 
                                            लोकसभा चुनाव के बीच बयानबाजी का दौर जारी है. इन दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अपने रडार वाले बयान को लेकर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बने हुए है. पीएम मोदी ने एक इंटरव्यू में बालाकोट एयर स्ट्राइक पर बात करते हुए कहा था कि बादल रडार से बचा सकते हैं. इस बयान को लेकर ट्रोलर्स की फौज से लेकर विपक्षी दलों ने भी उन पर जमकर निशाना साधा है. इसी क्रम में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) भी पीछे नहीं रहे. उनके अधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर पीएम मोदी पर तंज कसा गया है. ट्वीट में लिखा है, 'ऐ हट बुड़बक, तेरा ध्यान किधर है, रडार इधर है.' लालू के इस ट्वीट पर लोगों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है.
ऐ हट बुड़बक,
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) May 12, 2019
तेरा ध्यान किधर है, रडार इधर है।
यह भी पढ़ें: लालू प्रसाद यादव के 'हनुमान' कहलाते थे रामकृपाल, छात्र राजनीति से अब तक का सफर
बता दें पीएम मोदी न्यूज नेशन को दिए इंटरव्यू में बालाकोट एयर स्ट्राइक पर बात कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने सुझाव दिया था कि बादल और बारिश होने की वजह से भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के विमान पाकिस्तानी रडार में आने से बच सकते हैं. पीएम मोदी ने कहा, 'एयर स्ट्राइक वाले दिन हमारे सामने समस्या थी कि उस समय मौसम खराब हो गया. यह बात मैं पहली बार बोल रहा हूं. अचानक एक सुझाव मिला कि डेट बदल दें क्या? मैंने कहा कि इस मौसम में हम रडार से बच सकते हैं. मैंने कहा कि आसामान में बादल हैं और बारिश हो रही है. यह हमारे लिए फायदेमंद हो सकता है.'
यह भी पढ़ें: 'बादल हमें रडार से बचा सकते हैं' एयर स्ट्राइक पर PM मोदी के बयान पर विपक्ष हमलावर, BJP ने ट्वीट किया डिलीट
इससे पहले 10 मई को किए गए एक ट्वीट में लालू यादव ने बिना पीएम मोदी का नाम लिए उन पर टिप्पणी की थी. उन्होंने लिखा था...'बकबका गया है. जनता को बुड़बक समझता है. 5 वर्ष पहले जो घोषणाएँ की, एको भी पूरा नहीं किया.अगले 5 बरस की कोई नई बात नहीं. ख़ाली नफ़रत, नौटंकी, जुमलाबाजी, बकबक, झकझक, बकवाद, विलाप और 40 साल पहले के गड़े मुर्दे सूँघ भ्रम खोदने में लगा है। पूरा बकबकाईल बा..काम का कौनो बात नईखे'
बकबका गया है। जनता को बुड़बक समझता है। 5 वर्ष पहले जो घोषणाएँ की, एको भी पूरा नहीं किया। अगले 5 बरस की कोई नई बात नहीं।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) May 10, 2019
ख़ाली नफ़रत, नौटंकी, जुमलाबाजी, बकबक, झकझक, बकवाद, विलाप और 40 साल पहले के गड़े मुर्दे सूँघ भ्रम खोदने में लगा है।
पूरा बकबकाईल बा..काम का कौनो बात नईखे
वहीं पीएम मोदी के इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स की फौज के अलावा बॉलीवुड के एक्टर और प्रोड्यूसर कमाल खान (Kamaal R Khan) ने भी निशाना साधा है. कमाल खान (Kamaal R Khan) ने लिखा: "पीएम मोदी (PM Narendra Modi) को धन्यवाद, उनकी बदौलत आज मुझे पता चला कि पाकिस्तान ने रडार के स्थान पर टाटा स्काई की छतरी लगाई है. इसलिए पाकिस्तान की सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक के समय भारतीय फाइटर जेट को बादलों में नहीं देख सकी." कमाल खान के इस ट्वीट को भी लोग खूब रिट्वीट कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
