विज्ञापन
This Article is From Mar 03, 2021

'एमरजेंसी' वाले राहुल गांधी के बयान पर बोले RJD नेता शिवानंद तिवारी - सहमत, लेकिन आज हालात ज्यादा...

आपातकाल पर पूछे गए सवाल के जवाब में राहुल गांधी ने कहा था, “मुझे लगता है कि वह एक गलती थी.

'एमरजेंसी' वाले राहुल गांधी के बयान पर बोले RJD नेता शिवानंद तिवारी - सहमत, लेकिन आज हालात ज्यादा...
आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी.
नई दिल्ली:

कांग्रेस नेता और पूर्व पार्टी प्रमुख राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि देश में लगाई गई 'एमरजेंसी' एक भूल थी. उन्होंने यह बात अमेरिका के कॉर्नेल विश्वविद्यालय (Cornell University) में प्रोफेसर और भारत के पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार कौशिक बसु  के साथ ऑनलाइन चर्चा में कही. आपातकाल (Emergency)  पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि वह एक गलती थी. बिलकुल, वह एक गलती थी. और मेरी दादी (इंदिरा गांधी) ने भी ऐसा कहा था.”

इस पर आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी का बयान भी सामने आया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'आपात काल पर राहुल गांधी के बयान का स्वागत करता हूं. आज हालात आपातकाल से ज्यादा खराब हैं. राहुल जी के इस कथन से मैं इत्तफ़ाक़ रखता हूं. लोकतंत्र के लिए आवश्यक सभी संवैधानिक संस्थाओं की स्वायत्तता लगभग समाप्त कर दी गई हैं. सरकारी नीतियों का विरोध जोखिम का काम हो गया है.'

इमरजेंसी एक भूल थी, ये मेरी दादी ने भी माना था : राहुल गांधी

साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि आपातकाल में जो भी हुआ वह 'गलत' था और उसमें और आज की परिस्थिति में मूलभूत अंतर है. राहुल गांधी ने कहा कि एमरजेंसी के दौरान जब संवैधानिक अधिकार और नागरिक स्वतंत्रता पर अंकुश लगा दिया गया था और मीडिया पर भी कड़े प्रतिबंध लगाए गए थे और बहुत सारे विपक्षी नेताओं को जेल में डाल दिया गया था, वह बुनियादी तौर पर आज की परिस्थितियों से अलग था. लेकिन कांग्रेस ने कभी भारत के संस्थागत ढांचे पर नियंत्रण का प्रयास नहीं किया और स्पष्ट तौर पर कहें तो कांग्रेस के पास ऐसी क्षमता ही नहीं है. कांग्रेस की यह शैली ही नहीं है कि वह उसे ऐसा करने की इजाजत दे.

अब हिन्दुस्तान को कतई परवाह नहीं - कहां पहुंच रही है राहुल गांधी बनाम जी-23 की लड़ाई

Video : इमरजेंसी एक भूल थी, ये मेरी दादी ने भी माना था : राहुल गांधी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
बिहार: नीतीश कुमार का 70वां जन्मदिन आज, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तेजस्वी यादव ने दी बधाई
'एमरजेंसी' वाले राहुल गांधी के बयान पर बोले RJD नेता शिवानंद तिवारी - सहमत, लेकिन आज हालात ज्यादा...
''नाजी सरकार'':  अनुराग कश्‍यप और तापसी पन्‍नू के यहां छापेमारी पर तेजस्‍वी यादव ने केंद्र पर साधा निशाना..
Next Article
''नाजी सरकार'': अनुराग कश्‍यप और तापसी पन्‍नू के यहां छापेमारी पर तेजस्‍वी यादव ने केंद्र पर साधा निशाना..
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com