सुनिश्चित करना सरकार की नैतिक जिम्मेदारी है कि वे गरिमा के साथ और सुरक्षित घर पहुंच सकें.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं